21.2 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 07:46 pm
21.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पानागढ़, दुर्गापुर व पुरुलिया में झमाझम बारिश से जनजीवन व ट्रेन सेवाएं प्रभावित, फसलों को क्षति

Advertisement

मॉनसून से पहले कई क्षेत्रों में खुली निकासी की पोल, बांकुड़ा-पुरुलिया में बिजली गिरने से कई हताहत

Audio Book

ऑडियो सुनें

पानागढ़/ दुर्गापुर/पुरुलिया. पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के कांकसा ग्राम पंचायत के अधीन पानागढ़ बाजार के कई इलाकों में गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक हुई मूसलाधार बारिश के बाद पानी लग गयी. इससे उक्त इलाकों में रहनेवालों को भारी परेशानी हो रही है. मुख्य रूप से पानागढ़ कम्युनिटी सेंटर के पास की स्थिति बेहद खराब है. वहां हल्की बारिश के बाद ही जलजमाव हो जाता है. इस बार भी वहां की सड़कें डूब गयी हैं. इसके अलावा रेल कॉलोनी, नतून पाड़ा, शारदापल्ली, रेलपार शर्मा पाड़ा, नेताजी रोड समेत हिंदी हाइ स्कूल पाड़ा आदि क्षेत्रों में निकासी नाला जाम होने अथवा, सफाई नहीं होने के कारण मूसलधार बारिश के बाद सड़क व गलियों में जलजमाव हो गया है.

इससे स्थानीय लोगों को आने-जाने में मुश्किल हो रही है. उनका शिकायत है कि अभी तो असल बरसात या मॉनसून तो आया भी नहीं, उसके पहले ही बारिश के बाद यह आलम हो गया है. ज्यादातर इलाकों में बारिश का पानी लग गया है. जलजमाव की स्थिति पैदा हो गयी है. यदि पूरी बरसात आ जायेगी तो क्या हाल होगा. स्थानीय लोगों की यह भी शिकायत है कि यहां 100 दिनों की मनरेगा योजना का काम बंद होने से नाले जाम हैं. उनकी साफ-सफाई पूरी तरह से ठप है. इसकी वजह से हल्की बारिश भी होती है तो रास्ते व सड़कों पर जलजमाव हो जाता है. दुर्गा सेठ गली में भी बरसात का पानी लग गया है. स्थानीय अधिवक्ता शंभू चौधरी ने कहा कि शुरुआती बारिश में यह हाल है, तो आगे मॉनसूनी वर्षा के समय क्या होगा? तब लोगों का घर से निकलना भी दूभर हो जायेगा. पंचायत व प्रशासन को इस दिशा में उपयुक्त कदम उठाना चाहिए.

पानागढ़ व मानकर के बीच रेल लाइन पर टूट कर गिरे पेड़, ट्रेन सेवाएं बाधित

पानागढ़. गुरुवार रात से तूफानी बारिश के चलते पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के तहत पानागढ़ से मानकर स्टेशन के बीच अप व डाउन रेल लाइन में बिजली के तार (ओएचई ) पर कई जगह पेड़ की डालें टूट कर गिर पड़ीं, जिससे ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं. डाउन लाइन में लोकल व एक्सप्रेस समेत करीब चार ट्रेनों की आवाजाही अवरुद्ध रही. इस बीच, डाउन की 12344 डाउन अग्निवीणा एक्सप्रेस, 03010 दून एक्सप्रेस, 3180 सिउड़ी सियालदह मेमू एक्सप्रेस तथा 03532 आसनसोल बर्दवान पैसेंजर ट्रेनों के चलाचल पर प्रभाव पड़ा. आसनसोल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी विप्लव बाउड़ी ने बताया कि राजबांध से पानागढ़ के बीच अप रेल लाइन पर सुबह 6: 10 से 7:25 तक आवाजाही बाधित रही. वहीं, पानागढ़ से मानकर के मध्य डाउन रेल लाइन पर सुबह 6:50 से 7: 43 तक ट्रेनों का चलाचल अवरुद्ध रहा. रेलवे के संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पहुंच कर युद्ध स्तर पर ओएचई की मरम्मत का कार्य शुरू किया, जिसके पूरा होने पर उक्त रेल लाइनों से ट्रेन सेवाएं सामान्य हुईं.

बारिश से बादाम की फसलों को क्षति का अंदेशा

बर्दवान/पानागढ़. गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक पूर्व बर्दवान में हुई मूसलधार बारिश के कारण खेतों में बादाम की फसलों को क्षति का अंदेशा जताया गया है. जिले के जमालपुर ब्लॉक के सियाली, अमरपुर, कोरा, मासीयाली आदि गांवों में सैकड़ों बीघा में बादाम की खेती की जाती है. फसल को बारिश की मार से हुए नुकसान की आशंका से किसानों के माथे पर बल पड़ गये हैं. किसानों ने कहा कि इस बारिश से बादाम के खेतों में पानी भर गया है. इससे फसल सड़ सकती है.

आकाश से कहर बन टूटी बिजली, दंपती की मौत

बांकुड़ा. शुक्रवार सुबह करीब 7:00 बजे जिले के बरजोड़ा थाना क्षेत्र के घुटघुरिया नूतन ग्राम में आकाशीय बिजली गिरने से दंपती की मौत हो गयी. मृतकों की शिनाख्त निरोद सांतरा(64) व रानी सांतरा(57) के तौर पर की गयी है. दोनों नूतन ग्राम के ही निवासी थे. स्थानीय सूत्रों की मानें, तो सुबह के समय आसमान काले बादलों से ढका था. गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी. तब दंपती अपने खेत में उगी सब्जी को लाने गये थे. बताया गया है कि मूसलधार बारिश के दौरान आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आकर पति-पत्नी अचेत हो गये. बारिश थमने पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और अचेत पड़े दंपती को बरजोड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दंपती को मृत करार दिया. इस बाबत स्थानीय तृणमूल विधायक आलोक मुखोपाध्याय ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. वह शोकाकुल परिवार के साथ हैं. जिले में ठनका से मरनेवालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में हमें अधिक सावधान रहना होगा.

गर्मी से तपते पुरुलिया में आंधी-पानी से लोगों को राहत

पुरुलिया. गुरुवार रात से पूरे जिले में आंधी के साथ हुई मूसलधार बारिश और कहीं-कहीं बिजली गिरने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ. एक दिन पहले तक प्रचंड गर्मी से तपते पुरुलिया में यह आंधी-पानी लोगों के लिए राहत की सौगात रहा. गुरुवार रात करीब 9:00 बजे से पूरे जिले में आंधी के साथ झमाझम बरसात होने लगी. जिले में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली से पांच लोगों के झुलसने की सूचना है. जिला के जयपुर थाना क्षेत्र के पुंदाग इलाके के निवासी हरिपद भूमिज रात में बाहर से घर लौट रहे थे. तभी आसमान से गिरी बिजली से बुरी तरह झुलस गये. अचेतावस्था में उन्हें स्थानीय लोग नजदीकी अस्पताल ले गये, जहां से उन्हें पुरुलिया देवेन महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. इसी दिन रात में पलाशकोला इलाके में एक मकान पर बिजली गिरने से उसमें रहनेवाले चार लोग बुरी तरह झुलस गये. घर में कई बिजली के उपकरण पूरी तरह नष्ट हो गये. बाद में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने वहां जाकर मकान की बिजली सप्लाई दुरुस्त की. आंधी-पानी से जिला के कई क्षेत्रों में पेड़ और बिजली के खंभे टूट कर सड़कों पर गिर पड़े, जिससे यातायात बाधित हुआ. विद्युत के खंभे गिरने से कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रही.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें