बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल के सभी संयंत्रों के लिए महाप्रबंधक से मुख्य महाप्रबंधक पद के लिए साक्षात्कार 14-15 जून से शुरू होगा. प्रोन्नति 30 जून 2023 से प्रभावित होगी. लोकसभा चुनाव के कारण साक्षात्कार में देरी हुई है. इसके बाद मुख्य महाप्रबंधक से अधिशासी निदेशक पद के लिए साक्षात्कार शुरू होने की संभावना है. बताते चलें कि बोकारो स्टील प्लांट में अधिशासी निदेशक एमएम व अधिशासी निदेशक का पद प्रभार में चल रहा है. बीएसएल से इडी एमएम का पद दिसंबर 2023 से खाली है. अभी यह इडी प्रोजेक्ट सीआर महापात्रा के प्रभार में है. इडी वर्कर्स का पद दो माह से खाली पड़ा है. अभी यह इडी पीएंडए राजन प्रसाद के प्रभार में है. इसके अलावे सेल की अन्य इकाइयों में भी इडी के पद खाली हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है