बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी पावर प्लांट में कर्मचारियों, अधिकारियों और सप्लाई मजदूरों के लिए प्रबंधन की ओर से एंबुलेंस की सुविधा मुहैया करायी गयी है. किसी के बीमार पड़ने या किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा. एंबुलेंस सुविधा का उद्घाटन सोमवार को एचओपी आनंद मोहन प्रसाद, एफजीडी के वरीय जीएम एसएन प्रसाद, जीएम ओएंडएम एस भट्टाचार्य, डीवीसी हॉस्पिटल के डीजीएम हेल्थ डॉ एसके झा, डॉ संगीता रानी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर डीवीसी के दर्जनों इंजीनियर व अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है