26.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 07:46 pm
26.1 C
Ranchi
HomeBiharArariaबकरीद को लेकर हाट में बकरों की भरमार

बकरीद को लेकर हाट में बकरों की भरमार

- Advertisment -

आठ हजार से लेकर 25 हजार तक के बकरे खरीद रहे लोग अररिया. इस वर्ष ईद उल अजहा यानी बकरीद 17 जून को मनाया जायेगा. इस पर्व के मौके पर होने वाली कुर्बानी के लिए विभिन्न बाजारों व हाटों में एक से एक महंगा बकरा मौजूद है. ऐसे तो हर दाम के बकरे उपलब्ध हैं, लेकिन सबसे ज्यादा बिक्री 08 से लेकर 25 हजार तक के बकरे की बिक्री हो रही है. 10 किलो से लेकर 25, 30 किलो के बकरे का इस बार डिमांड ज्यादा है. गांव के लोग बहुत ही शौक से अपने घर में बकरा पालते हैं, जिसे वे शहर में लाकर कुर्बानी करने वालों के हाथ बेचते हैं, जिससे वे अपनी अन्य जरूरतों को पूरा करते है, मार्केटिंग यार्ड हटिया में मौजूद डोरिया सोनापुर के मो शमीम के पास चार बहुत हीं खूबसूरत व तंदुरुस्त बकरा है, जिसे लेकर वो बेचने आये हैं. वह अपने चारों बकरा को किसी एक आदमी के हाथों बेचना चाहते हैं, जिसकी कीमत उन्होंने 80 हजार रखी है. जिसे देखने वालों की हॉट में पहली पसंद बनी हुई है. दिलचस्प बात तो यह है कि चारों बकरे का इन्होंने अलग-अलग नाम भी रखा हुआ है.बकरीद के पर्व में सिर्फ तीन दिन बचा हुआ है, ऐसे में लोग बकरा खरीदने अलग-अलग हाटों में जा रहे हैं. अररिया मार्केटिंग यार्ड, बैरगाछी हाट,जोकीहाट बाजार, मुमताज चौक बटुरबाड़ी, कुआड़ी बाजार, सिमराहा के अलावा अन्य हाटों में भी बड़ी संख्या में कुर्बानी के बकरे बेचने व खरीदने वाले लोग पहुंचते हैं. दरअसल बकरीद के कुर्बानी के लिये खूबसूरत व तंदुरुस्त बकरा लोग खरीदते हैं, ऐसे में बकरा का वजन नहीं देखा जाता है, क्योंकि अल्लाह के नाम पर लोग कुर्बानी करते हैं, क्योंकि अल्लाह को हर तरह की कुर्बानी पसंद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

आठ हजार से लेकर 25 हजार तक के बकरे खरीद रहे लोग अररिया. इस वर्ष ईद उल अजहा यानी बकरीद 17 जून को मनाया जायेगा. इस पर्व के मौके पर होने वाली कुर्बानी के लिए विभिन्न बाजारों व हाटों में एक से एक महंगा बकरा मौजूद है. ऐसे तो हर दाम के बकरे उपलब्ध हैं, लेकिन सबसे ज्यादा बिक्री 08 से लेकर 25 हजार तक के बकरे की बिक्री हो रही है. 10 किलो से लेकर 25, 30 किलो के बकरे का इस बार डिमांड ज्यादा है. गांव के लोग बहुत ही शौक से अपने घर में बकरा पालते हैं, जिसे वे शहर में लाकर कुर्बानी करने वालों के हाथ बेचते हैं, जिससे वे अपनी अन्य जरूरतों को पूरा करते है, मार्केटिंग यार्ड हटिया में मौजूद डोरिया सोनापुर के मो शमीम के पास चार बहुत हीं खूबसूरत व तंदुरुस्त बकरा है, जिसे लेकर वो बेचने आये हैं. वह अपने चारों बकरा को किसी एक आदमी के हाथों बेचना चाहते हैं, जिसकी कीमत उन्होंने 80 हजार रखी है. जिसे देखने वालों की हॉट में पहली पसंद बनी हुई है. दिलचस्प बात तो यह है कि चारों बकरे का इन्होंने अलग-अलग नाम भी रखा हुआ है.बकरीद के पर्व में सिर्फ तीन दिन बचा हुआ है, ऐसे में लोग बकरा खरीदने अलग-अलग हाटों में जा रहे हैं. अररिया मार्केटिंग यार्ड, बैरगाछी हाट,जोकीहाट बाजार, मुमताज चौक बटुरबाड़ी, कुआड़ी बाजार, सिमराहा के अलावा अन्य हाटों में भी बड़ी संख्या में कुर्बानी के बकरे बेचने व खरीदने वाले लोग पहुंचते हैं. दरअसल बकरीद के कुर्बानी के लिये खूबसूरत व तंदुरुस्त बकरा लोग खरीदते हैं, ऐसे में बकरा का वजन नहीं देखा जाता है, क्योंकि अल्लाह के नाम पर लोग कुर्बानी करते हैं, क्योंकि अल्लाह को हर तरह की कुर्बानी पसंद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें