21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:35 pm
21.1 C
Ranchi
HomeBiharBankaकृषि यांत्रिकीकरण में 1 करोड़ 15 लाख रुपये का परमिट निर्गत

कृषि यांत्रिकीकरण में 1 करोड़ 15 लाख रुपये का परमिट निर्गत

- Advertisment -

बांका. डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर कृषि यंत्रीकरण योजना 2024 के लिए कृषि भवन बांका में प्रथम लॉटरी का आयोजन किया गया. विदित हो कि वर्ष 2024-2025 में कृषि यांत्रिकीकरण योजना मार्च 2023 में ही स्वीकृत हो गया था. विभागीय निर्देश के आलोक में 21 जून को कृषि यांत्रिकीकरण का प्रथम लॉटरी का आयोजन ऑनलाइन के माध्यम से करना प्रस्तावित था. ऑनलाइन लॉटरी में कुल राज्य योजना अंतर्गत सामान्य वर्ग का 275, अनुसूचित जाति 39, पिछड़ा वर्ग का कुल 38 परमिट निर्गत किया गया. सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन पे सामान्य वर्ग के लिए 145, अनुसूचित जाति हेतु 112, अनुसूचित जनजाति के लिए कुल एक परमिट निर्गत किया गया. जिसकी अनुदान की राशि 1 करोड़ 15 लाख 68 हजार 950 रुपये का परमिट निर्गत किया गया. वर्ष 2024-2025 में कृषि यांत्रिकीकरण योजना में वेटिंग लिस्ट परमिट का प्रावधान किया गया है. अगर 21 दिनों के अंदर कोई कृषक कृषि यंत्र नहीं क्रय करता है तो उक्त दोनों के उपरांत वेटिंग लिस्ट से कृषक अनुदानित दर पर कृषि यंत्र क्रय कर सकते हैं. लॉटरी के आयोजन में अपर समाहर्ता विभागीय जांच मनोज कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं अन्य कृषि समन्वयक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

बांका. डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर कृषि यंत्रीकरण योजना 2024 के लिए कृषि भवन बांका में प्रथम लॉटरी का आयोजन किया गया. विदित हो कि वर्ष 2024-2025 में कृषि यांत्रिकीकरण योजना मार्च 2023 में ही स्वीकृत हो गया था. विभागीय निर्देश के आलोक में 21 जून को कृषि यांत्रिकीकरण का प्रथम लॉटरी का आयोजन ऑनलाइन के माध्यम से करना प्रस्तावित था. ऑनलाइन लॉटरी में कुल राज्य योजना अंतर्गत सामान्य वर्ग का 275, अनुसूचित जाति 39, पिछड़ा वर्ग का कुल 38 परमिट निर्गत किया गया. सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन पे सामान्य वर्ग के लिए 145, अनुसूचित जाति हेतु 112, अनुसूचित जनजाति के लिए कुल एक परमिट निर्गत किया गया. जिसकी अनुदान की राशि 1 करोड़ 15 लाख 68 हजार 950 रुपये का परमिट निर्गत किया गया. वर्ष 2024-2025 में कृषि यांत्रिकीकरण योजना में वेटिंग लिस्ट परमिट का प्रावधान किया गया है. अगर 21 दिनों के अंदर कोई कृषक कृषि यंत्र नहीं क्रय करता है तो उक्त दोनों के उपरांत वेटिंग लिस्ट से कृषक अनुदानित दर पर कृषि यंत्र क्रय कर सकते हैं. लॉटरी के आयोजन में अपर समाहर्ता विभागीय जांच मनोज कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं अन्य कृषि समन्वयक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें