Narendra Modi Cabinet : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे पिछले दिनों सामने आए जिसमें जनता ने एनडीए को स्पष्ट बहुतम दिया. इसके बाद 18वीं लोकसभा का गठन हो चुका है. नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में रविवार शाम 7.15 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 71 अन्य मंत्रियों में शपथ ली. इनमें एक नाम की चर्चा जोरों पर हो रही है. दरअसल, यह नाम केरल से है जिन्होंने प्रदेश में बीजेपी का खाता खुलवाया.
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान ‘ट्रोल’ किये गए ‘‘एक्शन हीरो’’ सुरेश गोपी ने भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी (BJP) के टिकट पर त्रिशूर सीट से चुनाव लड़ा था. इस सीट से उन्होंने जीतकर इतिहास रच दिया जिसके बदले मोदी के मंत्रिमंडल में उन्हें जगह दी गई है. केरल में बीजेपी का दशकों का संघर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में रंग लाया. सुरेश गोपी के जरिये बीजेपी का आखिरकार खाता केरल में इस बार खुलता नजर आया.
पीएम मोदी ने खुद किया गोपी को कॉल
जीत के बाद भी सुरेश गोपी की राजनीतिक पारी में उतार-चढ़ाव देखने को मिले. उन्होंने शुरू में केंद्र सरकार में मंत्री पद स्वीकार करने की इच्छा व्यक्त नहीं की. वह दो दिन पहले, दिल्ली में एनडीए सांसदों की बैठक में भाग लेने के बाद केरल लौट आए थे. इसके बाद रविवार को उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कॉल किया और तुरंत दिल्ली पहुंचने को कहा. गोपी ने रविवार शाम दिल्ली में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.
![Narendra Modi Cabinet : कौन हैं केरल में बीजेपी का खाता खुलवाने वाले सुरेश गोपी? पीएम मोदी ने खुद कॉल करके बुलाया 1 09061 Pti06 09 2024 000538B](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/09061-pti06_09_2024_000538b-1024x732.jpg)
राज्यसभा के लिए चुना जा चुका है गोपी को
सुरेश गोपी की बात करे तो लोकसभा के लिए चुने जाने से पहले, उनको 2016 में राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था. राज्यसभा में उनका कार्यकाल 2022 तक रहा.
Read Also : Modi Cabinet Oath Ceremony 3.0: तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी, 72 मंत्रियों ने ली शपथ, यहां देंखे पूरी सूची
रोमांचक मुकाबले में गोपी ने सुनील कुमार को हराया
इस बार के लोकसभा चुनाव में, सुरेश गोपी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के वी एस सुनील कुमार को रोमांचक मुकाबले में पटखनी दी थी. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जो आंकड़ा मौजूद है उसके अनुसार, गोपी को 4,12,338 वोट मिले, जबकि कुमार को 3,37,652 वोट प्राप्त हुए. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. मुरलीधरन 3,28,124 मतों के साथ तीसरे स्थान पर नजर आए.
![Narendra Modi Cabinet : कौन हैं केरल में बीजेपी का खाता खुलवाने वाले सुरेश गोपी? पीएम मोदी ने खुद कॉल करके बुलाया 2 09061 Pti06 09 2024 000539B](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/09061-pti06_09_2024_000539b-1024x659.jpg)
सुरेश गोपी के बारे में जानें खास बात
- -सुरेश गोपी केरल के अलप्पुजा के रहने वाले हैं.
- -सुरेश गोपी ने कई फिल्मों में काम किया है.
- -66 साल के सुरेश गोपी साइंस में ग्रेजुएट हैं. उन्होंने अंग्रेजी में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की है.
- -1998 में आई फिल्म कलियाट्टम के लिए सुरेश गोपी को बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया.
- -सुरेश गोपी ने लंबे वक्त तक टीवी शो भी होस्ट किया.