OTT Releases This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप कभी भी और कहीं भी इंटरेस्टिंग शोज को घर बैठे देख सकते है. इस वीकेंड भी कई नई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हुई है, जिन्हें आप नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जी5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंजॉय कर सकते हैं.
![Ott Releases This Week: इस वीकेंड एंजॉय करें ये धांसू नई रिलीज वेब सीरीज और फिल्में, एंटरटेनमेंट की नहीं होगी कमी 1 Gaanth](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/gaanth-1024x683.jpg)
गांठ चैप्टर 1 जमना पार (Gaanth Chapter 1 Jamnaa Paar)
गांठ चैप्टर 1 जमना पार जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है. मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर इस वेब सीरीज की कहानी एक इन्स्पेक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका नाम गदर सिंह है, जो सनी के मौत का कारण बनता है. इस सीरीज में 8 एपिसोड है.
![Ott Releases This Week: इस वीकेंड एंजॉय करें ये धांसू नई रिलीज वेब सीरीज और फिल्में, एंटरटेनमेंट की नहीं होगी कमी 2 Bridgerton Season](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/Bridgerton-season-1024x683.jpg)
ब्रिजर्टन सीजन 3 भाग 2 (Bridgerton season 3 Part 2)
हिट नेटफ्लिक्स ड्रामा के इस पार्ट में कॉलिन और पेनेलोप के लव स्टोरी को दिखाया गया है. इस सीजन में निकोला कॉउघलन, ल्यूक न्यूटन जैसे मशहूर किरदार शामिल है.
![Ott Releases This Week: इस वीकेंड एंजॉय करें ये धांसू नई रिलीज वेब सीरीज और फिल्में, एंटरटेनमेंट की नहीं होगी कमी 3 Luv Ki Arrange Marriage](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/luv-ki-arrange-marriage-1024x683.jpg)
लव की अरेंज मैरिज (Luv ki Arrange Marriage)
लव की अरेंज मैरिज एक रोमांटिक कामेडी शो है, जो जी5 पर स्ट्रीम हो रही है. कहानी की बात करें तो इसमें लव और इशिका की लवस्टोरी को दिखाया गया है, जो एक दूसरे संग शादी करना चाहते हैं, लेकिन कहानी एक अलग ही ट्विस्ट पर आपको ले जाएगी. वीकेंड पर जरूर एंजॉय करें.
![Ott Releases This Week: इस वीकेंड एंजॉय करें ये धांसू नई रिलीज वेब सीरीज और फिल्में, एंटरटेनमेंट की नहीं होगी कमी 4 Four Boys](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/four-boys-1024x683.jpg)
द बॉयज सीजन 4 (The Boys Season 4)
कार्ल अर्बन, जैक कुआइड और एंटनी स्टारर सीरीज, अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. नए कलाकारों में वैलोरी करी और सुसान हेवर्ड दो नए सुपरहीरो, फायरक्रैकर और सिस्टर सेज के रूप में हैं.
![Ott Releases This Week: इस वीकेंड एंजॉय करें ये धांसू नई रिलीज वेब सीरीज और फिल्में, एंटरटेनमेंट की नहीं होगी कमी 5 Ott Releases This Week 1 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/ott-releases-this-week-1-1-1024x683.jpg)
दो और दो प्यार (Do Aur Do Pyaar)
शीर्षा गुहा ठाकुरता की यह शो दो कपल्स की है, जो बारह साल के लव मैरिज के बाद एक दूसरे से बोर हो कर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कर बैठते है. विद्या बालन, प्रतीक गांधी की फिल्म दो और दो प्यार आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
![Ott Releases This Week: इस वीकेंड एंजॉय करें ये धांसू नई रिलीज वेब सीरीज और फिल्में, एंटरटेनमेंट की नहीं होगी कमी 6 Sisterhood](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/sisterhood-1024x683.jpg)
सिस्टरहुड
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू की भूमिका निभाने वाली निधि भानुशाली की सीरीज सिस्टरहुड अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम हो रही है. कहानी की बात करें तो इसमें चार बेस्ट फ्रेंड्स होते हैं, जिन्हें कई चुनौतियों से गुजरना पड़ता है.