Jammu-Kashmir Big Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हुए आतंकवादी हमला किया गया. इस हमले में जान गंवाने वाले नौ लोगों की सोमवार को अधिकारियों ने पहचान की गई है. हमले में जान गंवाने वाले लोगों में से चार राजस्थान के निवासी थे, जिनमें दो वर्ष का एक बच्चा भी शामिल है, वहीं तीन लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हमले में घायल हुए 41 तीर्थयात्रियों में से 10 लोगों को गोली लगी है जिसमें अधिकतर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. घायलों का उपचार जम्मू और रियासी जिलों के तीन अस्पतालों में फिलहाल चल रहा है.
![जम्मू-कश्मीर में बस पर आतंकी हमला, मृतकों में से चार राजस्थान और तीन यूपी के, जानें अबतक हुए कुछ बड़े हमलों के बारे में 1 10061 Pti06 10 2024 000098A](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/10061-pti06_10_2024_000098a-1024x713.jpg)
एक नजर में जानें जम्मू-कश्मीर में हुए बड़े आंतकी हमलों के बारे में
- -जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ में 12 जनवरी 2024 को आतंकवादियों ने सेना के वाहनों पर हमला किया, जिसके बाद वहां मौजूद सैनिकों ने जवाबी गोलीबारी की थी.
- -साल 2023 में सबसे बड़ा आतंकी हमला 4 अगस्त को हुआ था. कुलगाम के जंगल में आतंकवादियों ने सेना के शिविर पर फायरिंग की थी जिसमें तीन जवान शहीद हो गए थे.
- -4 मई 2020 को कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना ने एक कर्नल समेत 6 जवान खो दिया था. इस ऑपरेशन में चार आतंकी भी मारे गए थे. इसी वर्ष सुंदरबनी में एक जेसीओ और दो जवान शहीद हो गए थे. इसी साल थन्नामंडी में एक जेसीओ शहीद हो गया था.
- -साल 2019 में जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ शहर में एक स्वास्थ्य केंद्र पर एक आतंकवादी ने गोलीबारी की जिसमें आरएसएस नेता चंद्रकांत शर्मा और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई थी.
Read Also : Jammu Kashmir Terrorist Attack: बस घने जंगलों से नीचे आ रही थी, ठीक उसी वक्त चेहरे को ढंके आतंकी ने शुरू की फायरिंग
![जम्मू-कश्मीर में बस पर आतंकी हमला, मृतकों में से चार राजस्थान और तीन यूपी के, जानें अबतक हुए कुछ बड़े हमलों के बारे में 2 10061 Pti06 10 2024 000103A](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/10061-pti06_10_2024_000103a-1024x655.jpg)
- -जम्मू में अप्रैल 2019 में मुख्य अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर ग्रेनेड विस्फोट में एक नागरिक की मौत हो गई थी. पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े विस्फोट के संदिग्ध को कुछ ही घंटों में पकड़ लिया था.
- -14 फरवरी, 2019 को एक आत्मघाती हमलावर ने एक काफिले पर हमला किया जिसमें कुल 78 बसें शामिल थीं. इसमें लगभग 2,500 अर्धसैनिक बल के जवान जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे. विस्फोटकों से लदे वाहन ने सीआरपीएफ के 40 जवानों की बस को टक्कर मार दी थी.
- -फरवरी 2018 में सुंजवान सैन्य शिविर में हमला किया गया था. इस हमले में पांच सैन्यकर्मियों सहित छह लोग मारे गए थे.
- -10 जुलाई 2017 को अमरनाथ मंदिर से लौट रहे आठ हिंदू तीर्थयात्रियों पर आतंकियों ने हमला किया था. इनमें से ज़्यादातर तीर्थयात्री गुजरात के थे.
- -18 सितंबर 2016 को जम्मू-कश्मीर के उरी कैंप में सुबह के 5.30 बजे जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादियों ने भारतीय सेना के ब्रिगेड हेडक्वॉटर्स पर हमला कर दिया था. इस हमले में 19 जवान शहीद हो गए थे.