15.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 09:28 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पूर्वी सिंहभूम के 1010 शिक्षकों के लिए आयी बड़ी खुशखबरी, जल्द होगा प्रोमोशन

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम जिले में दोनों ग्रेड में कुल 1010 शिक्षकों के प्रमोशन की लिस्ट के अनुसार जिले के कुल 102 शिक्षकों को ग्रेड 7 में प्रमोशन मिलेगा, जिसके बाद 102 शिक्षक प्रिंसिपल बन जायेंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जमशेदपुर: कोल्हान के तीनों जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को प्रमोशन मिलेगा. इसके लिए विभागीय स्तर पर सूची तैयार कर, फाइनल सूची का प्रकाशन भी कर दिया गया है. हालांकि, सरायकेला खरसांवा जिले में अब तक इस सूची का प्रकाशन नहीं हो सका है. इसे लेकर आरडीडीइ निर्मला बरेलिया ने सरायकेला खरसांवा जिले के डीएसइ चार्ल्स हेंब्रम को फटकार लगायी. उन्हें 10 दिनों के भीतर सूची का प्रकाशन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्वी सिंहभूम व पश्चिमी सिंहभूम जिले में अंतिम सूची तैयार हो गयी है. इधर, पूर्वी सिंहभूम जिले में ग्रेड 4 और ग्रेड 7 में प्रमोशन मिलेगा. पूर्वी सिंहभूम जिले में दोनों ग्रेड में कुल 1010 शिक्षकों के प्रमोशन की लिस्ट के अनुसार जिले के कुल 102 शिक्षकों को ग्रेड 7 में प्रमोशन मिलेगा, जिसके बाद 102 शिक्षक प्रिंसिपल बन जायेंगे. वहीं ग्रेड 4 कुल के 908, जिसमें भाषा के 418, कला के 204 और साइंस के कुल 286 शिक्षकों को प्रमोट किया जायेगा.

- Advertisement -

कोर्ट केस में लापरवाही बरतने के कारण वेतन रोका गया

गुरुवार की शाम कोल्हान के तीनों जिले में कोर्स केस की समीक्षा की गयी. इस समीक्षा के दौरान पाया गया कि सरायकेला खरसांवा जिले में अवमाननावाद के दो मामले लंबित हैं. लेकिन, इसे लेकर विभागीय स्तर पर उदासीनता बरती गयी है. यही कारण है कि आरडीडीइ निर्मला बरेलिया ने समिति के सदस्य ( सरायकेला खरसांवा जिले के एरिया अफसर, टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के लेक्चरर, क्लर्क धनंजय ) के वेतन पर रोक लगाई है.

Also Read: पूर्वी सिंहभूम में बेकाबू ट्रक पांच घरों में घुसा, 50 बकरियां मरीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने की पांच घंटे सड़क जाम

शिक्षक की बहाली को लिए हुई बैठक, चार जून के बाद से होगी काउंसेलिंग

कोल्हान के तीनों जिले के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर बहाली होगी. इसके लिए गुरुवार की शाम आरडीडीइ निर्मला बरेलिया की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम के विभागीय अधिकारियों के साथ ही क्लर्क ने भी हिस्सा लिया.

इस दौरान तय किया गया कि तीनों ही जिले में जो अभिलेख मौजूद हैं, उसका मूल अभिलेख के साथ मिलान करेंगे. इसके बाद रिक्तियों की एक सूची तैयार की जायेगी. इस सूची के आधार पर चार जून के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के हरी झंडी मिलने पर काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी.

गौरतलब है कि इस बहाली में वे उम्मीदवार ही शामिल हो सकेंगे, जो राज्य में वर्ष 2015-16 में शिक्षकों की हुई बहाली में शामिल हुए थे. ये विभिन्न जिलों में शिक्षकों के लिए निर्धारित सीटें रिक्त रहने के बावजूद किसी कारण काउंसलिंग को रोक दिये जाने की वजह से चयनित होने से वंचित रह गये थे. ये उम्मीदवार ही इसमें शामिल हो सकेंगे. गौरतलब है कि वर्ष 2025-16 में हुई बहाली में 4200 वेतनमान के लिए कुल 665 पदों पर बहाली होनी थी.

लेकिन दोबारा काउंसलिंग के बाद भी 2019 में सिर्फ 528 पदों पर ही बहाली हो सकी. 4200 ग्रेड में 137 सीटें खाली रह गयीं. इसी प्रकार, स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान (ग्रेड पे 4600 ) पर कुल 127 शिक्षकों की बहाली होनी थी. लेकिन 2019 तक सिर्फ 110 शिक्षकों को ही विभिन्न चरणों की काउंसिलिंग के बाद बहाल किया जा सके. 17 शिक्षकों के पद अभी भी रिक्त हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें