13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 03:20 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

शिरडी और ज्योतिर्लिंग धाम की यात्रा करायेगी भारत गौरव ट्रेन

Advertisement

9 जुलाई को बेतिया से खुलेगी, सहरसा से यात्री बुकिंग के लिए 8595937732 जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

Audio Book

ऑडियो सुनें

9 जुलाई को बेतिया से खुलेगी, सहरसा से यात्री बुकिंग के लिए 8595937732 जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर सहरसा से समस्तीपुर या दरभंगा तक आने का खर्च वहन करेगी आईआरसीटीसी सहरसा.भारतीय रेलवे की शाखा आईआरसीटीसी पटना से देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है. भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 प्रतिशत रियायत भी प्रदान कर रही है. यह पर्यटक ट्रेन आगामी 9 जुलाई को बेतिया से खुलेगी. जो बेतिया, सुगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर ,मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जंक्शन, पटलिपुत्रा, आरा, बक्सर और पंडित दीनदायल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों के ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी और तीर्थ स्थलों जैसे उज्जैन में श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका में श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग व श्री द्वारिकाधीश मंदिर, सोमनाथ, शिरडी और नासिक में श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के अलावा शनि शिंगनापुर मंदिर का दर्शन कराते हुए 19 जुलाई को वापस लौटेगी. यात्रा शुल्क और समावेश भारतीय रेल द्वारा संचालित भारत गौरव ट्रेन मे पहली बार दो श्रेणी रखी गयी है. पहली में स्लीपर क्लास से यात्रा होगी. इसका शुल्क 20,899 रुपये प्रति व्यक्ति होगा. जबकि दूसरे में 03 एसी क्लास से यात्रा होगी. इसका शुल्क 35,795 रूपये प्रति व्यक्ति होगा. इसके अलावा श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्री विश्राम, शाकाहारी भोजन में सुबह, दोपहर और रात का भोजन, सुबह शाम चाय, साथ ही प्रत्येक दिन दो बोतल पानी, घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था होगी. कोच में सुरक्षा का विशेष इंतजाम कोच में सुरक्षागार्ड, सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे. ताकि सफर के दौरान तीर्थ यात्रियों को कोई परेशानी ना हो. इसके अलावा मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. मेडिकल टीम में कई चिकित्सक भी होंगे. सहरसा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी टिकट बुकिंग के लिए तीर्थ यात्री दूरभाष संख्या 8595937731, 8595937732 से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावा सहरसा से यात्री बुकिंग के लिए 8595937732 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. यह यात्रा 10 रात व 11 दिन की होगी. सहरसा से समस्तीपुर या दरभंगा जाकर भारत गौरव ट्रेन पकड़ने वाले तीर्थ यात्रियों को आईआरसीटीसी ने विशेष सुविधा प्रदान की है. इसके तहत दरभंगा या समस्तीपुर जाकर ट्रेन पकड़ने वाले तीर्थ यात्रियों को सहरसा से बस या ट्रेन से यात्रा पर जो भी राशि खर्च होगी. उसका वहन आईआरसीटीसी करेगी. ……………………………………………………………………………….. लोगों की जानकारी के लिए बड़े नाप का अमृत भारत स्टेशन का लगेगा मैप 15 अगस्त से पहले निर्माण कार्य पूरा करने में लगा कंस्ट्रक्शन विभाग जंक्शन पर मिलेगी यात्रियों को एयरपोर्ट की तरह मूलभूत सुविधाएं सेंसर से लैस होगा मॉडर्न टॉयलेट प्रभात खबर खास नीरज कुमार वर्मा, सहरसा अमृत भारत स्टेशन की झलक सहरसा जंक्शन पर अब से ही दिखने लगी है. नये भवन के साथ यात्रियों को नई मॉडर्न सुविधा भी प्लेटफार्म पर मिलेगी. जंक्शन पर मिलने वाले यात्रियों को सुविधा बिल्कुल एयरपोर्ट की तरह होगी. प्लेटफार्म नंबर दो पर स्थित सभी कार्यालय को प्लेटफार्म नंबर एक पर नये भवन में शिफ्ट किया जायेगा. वहीं प्लेटफार्म नंबर एक के पास सर्कुलेटिंग एरिया से जुड़े ट्रिपल स्टोरेज बिल्डिंग तैयार की जा रही है. वर्तमान में ओम कंस्ट्रक्शन द्वारा अमृत भारत योजना स्टेशन का जो निर्माण कार्य चल रहा है, उसमें यात्रियों को क्या सुविधा मिलेगी और कंस्ट्रक्शन विभाग के प्लानिंग के तहत कहां-कहां यात्री सुविधाओं का निर्माण कार्य कराया जायेगा, उसके लिए बड़े नाप का अमृत भारत योजना का मैप सर्कुलेटिंग एरिया में लगाया जायेगा. ताकि आने वाले यात्री और रेल अधिकारियों को अमृत भारत योजना वर्क की मैप के माध्यम से पूरी जानकारी मिल सके. इसे लेकर सोमवार को एसीएम आरके सिन्हा सहित अन्य रेल अधिकारियों ने नये भवन का निरीक्षण किया. साथ ही कंस्ट्रक्शन विभाग को सर्कुलेटिंग एरिया में मैप लगाने का भी निर्देश दिया. हालांकि रेल विभाग द्वारा 15 अगस्त से पहले निर्माण कार्य पूरा करने की अंतिम डेड लाइन जारी की गयी है. वहीं कंस्ट्रक्शन विभाग के अधिकारियों का भी कहना है कि जुलाई अंत तक वर्क पूरा कर रेलवे को सौंप दिया जायेगा. ओम कंस्ट्रक्शन के राजेश कुमार ने बताया कि उड़ीसा के खुर्जा रोड स्टेशन के मॉडल पर सहरसा जंक्शन का स्वरूप दिखेगा. गति शक्ति द्वारा लगातार निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग की जा रही है. नया भवन प्लेटफार्म नंबर एक से सीधा कनेक्ट होगा. यहां बता दें कि अमृत भारत योजना के अंतर्गत सहरसा जंक्शन सहित देश भर के कई रेलवे स्टेशन का आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास करने की योजना है. फिलहाल सहरसा जंक्शन पर युद्ध स्तर पर निर्माण कर चल रहा है. भवन के बाद नये एफओबी का होगा काम ट्रिपल स्टोरेज बिल्डिंग का काम पूरा होना है. भवन का काम पूरा होते ही नये एफओबी पर काम शुरू होगा. इन पुनर्विरकास स्टेशनों पर स्टेशनों पर नई आधुनिक यात्री सुविधा के साथ-साथ मौजूद सुविधाओं का उज्जवल किया जायेगा. आवश्यकता अनुसार बदलाव किया जायेगा. अमृत भारत योजना के तहत उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं में आवश्यक संरचनाओं को हटाकर रचनाकार रेलवे स्टेशन तक सुगम पहुंच, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, बेहतर कौन कोर्स एरिया, उन्नत पार्किंग, दिव्यांगजनों को अनुकूल बुनियादी ढांचा एवं हरित ऊर्जा से से पर्यावरण अनुकूल भवन आदि शामिल है. सभी जगह मैप लगाने का निर्देश सहरसा के अलावा सिमरी बख्तियारपुर, बनमनखी, मधेपुरा, सुपौल, सलोना सहित डिवीजन का कई अन्य स्टेशनों पर अमृत भारत योजना का निर्माण कार्य चल रहा है. हेड क्वार्टर के उच्च अधिकारियों द्वारा सभी कंस्ट्रक्शन विभाग को सपोर्टिंग एरिया में मैप लगाने का निर्देश जारी किया गया है. दो एक्सीलेटर की मिलेगी सुविधा अमृत भारत योजना के तहत जंक्शन के सभी प्लेटफार्म पर यात्रियों को एक्सीलेटर की सुविधा मिलेगी. खासकर प्लेटफार्म नंबर एक के पास जो दूसरा नया फुट ओवरब्रिज है, इससे अटैचही एक्सीलेटर लगाने की योजना है. आगामी जुलाई महीने से एक्सीलेटर लगाने का भी काम शुरू हो जायेगा. एक साथ यात्रियों को सीढी और एक्सीलेटर की सुविधा मिलेगी. सर्कुलेटिंग एरिया में बनेगा ग्रीन जोन पार्क सर्कुलेटिंग एरिया के बीच के हिस्से में यात्रियों के लिए ग्रीन जोन पार्क का निर्माण होगा. जिसमें सैकड़ो और आकर्षक किस्म के पेड़ पौधे लगाये जायेंगे. ग्रीन जोन पार्क में ही फ्लैग स्पेस बनाया जायेगा. जहां तिरंगा लहरायेगा. सेंसर से लैस होगा मॉडर्न टॉयलेट सहरसा जंक्शन पर यात्रियों को एयरपोर्ट की तरह मूलभूत सुविधा मिलेगी. सेंसर से लैस मॉडर्न टॉयलेट होगा. वहीं जो बेसिन लगायी जायेगी, वह भी सेंसर से लैस होगी. ऐसी व्यवस्था होगी, जहां पानी की बर्बादी भी कम होगी. इसके लिए कई कंपनियां कंस्ट्रक्शन विभाग और अधिकारियों से संपर्क कर रही है. नये एफओबी में मिलेगी रैंप और एक्सीलेटर की सुविधा नये भवन के निर्माण के बाद तीसरी एफओबी का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जायेगा. नये एफओबी में हर प्लेटफार्म पर यात्रियों को रैंप की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा सर्कुलेटिंग एरिया से नया एफओबी सीधा कनेक्ट होगा. यात्रियों को नये एफओबी में दोनों ओर से एक्सीलेटर की सुविधा मिलेगी. फोटो – सहरसा 05 – अमृत भारत स्टेशन का निरीक्षण करते रेल अधिकारी ………………………………………………………………………………… जनसेवा एक्सप्रेस में यात्रियों की सीट पर साइड वेंडरों का कब्जा बिना अप्रूव्ड 13 कार्टून पानी जब्त यात्रियों की शिकायत पर डीसीआई ने किया निरीक्षण चलाया गया जांच अभियान, महिला कोच से नौ पुरूष गिरफ्तार प्रतिनिधि, सहरसा कोसी से पंजाब जाने के लिए अभी जनसेवा और जनसाधारण जैसी ट्रेनों में यात्रा के लिए मजदूर यात्रियों की काफी मारामारी चल रही है. स्पेशल ट्रेन चलाये जाने के बावजूद यात्रियों की भीड़ अभी बची हुई है. एक तरफ ट्रेनों में जहां बैठने की होड़ मची है. वहीं जनसेवा और जनसाधारण जैसी ट्रेनों में यात्रियों की बैठने वाली सीटों पर ट्रेनों के साइड वेंडर का कब्जा हो जाता है. यह साइड वेंडर हजारों की संख्या में पानी की बोतल से लेकर खान पान की चीज यात्री सीट पर रख देते हैं. जिससे यात्रियों को बैठने तक की जगह नहीं मिलती. इतना ही नहीं साइड वेंडर ट्रेन की एक कोच में आधा कोच पर अपना कब्जा जमा लेते हैं. ऐसे में जनसेवा जैसी भीड़ चल रही ट्रेनों में आधा कोच में यात्रियों को बैठने तक की जगह नहीं मिलती. 13 कार्टून पानी जब्त मंगलवार को पूर्णिया कोर्ट से सहरसा होकर अमृतसर जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर सहरसा जंक्शन पहुंची थी. इस ट्रेन के एक कोच में साइड वेंडर वालों ने यात्रियों की बैठने वाली सीट पर खानपान की चीज और पानी का बोतल रखकर आधे कोच पर अपना कब्जा जमा लिया था. बैठने की सीट नहीं मिलने पर कुछ यात्रियों ने इसकी शिकायत सहरसा रेल प्रशासन से की. इसके बाद समस्तीपुर डीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने यात्रियों की शिकायत पर जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन की जांच की. इस दौरान यात्रियों की बैठने वाली सीट पर से सभी सामान को नीचे उतरा गया. वहीं ट्रेनों में रेल नीर बेचना अप्रूवल है, जबकि जनसेवा एक्सप्रेस में साइड वेंडर वालों ने बिना अप्रूव्ड ब्रांड डॉभ एक्वा को ट्रेनों में बेचने के लिए चढ़ाया गया था. जबकि यह ब्रांड सिर्फ स्टेशन पर ही बेचने की अनुमति दी गयी है. रेल अधिकारियों द्वारा जांच के दौरान 13 कार्टून पानी को जब्त कर लिया गया. आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट हेड क्वार्टर भेज दी गयी. यहां बता दें कि जनसेवा और जनसाधारण जैसी ट्रेनों में खानपान और पानी बेचने के लिए साइड वेंडिंग की सुविधा दी गयी है. महिला कोच से 9 पुरुष यात्री गिरफ्तार सहरसा जंक्शन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर वंदना कुमारी के नेतृत्व में महिला कोच, दिव्यांग कोच और एसएलआर कोच में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. इसके तहत समस्तीपुर सहरसा 05550 पैसेंजर ट्रेन में जांच के दौरान महिला कोच में सफर करते नौ पुरुष यात्री को गिरफ्तार किया गया. बाद में जिसे जमानत दे दी गयी. यहां बता दें कि रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पूर्व मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों पर आरपीएफ द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चेकिंग अभियान में चेकिंग स्टाफ की टीम भी मौजूद थी. सहरसा से समस्तीपुर तक वैशाली में विशेष चेकिंग अभियान मंगलवार को सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान सहरसा से समस्तीपुर के बीच चलाया गया. सहरसा एसीएम आरके सिन्हा के नेतृत्व में चेकिंग विभाग की टीम सहरसा से समस्तीपुर तक वैशाली एक्सप्रेस मैं जांच करती गयी. वहीं समस्तीपुर से सहरसा तक वैशाली एक्सप्रेस के प्रत्येक कोच की जांच करते हुए अधिकारी और चेकिंग विभाग की टीम सहरसा जंक्शन पहुंची. फोटो – सहरसा 06 – सहरसा में वैशाली एक्सप्रेस के एसी कोच की जांच करते रेल अधिकारी

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें