19.1 C
Ranchi
Monday, February 3, 2025 | 09:32 pm
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

फिर मिले पांच फर्जी शिक्षक, बहाली प्रक्रिया पर उठे सवाल

Advertisement

लगातार मिल रहे आयोग्य व फर्जी शिक्षक, दर्जनों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र हुआ है रद्द

Audio Book

ऑडियो सुनें

औरंगाबाद शहर. बीपीएससी द्वारा शिक्षक बहाली में लगातार फर्जीवाड़ा उजागर हो रहा है. वहीं जिले में भी फर्जी शिक्षकों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है. शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही जांच में फिर जिले में पांच फर्जी शिक्षक पकड़ में आये हैं. वैसे यह कोई पहला मामला नहीं है. बीपीएससी द्वारा दो चरणों (टीआरइ 1.0 और टीआरइ 2.0) में हुई नियुक्ति में इसके पूर्व दर्जनों अयोग्य व फर्जी शिक्षक पकड़ में आये हैं. अब तक लगभग 30 फर्जी शिक्षकों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र रद्द किया गया है तथा दर्जनों अयोग्य शिक्षक-शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण किया गया है. शो-कॉज पूछे गये अयोग्य शिक्षकों की नौकरी जाना भी तय माना जा रहा है. जांच की इस कड़ी में अयोग्य मिले पांच शिक्षक-शिक्षिकाओं को नोटिस थमाते हुए जवाब तलब किया गया है. निर्धारित समयसीमा के अंदर इन्हें जवाब देने को कहा गया है. ये सभी टीआरइ 1.0 में बहाल हुए हैं. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दयाशंकर द्वारा इससे संबंधित निर्देश जारी किया गया है. बिहार लोक सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या 26/2023 के आलोक में इनकी नियुक्ति हुई है. जब शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच की गयी तो योग्यता विद्यालय अध्यापक के लिए समुचित नहीं पाया गया. ज्ञात हो कि जिस तरह से टीआरइ 1.0 और टीआरइ 2.0 की बहाली में लगातार फर्जीवाड़ा उजागर हो रहा है, वैसी स्थिति में अब दोनों चरणों की नियुक्ति को रद्द करने की मांग पूर जोर तरीके से उठ रही है. राज्यस्तर पर अभ्यर्थियों द्वारा इसके लिए आवाज उठायी जा रही है और मामले को न्यायालय में भी ले जाया गया है. विभाग को दिग्भ्रमित करने का आरोप अयोग्य पाये गये पांच शिक्षकों पर विभाग को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाया गया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना जारी पत्र में कहा गया है कि विज्ञापित पद के लिए आवश्यक अहर्ता नहीं रखने के बावजूद आवेदन किया गया तथा आवेदन में असत्य सूचना देते हुए दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया गया. अयोग्य मिले शिक्षकों में रफीगंज प्रखंड के प्राइमरी स्कूल फेसरा की शिक्षिका रिचा यादव, कुटुंबा के प्राइमरी स्कूल सड़सा सड़सी की रीना यादव, हसपुरा के दरबारी बिगहा डिंडिर एनपीएस के शिक्षक आलोक कुमार शुक्ला, सदर प्रखंड औरंगाबाद के एनपीएस रविकर बिगहा के कुमार गौरव तथा बारुण के अपग्रेड हाई स्कूल टहल अंबा में कार्यरत शिक्षिका अंजना कुमारी शामिल है. रीता यादव की बीएड डिग्री प्राथमिक कक्षा के लिए मान्य नहीं है. वहीं रीना यादव को सीटेट में 84 अंक प्राप्त है और दूसरे राज्य के निवासी हैं. आलोक कुमार शुक्ला और कुमार गौरव का प्रशिक्षण निर्धारित तिथि तक पूर्ण नहीं है. वहीं, अंजना कुमारी को भी सीटेट में 82 अंक प्राप्त है तथा दूसरे राज्य के निवासी हैं. 38 शिक्षकों को दूसरा स्पष्टीकरण, नौकरी जाना तय शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच में अयोग्य पाये गये 38 शिक्षकों से दूसरा स्पष्टीकरण किया गया है. ये सभी दूसरे राज्य के रहने वाले हैं. शिक्षक पात्रता परीक्षा में इन्हें 60 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त है. लेकिन, आवेदन में गलत जानकारी देकर बहाल हो गये हैं. जांच में पकड़े जाने पर पहले इनसे पहला स्पष्टीकरण किया गया था. जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर अब दूसरा स्पष्टीकरण किया गया है और पूछा गया है कि क्यों न इन सभी का अभ्यर्थित्व स्थगित करते हुए औपबंधिक नियुक्ति पत्र रद्द किया जाये. फिलहाल इन सभी के जवाब का इंतजार कर रहा है. वैसे माना जा रहा है कि ये सभी सेवा मुक्त होंगे. दूसरा शो-कॉज पूछे गये शिक्षकों में रफीगंज के खरांटी प्राइमरी स्कूल की प्रतिमा, बेढ़ना बिगहा स्कूल की प्रियंका यादव, बाली बिगहा स्कूल की कुमारी सोनम शुक्ला, भदुकी कला स्कूल की कुमारी नीलम, पचार हिंदी मिडिल स्कूल की कुमारी किरण सिंह, सदर प्रखंड के दिलमोहम्मदगंज स्कूल की रितू यादव, राजा बिगहा स्कूल की कुमारी प्रीति, मिडिल स्कूल आनंदपुरा की अनन्या सिंह, उर्दू उच्च माध्यमिक विद्यालय हेतमपुर की रंजना यादव, बड़की बेला स्कूल की वर्षा सोनी, जमालपुर स्कूल की कंचन शर्मा, कुटुंबा प्रखड के अपग्रेड हाई स्कूल की रिशिका, संडा विद्यालय की रंजू यादव, मिडिल स्कूल मटपा की गरिमा सिंह, मिडिल स्कूल डिहरी की कुमारी सुनीता, नवीनगर प्रखंड मिडिल स्कूल कंचनबारा की पूजा कुमारी, सिमरा दुसाध विद्यालय की पूजा, मुंगिया स्कूल के प्रदीप कुमार मौर्या, साया परसा स्कूल के हरदेश, परसा जैन स्कूल की कुमारी अंजलि जायसवाल, बारुण खजुरी विद्यालय की कुसूम सरोज, इंग्लिश स्कूल की अनिता तिवारी, देव प्रखंड के हृदयाचक स्कूल की कुमारी माया, प्राइमरी स्कूल भलुआरा की कुमारी प्रियंका, हाइ स्कूल बिजौली की ममता, कुमारी वंदना, हसपुरा के मिडिल स्कूल हिंदी जाखौरा की सोनी श्री भारती, मिडिल स्कूल मौआरी की श्वेती यादव, ओबरा प्रखंड के मिडिल स्कूल नारायणपुर वन की अमृता यादव व अनुपमा चौहान, मिडिल स्कूल चातर की शबनम खातुन, मदनपुर के प्राइमरी स्कूल सिंदुआरा की शांति देवी, प्राइमरी स्कूल काजीचक की सोनी देवी, दाउदनगर मिडिल स्कूल अकबरपुर की शिवानी पाल, देवी बिगहा स्कूल की वर्षा रानी गुप्ता, गोह के अलहन परासी स्कूल के धीरा हरिजन शामिल हैं.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें