Sonakshi Sinha Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री की रज्जो यानी सोनाक्षी सिन्हा, आज 37 वां जन्मदिन मना रही हैं. सोनाक्षी, इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं. सोनाक्षी को उनके फैंस प्यार से सोना कहकर बुलाते हैं. वैसे, यह कहना गलत नही होगा कि फैंस सच ही बोलते हैं क्योंकि सोनाक्षी वाकई किसी सोने से कम नहीं हैं. बात अगर इनकी अदाएं और एक्टिंग की करें तो दोनों ही लाजवाब हैं. इस बात को खुद उन्होंने हाल ही में रीलीज हुई संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में फरीदन का किरदार निभाकर साबित कर दिया है.
![जूनियर शॉटगन हैं सोनाक्षी सिन्हा, कभी वजन के लिए हुई ट्रॉल, आज करती है दमदार रोल 1 296104125](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/296104125-1024x614.jpg)
जूनियर शॉटगन हैं सोना
सोनाक्षी सिन्हा सिनेमा इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की बड़ी बेटी हैं. शत्रुघ्न सिन्हा को इंडस्ट्री, फिल्म हथकड़ी के बाद से शॉटगन कहकर बुलाती है. जिसके बाद सोना ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में खुद को शॉटगन लिखकर डिफाइन किया है. इस बात से आप समझ ही रहे होंगे कि सोना अपने पिता से काफी क्लोज हैं. वह अपने आप को पापा की परी मानती हैं. और इस बात को वह काफी प्राउडली कहती हैं.
![जूनियर शॉटगन हैं सोनाक्षी सिन्हा, कभी वजन के लिए हुई ट्रॉल, आज करती है दमदार रोल 2 1676364633](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/1676364633-1024x614.jpg)
रैगिंग की शिकार हो चुकी हैं सोनाक्षी
सोना का जन्म 2 जून 1987 बिहार की राजधानी पटना में हुआ था. हालांकि, भले सोनाक्षी सिन्हा पटना में जन्मी हो लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई महाराष्ट्र के मुंबई से पूरी की है. उन्होंने फैशन डिजाइनिंग से अपना ग्रेजुएशन कंपलीट किया है. लेकिन क्या आपको पता है कि इतने बड़े एक्टर की बेटी होने के बाद भी रैगिंग का शिकार हो चुकी हैं सोना? दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी ने बताया था कि, “मैं एसएनडीटी वूमेंस यूनिवर्सिटी के कॉलेज में रैगिंग से गुजर चुकी हूं. यह लड़कियों का कॉलेज था, लेकिन रैगिंग उनके दोस्त बनाने का तरीका था.”
![जूनियर शॉटगन हैं सोनाक्षी सिन्हा, कभी वजन के लिए हुई ट्रॉल, आज करती है दमदार रोल 3 2112364295](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/2112364295-1024x614.jpg)
एक्टिंग से पहले फैशन डिजाइनिंग में रखा कदम
सोनाक्षी ने अपने एक्टिंग करियर से पहले फैशन डिजाइनिंग में अपना दबदबा बना लिया था. साल 2005 में उन्होंने फिल्म ‘मेरा दिल लेके देखो’ के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन कर चुकी हैं. साल 2008 में वह लक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक भी कर चुकी हैं. इस बीच बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की नजर सोना पर पड़ी और उनकी किस्मत ही बदल गई.
![जूनियर शॉटगन हैं सोनाक्षी सिन्हा, कभी वजन के लिए हुई ट्रॉल, आज करती है दमदार रोल 4 485897389](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/485897389-1024x614.jpg)
दबंग के लिए 30 किलो वजन घटाया
सोना को सलमान खान ने कहा था कि अगर वह खुद पर ध्यान देती है तो वह उन्हें अपनी फिल्म दबंग में हीरोइन के तौर पर साइन कर लेंगे. इसके बाद सोनाक्षी ने अपने शरीर पर काफी ध्यान दिया और लगभग 30 किलो वजन काम किया. इस ट्रांसफॉर्मेशन के बाद वह सलमान खान के साथ साल 2010 में रीलीज हुई फिल्म दबंग में रज्जो पांडे के किरदार में नजर आई.
![जूनियर शॉटगन हैं सोनाक्षी सिन्हा, कभी वजन के लिए हुई ट्रॉल, आज करती है दमदार रोल 5 639014068](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/639014068-1024x614.jpg)
सोनाक्षी सिन्हा की फिल्में
दबंग के बाद उन्होंने सन ऑफ सरदार, राउडी राठौड़, आर राजकुमार, डबल एक्सएल समेत कई बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में दी. आज के समय में सोनाक्षी के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर उनके 28 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
![जूनियर शॉटगन हैं सोनाक्षी सिन्हा, कभी वजन के लिए हुई ट्रॉल, आज करती है दमदार रोल 6 1368415186 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/1368415186-2-1024x614.jpg)