Lok Sabha Election 2024 Result : लोकसभा चुनाव के अंतिम परिणाम आ चुके हैं और देश में एक बार फिर एनडीए गठबंधन सरकार बनाने की ओर अग्रसर है. बुधवार को चुनाव आयोग ने लोकसभा के सभी 543 निर्वाचन क्षेत्र के लिए अंतिम परिणाम जारी किये जिसमें बीजेपी को 240 और कांग्रेस को 99 सीट पर जीत मिली है. अंतिम परिणाम की बात करें तो यह महाराष्ट्र के बीड निर्वाचन क्षेत्र का घोषित किया गया, जहां पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार बजरंग मनोहर सोनवणे ने बीजेपी की पंकजा मुंडे को 6,553 मतों से हरा दिया.
आपको बता दें कि लोकसभा में 543 सदस्य हैं, लेकिन सूरत से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद 542 सीट के लिए काउंटिंग मंगलवार को हुई. बुधवार को जारी किए गए अंतिम परिणाम के अनुसार एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं.
![Lok Sabha Election 2024 Result : आया अंतिम चुनाव परिणाम, एक नजर में जानें किस पार्टी को मिली कितनी सीटें 1 05061 Pti06 04 2024 000433B](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/05061-pti06_04_2024_000433b-1024x753.jpg)
कहां हुआ बीजेपी को नुकसान
तीन हिन्दी भाषी राज्यों में बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ा है. बीजेपी के उम्मीदवारों ने इस बार भी मोदी के नाम पर चुनाव लड़ा, लेकिन पार्टी 240 सीट पर सिमट गई. पिछले दो चुनावों में बीजेपी अपने दम पर बहुमत लाती नजर आई थी. लेकिन इस बार वह बहुमत के लिए 272 सीट के आंकड़े से कम लेकर आई है. ऐसे में बीजेपी को सरकार बनाने के लिए एनडीए में सहयोगी दलों के समर्थन की जरूरत है. साल 2019 के आम चुनाव में बीजेपी को 303 जबकि साल 2014 के चुनावों में 282 सीट पर पार्टी ने जीत दर्ज की थी.
Read Also : Lok Sabha Election Result: मध्य प्रदेश में क्लीन स्वीप, वहीं राजस्थान- यूपी में चूकी भाजपा, केरल में खुला खाता
![Lok Sabha Election 2024 Result : आया अंतिम चुनाव परिणाम, एक नजर में जानें किस पार्टी को मिली कितनी सीटें 2 05061 Pti06 04 2024 000358A](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/05061-pti06_04_2024_000358a-1024x683.jpg)
एक नजर में जानें किस पार्टी को मिली कितनी सीट
चुनाव आयोग की वेबसाइट में जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में राजनीतिक पार्टियों को प्राप्त सीट की संख्या इस प्रकार है.
- बीजेपी को 240 सीट
- कांग्रेस को 99 सीट
- समाजवादी पार्टी यानी सपा को 37 सीट
- तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी को 29 सीट
- द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम यानी डीएमके को 22 सीट
- तेलुगू देशम पार्टी यानी टीडीपी को 16 सीट
- जनता दल यूनाइटेड यानी जदयू को 12 सीट
- शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को 9 सीट
- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) को 8 सीट
- शिवसेना को 7 सीट
- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 5 सीट
- युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) को 4 सीट
- राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद को 4 सीट
- मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को 4 सीट
- इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को 3 सीट
- आम आदमी पार्टी यानी आप को 3 सीट
- झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी झामुमो को 3 सीट
- जनसेना पार्टी को 2 सीट
- भाकपा (माले) (लिबरेशन) को 2 सीट
- जनता दल सेक्युलर यानी जेडीएस को 2 सीट
- विदुथलाई चिरुथैगल काची यानी वीसीके को 2 सीट
- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी यानी भाकपा को 2 सीट
- राष्ट्रीय लोक दल यानी रालोदको 2 सीट
- नेशनल कॉन्फ्रेंस को 2 सीट
- यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी, लिबरल को 1 सीट
- असम गण परिषद को 1 सीट
- हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) को 1 सीट
- केरल कांग्रेस को 1 सीट
- रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी को 1 सीट
- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी को 1 सीट
- वॉयस ऑफ द पीपल पार्टी को 1 सीट
- ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट को 1 सीट
- शिरोमणि अकाली दल को 1 सीट
- राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को 1 सीट
- भारत आदिवासी पार्टी को 1 सीट
- सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को 1 सीट
- मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके) को 1 सीट
- आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) को 1 सीट
- अपना दल (सोनेलाल) को 1 सीट
- आजसू पार्टी को 1 सीट
- ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को 1 सीट
- निर्दलीय- 7 सीट