Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
चाहिए ऐसा जनप्रतिनिधि जो दे सके शिक्षा और रोजगार, प्रभात खबर संवाद में युवाओं ने रखी अपनी बात
Advertisement
पटना के प्रभात खबर ऑफिस में लोकसभा चुनाव को लेकर ‘संवाद’ का आयोजन किया गया. जहां ‘युवाओं की जरूरत, शिक्षा व रोजगार’ विषय पर बेबाकी से युवाओं ने रखी अपनी बात.
राजधानी पटना में शनिवार (एक जून) को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रभात खबर ऑफिस में सोमवार को ‘संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका विषय ‘युवाओं की जरूरत, शिक्षा और रोजगार’ था. कार्यक्रम में कई कॉलेजों के स्टूडेंट्स व विभिन्न सेक्टरों से जुड़े युवा शामिल हुए और बेबाकी से अपनी बातें रखीं. मौके पर उन्होंने कहा कि वोट देकर हम अपने अधिकार का उपयोग कर सकते हैं और देश को चलाने के लिए अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव कर सकते हैं. वोट से हम अच्छे सांसद, विधायक, पार्षद, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य चुन सकते हैं.
- Advertisement -
‘प्रभात खबर संवाद’ में युवाओं ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का चुनाव हमें अपने भविष्य के बारे में सोचते हुए करना होगा. यह हम सभी की जिम्मेदारी है. अपने जनप्रतिनिधि को चुनते समय सभी वर्गों के विकास के मुद्दों को भी ध्यान में रख वोट करें. युवाओं ने महिला उत्थान और स्वास्थ्य व्यवस्था को भी बेहतर बनाने को लेकर अपने विचार व्यक्त किये. इसके साथ ही चुनाव में हमेशा जातीवाद को दरकिनार कर युवाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराने वाली सरकार को ही चुनने की अपील की.
युवा बोले – किसी पर आरोप लगाने से अच्छा है, खुद से बदलाव लाने की पहल करें, वोट करें