21.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 11:46 am
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

मोदीजी को बेड रेस्ट पर भेजकर ही रेस्ट करेंगे : तेजस्वी

Advertisement

देवहलिया खेल मैदान में चुनावी सभा को तेजस्वी यादव ने किया संबोधित

Audio Book

ऑडियो सुनें

देवहलिया खेल मैदान में चुनावी सभा को तेजस्वी यादव ने किया संबोधित रामगढ़.पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि देश को आजादी दिलाने के दौरान सुभाषचंद्र बोस ने नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा. आज मैं आप लोगों से कह रहा हूं कि आप मुझे वोट दो, मैं आपको नौकरी दूंगा. पिछले 10 वर्षों से मोदीजी ने देश को ठगने का काम किया है. सूबे के उपमुख्यमंत्री पद पर रहते हुए मैंने पांच लाख बेरोजगारों को नौकरी देने का काम किया है, जबकि मोदीजी पीएम होते हुए 10 वर्षों में देश के हजार लोगों को भी नौकरी नहीं दे पाये. वे सोमवार की दोपहर में आसमान से बरसती आग व तेज लू के थपेड़ों के बीच देवहलिया खेल मैदान पर इंडिया की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, आज देश में 34 साल के इस नौजवान ने लोगों को रोजगार दिलाने के लिए मोदीजी को जमीन पर लाने का काम किया है. मेरी पीठ की हड्डी में चोट है. खड़ा होकर बोल नहीं पा रहा हूं. डॉक्टरों ने दूसरे चरण के चुनाव में ही बेड रेस्ट करने को कहा था. पर, हमने कहा कि जब तक नरेंद्र मोदी को बेड रेस्ट पर नहीं भेजेंगे, तब तक हम रेस्ट नहीं करेंगे. आज बिहार की होने वाली जनसभाओं में मोदीजी बीते 10 वर्षों के कार्यकाल में किये गये विकास का हिसाब नहीं दे रहे हैं, बल्कि आने वाले पांच सालों में मुझे जेल भेजने की बात कह रहे हैं. हम काम गिना कर अपना वोट मांग रहे हैं. आज देश में चुनाव के दौरान नौकरी एक एजेंडा बन गया है. इससे चलते उन्हें हर जगह अपनी हार दिखने लगी है. आज देश में जो भाजपा में मिल गया, उसे मंत्री व हरिश्चंद्र बना दिया गया है. मोदीजी संविधान व लोकतंत्र को खत्म करने पर लगे हुए हैं. देश की जांच एजेंसियों को बर्बाद कर रहे हैं. देश में हमारी सरकार बनी, तो गरीब परिवार की बहनों को प्रत्येक वर्ष एक लाख रुपये देने का काम करेंगे. देश में अग्निवीर योजना को खत्म करते हुए पहले की तरह सेना में जवानों की बहाली करेंगे. गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिये जायेंगे. सभा में तेजस्वी ने लोगों से पूछा, रामगढ़ की जनता बताये कि बीते 10 वर्षों में मोदीजी ने रामगढ़ के लिए कौन सा काम किया है. अब जब चुनाव में हार सामने दिख रही है, तो यह हमें डरा रहे हैं. मंच से हुंकार भरते हुए तेजस्वी ने कहा कि ए मोदीजी जब हमारे बाबूजी लालू प्रसादजी तोहरा व तोहरा गुरु लाल कृष्ण आडवाणी से नहीं डरें, तो हम उनके लड़के हैं. हम भी आप से नहीं डरते हैं. हम खांटी बिहारी हैं, गुजराती से नहीं डरते हैं. आज आंबेडकर का संविधान खतरे में : मुकेश इस कार्यक्रम में वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने कहा कि आप सभी गरीब दलित शोषित वर्ग के लोग इंडिया के उम्मीदवार सुधाकरजी को जिताकर दिल्ली भेजने का काम करें. ताकि, राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन सके व लालू प्रसाद, तेजस्वी व दीपांकर भट्टाचार्य के हाथों को मजबूती मिल सके. यह चुनाव खास है. बाबा साहब आंबेडकर का संविधान खतरे में है. डॉ आंबेडकर के संविधान के चलते आज आपके बीच गरीब मल्लाह का बेटा सीना चौड़ा करके बोल रहा है. अगर, संविधान नहीं होता, तो हम मल्लाह का बेटा आपके बीच नहीं बोल पाते. जनआंदोलन का मेजबानी का रहा इंडिया : दीपंकर कार्यक्रम को भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने जय भीम, लाल सलाम के साथ संबोधन करते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र पर भरोसा करने वाले लोगों ने जन आंदोलन कर दिया है और इसकी मेजबानी इंडिया कर रहा है. बिहार में राष्ट्रीय जनता दल, वीआइपी व भाकपा माले की जो जमीनी एकता है, उस एकता के बल पर आप सभी अपना एक-एक वोट लालटेन छाप पर देकर प्रत्याशी सुधाकर सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने का काम करेंगे. संबोधन के समापन होने पर दीपंकर भट्टाचार्य, तेजस्वी यादव व मुकेश साहनी ने जनता से एक जून को भारी मतों से जीत की हामी भरवाते हुए माला पहनाने का काम किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अकलू राम व संचालन प्रखंड अध्यक्ष राम व्यास बिंद ने किया. मौके पर प्रदेश सचिव लोरिक सिंह यादव, राम इकबाल यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुशवाहा, प्रधान महासचिव भोला नाथ सिंह, सीपीएम के रंगलाल पासवान, वीआइपी के प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी, राम प्यारे निषाद, राम आशीष निषाद, मोहन बिंद, विजय सिंह, राधेश्याम यादव, औरंजेब सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे. कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह 47 डिग्री तापमान व तेज लू के बीच राजद कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर था. पूरे मैदान में लालटेन का झंडा लहराता रहा. राजद रंग में रमे एक कार्यकर्ता ने आगामी जीत को लेकर शंखनाद भी किया. बाहर से आये अतिथियों का स्वागत में मंच से पहले मैदान के बीच जेसीबी के ऊपर बैठकर कार्यकर्ताओं ने फूलों की बारिश के साथ किया. पीठ की हड्डी में दर्द होने के कारण वाहन से उतरे तेजस्वी मुकेश साहनी के कंधे का सहारा लेकर मंच पर पहुंचे. तेजस्वी के मंच पर पहुंचते ही कार्यकर्ता डी एरिया की बैरिकेडिंग को तोड़ कर तेजस्वी की एक झलक पाने के लिए मंच तक पहुंच गये.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें