बोकारो थर्मल. सहारा इंडिया के निवेशकों का पैसा वापस कराने और कर्मचारियों के बकाया वेतन भुगतान की मांंग को लेकर माकपा द्वारा आंदोलन चलाया जायेगा. यह जानकारी जिला सचिव सह राज्य कमेटी सदस्य भागीरथ शर्मा ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. कहा कि आंदोलन का निर्णय 10 जून को हुई पार्टी के जिला सचिव मंडल की बैठक में लिया गया है. जिला स्तर में चलाये जाने वाले इस आंदोलन की रूपरेखा 22 जून को प्रस्तावित जिला कमेटी की बैठक में बनायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है