26.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:03 pm
26.1 C
Ranchi
HomeBiharMadhubaniपर्यावरण दिवस पर छात्रों ने लगाये पौधे

पर्यावरण दिवस पर छात्रों ने लगाये पौधे

- Advertisment -

हरलाखी. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को प्रखंड के मनोहरपुर गांव के एक निजी स्कूल के प्रांगण में पौधरोपण किया. मौके पर ग्राम रक्षा दल के जिलाध्यक्ष सह प्रोफेसर धर्मेंद्र दास और शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर रविकांत दास ने पौधे लगाकर लोगों से प्रकृति को बचाने का आह्वान किया. लोगों से सुरक्षित जीवन और पर्यावरण संतुलन के लिए पौधे लगाने और उनकी देखरेख करने की अपील की. लगाए गए पौधों की देखरेख का जिम्मा अलग-अलग छात्रों को दिया गया. अवसर पर प्रोफेसर धर्मेंद्र ने बच्चों के लिए बीच लेखन सामग्री का भी वितरण किया. साथ ही पौधों का अच्छे से संरक्षण करने वाले छात्रों को पुरस्कृत करने की बात कही. इस दौरान बच्चों, युवाओं से लेकर बड़े, बुजुर्गों ने लगाए गए पौधों की देखरेख करने का संकल्प लिया. श्री दास ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वायु प्रदूषण, पानी की कमी, गिरते भूजल लेबल, जल प्रदूषण संरक्षण और वनों की गुणवत्ता, जैव विविधता के नुकसान पर्यावरणीय मुद्दा भारत की प्रमुख समस्या है. उन्होंने कहा कि पूरा विश्व पर्यावरण बदलाव के दौर से गुजर रहा है. अवसर पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए. मौके पर प्रीति कुमारी, अंजली कुमारी, आरती कुमारी, अर्चना कुमारी, प्रवीण कुमार, आशा कुमारी, कृष्णा कुमार, नेहा कुमारी, शिक्षक आरती कुमारी और पूजा कुमारी समेत अन्य लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

हरलाखी. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को प्रखंड के मनोहरपुर गांव के एक निजी स्कूल के प्रांगण में पौधरोपण किया. मौके पर ग्राम रक्षा दल के जिलाध्यक्ष सह प्रोफेसर धर्मेंद्र दास और शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर रविकांत दास ने पौधे लगाकर लोगों से प्रकृति को बचाने का आह्वान किया. लोगों से सुरक्षित जीवन और पर्यावरण संतुलन के लिए पौधे लगाने और उनकी देखरेख करने की अपील की. लगाए गए पौधों की देखरेख का जिम्मा अलग-अलग छात्रों को दिया गया. अवसर पर प्रोफेसर धर्मेंद्र ने बच्चों के लिए बीच लेखन सामग्री का भी वितरण किया. साथ ही पौधों का अच्छे से संरक्षण करने वाले छात्रों को पुरस्कृत करने की बात कही. इस दौरान बच्चों, युवाओं से लेकर बड़े, बुजुर्गों ने लगाए गए पौधों की देखरेख करने का संकल्प लिया. श्री दास ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वायु प्रदूषण, पानी की कमी, गिरते भूजल लेबल, जल प्रदूषण संरक्षण और वनों की गुणवत्ता, जैव विविधता के नुकसान पर्यावरणीय मुद्दा भारत की प्रमुख समस्या है. उन्होंने कहा कि पूरा विश्व पर्यावरण बदलाव के दौर से गुजर रहा है. अवसर पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए. मौके पर प्रीति कुमारी, अंजली कुमारी, आरती कुमारी, अर्चना कुमारी, प्रवीण कुमार, आशा कुमारी, कृष्णा कुमार, नेहा कुमारी, शिक्षक आरती कुमारी और पूजा कुमारी समेत अन्य लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें