24.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 06:23 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar: पहली बार वोट डाला और रात में हो गयी मौत, औरंगाबाद में गर्मी की चपेट में आए कई और लोग

Advertisement

बिहार में अंतिम चरण के मतदान के दिन कई लोग हीट वेब की चपेट में पड़ गए. एक लड़के ने सुबह वोट किया और रात में उसकी मौत हो गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बिहार में प्रचंड गर्मी की मार पिछले कुछ दिनों से लोग झेल रहे हैं. औरंगाबाद में रिकॉर्ड पारा पिछले दिनों दर्ज किया गया. जिले में पिछले चार दिनों से लू कहर बरपा रहा है. दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया गया. दर्जनों लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती होकर इलाज करा रहे है. शनिवार को अंतिम चरण का मतदान हुआ और लू का असर मतदाता से लेकर मतदानकर्मियों तक में दिखा. एक युवक ने दिन में मतदान किया और देर रात को उसकी तबीयत बिगड़ गयी. उसकी मौत हो गयी है.

- Advertisement -

मतदान करके आए युवक की देर रात मौत

ओबरा प्रखंड के कारा बाजार स्थित सोनू स्वीट्स नामक प्रतिष्ठान के संचालक रामजी प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार की मौत हीट स्ट्रोक से होने का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुड्डू शनिवार को मतदान को लेकर काफी उत्साहित था और उसने मतदान भी किया. मतदान करने के बाद दोपहर में घर आकर स्नान किया,जिसके बाद रात्रि 10:30 बजे अचानक उसकी तबीयत खराब हो गयी.उल्टी-दस्त का शिकार हो गया. बुखार से तड़पने लगा. आनन-फानन में परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए औरंगाबाद ले जाया जाने,लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि उक्त युवक वर्तमान में औरंगाबाद से डीएलएड कर रहा था. ज्ञात हो कि छह माह पूर्व उसके बड़े भाई की मौत बीमारी से हो गयी थी. इधर युवक की मौत के बाद मां सुमिंत्रा देवी सहित अन्य परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया .

ALSO READ: VIDEO: बिहार की सीमा पर आया मानसून, इस बार बारिश कब से शुरू होगी, जानिए तारीख…

लू से अज्ञात व्यक्ति की मौत

रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान लू से पीड़ित एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शहर के बाजार में कहीं वह व्यक्ति गिरा पड़ा था. बाजार के ही कुछ लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है.

गर्मी से मौत का सिलसिला चलता रहा

इधर, शनिवार को गर्मी से तीन लोगों की मौत होने का मामला प्रकाश में आया. हालांकि, प्रशासनिक स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. एक मौत हसपुरा में और दो मौत रफीगंज में हुई है. हसपुरा थाना क्षेत्र के खुटहन गांव में लू की चपेट में आने से 75 वर्षीय महिला दुलारी कुंवर की मौत हो गयी. परिजनों ने घरेलू उपचार किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. शुक्रवार की रात खाना खाकर घर में सोयी तो सोयी ही रह गयी. इधर, रफीगंज प्रखंड के हाजीपुर निवासी 65 वर्षीय चन्द्री कुंवर एवं महादेव घाट के 60 वर्षीय सूर्यमणि देवी की मौत हो गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि लू लगने के कारण दोनों महिलाओं की तबीयत काफी बिगड़ी हुई थी. चिंताजनक स्थिति में ही दोनों वृद्ध महिलाओं को भर्ती कराया गया था. बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया था इसी बीच मौत हो गयी.

आधे दर्जन लोगों का इलाज किया गया

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि चरकावां की आरती कुमारी, निमाचतुर्भुज की देवकलिया देवी सहित आधे दर्जन लोगों का इलाज किया गया है. चरकावां नहर के समीप 65 वर्षीय अज्ञात वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में भर्ती कराया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया.

चुनावकर्मी भी गर्मी की मार से हुए पस्त

चुनाव के दिन भी कई मतदान कर्मी हीट वेव के शिकार हुए. ठाकुर मध्य विद्यालय बूथ संख्या पांच, छह, सात पर तैनात सब इंस्पेक्टर मो गालिब खान अचानक हीट वेव के शिकार हो गये, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वे नवादा पुलिस बल के पदाधिकारी बताये जाते हैं. वहीं भखरुआं उत्तरी बूथ संख्या 128 के पीठासीन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह हीट वेव के शिकार हो गये. दोनों का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. इससे एक दिन पहले दाउदनगर के किसी मतदान केंद्र पर मतदान करने आये नवादा पुलिस के सब इंस्पेक्टर राम भजन सिंह भी हीट वेव के शिकार हो गये.शमशेर नगर चेक पोस्ट पर तैनात सिपाही शंकर पासवान भी शुक्रवार को ही हीट वेव के शिकार हो गये थे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें