जामा. गोविंदपुर-सहिबगंज पथ पर कमार दुधानी के पास रविवार को रिफाइन तेल की टीन लदा ट्रक पलट गया. हादसे में कोई घायल तो नहीं हुआ, पर लोगों ने जमकर लूट मचायी. लोग दो-दो टीन उठाकर भागते दिखे. राह चलते बाइक सवार भी पीछे बैठे व्यक्ति को दो टीन पकड़कर तेल लेकर चलते बन रहे थे. ट्रक का चालक लोगों के इस रवैये की वजह से बेबस-लाचार दिख रहा था. लूट के बाद कई ग्रामीण तो दुकानदारों से खरीद का आग्रह करते हुए नजर आये. बाद में जब पुलिस पहुंची, तो बचे टीन को लूटने से बचाया. दरअसल, रिफाइन तेल की टीन से भरा यह ट्रक पश्चिम बंगाल के कुल्टी से गोविंदपुर-साहिबगंज रोड से कमारदुधानी के रास्ते बिहार राज्य के बांका जिले के पुनसिया जा रहा था. कमारदुधानी के पास ट्रक सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकराकर सड़क के दाहिनी ओर पलट गया. इसके बाद तो ग्रामीणों की चांदी हो गयी. बड़ी संख्या में आसपास के महिला और पुरुष मौके पर पहुंचे और टीन की लूट में जुट गए. भीड़ में शामिल लोगों के हाथ में जितना टीन आया लेकर चलते बने. करीब आधा घंटे के अंदर ग्रामीणों ने अधिकांश टीन पर हाथ साफ कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से हो रही चोरी को बंद कराया. बचे हुए रिफाइन तेल भरी टीन व ट्रक की देखरेख के लिए चौकीदार को बैठा दिया गया. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ग्रामीण कुछ सामान लेकर चले गए. पुलिस ने जाकर सामान को बचाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है