बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली आमिर खान की फिल्म दंगल है. इस फिल्म ने दुनियाभर में कुल 1924.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म फार्मर रेसलर महावीर सिंह फोगाट और उनकी बेटियों के जीवनी के ऊपर बनी थी. ये नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
![बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली भारत की टॉप 10 फिल्में, इनका रिकॉर्ड आज भी है दर्ज, जानें किस Ott पर देखें ये मूवीज 1 Bahubali](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/prabhas8-1024x640.jpg)
बाहुबली 2: द कन्क्लूजन का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया है. साल 2017 में आई फिल्म बाहुबली 2: द कन्क्लूजन ने दुनियाभर में 1742.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस मूवी के विजुअल इफेक्ट्स ने लोगों को हैरान कर दिया था. इसे आप डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
![बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली भारत की टॉप 10 फिल्में, इनका रिकॉर्ड आज भी है दर्ज, जानें किस Ott पर देखें ये मूवीज 2 Rrr](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/rrr-1-1024x633.jpeg)
आरआरआर भी एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कुल कमाई 1250.9 करोड़ रुपये है. फिल्म के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. ये आपको डिज्नी+हॉटस्टार पर मिल जाएगा.
![बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली भारत की टॉप 10 फिल्में, इनका रिकॉर्ड आज भी है दर्ज, जानें किस Ott पर देखें ये मूवीज 3 Kgf](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/kgf_2-1024x576.jpeg)
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म केजीएफ 2022 में सिनेमाघरों में आई थी. एक्टर यश की फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 की कुल कमाई 1207.9 करोड़ रुपये है. ये आपको अमेजन प्राइम वीडियो पर मिल जाएगा.
![बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली भारत की टॉप 10 फिल्में, इनका रिकॉर्ड आज भी है दर्ज, जानें किस Ott पर देखें ये मूवीज 4 Jawan](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/jawan_movie-1024x683.jpeg)
शाहरुख खान की फिल्म जवान ज्यादा कमाई के मामले में पांचवें नंबर पर है. यह फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने अब तक 1167.3 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसे आप घर बैठे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
![बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली भारत की टॉप 10 फिल्में, इनका रिकॉर्ड आज भी है दर्ज, जानें किस Ott पर देखें ये मूवीज 5 Pathaan](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/pathaan-moviee-1-1024x640.jpg)
साल 2023 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1050.3 करोड़ रुपये की कमाई की है. शाहरुख की एक ही साल में 2 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की है. ये आपको अमेजन प्राइम वीडियो पर मिल जाएगी.
![बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली भारत की टॉप 10 फिल्में, इनका रिकॉर्ड आज भी है दर्ज, जानें किस Ott पर देखें ये मूवीज 6 Animal](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/animal__11_.jpeg)
साल 2023 में रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने आते ही धमाल मचा दिया. फिल्म के कुछ सींस को लेकर विवाद भी हुआ. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 908.6 करोड़ की कमाई की है. आप घर बैठे नेटफ्लिक्स पर इसे देख सकते हैं.
![बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली भारत की टॉप 10 फिल्में, इनका रिकॉर्ड आज भी है दर्ज, जानें किस Ott पर देखें ये मूवीज 7 Bajrangi Bhaijaan](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Bajrangi-Bhaijaan-2-1024x640.jpg)
सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान साल 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने 858.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म की कहानी को काफी पसंद किया गया था. इसे आप डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
![बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली भारत की टॉप 10 फिल्में, इनका रिकॉर्ड आज भी है दर्ज, जानें किस Ott पर देखें ये मूवीज 8 Secret Superstar](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/secret-superstar-1024x640.jpg)
साल 2017 में आई आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 830.8 करोड़ रुपये कमाए हैं. आप इसे नेटफ्लिक्स पर घर बैठे देख सकते हैं.
![बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली भारत की टॉप 10 फिल्में, इनका रिकॉर्ड आज भी है दर्ज, जानें किस Ott पर देखें ये मूवीज 9 Pk](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/PK-1-1024x640.jpg)
पीके साल 2014 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. आमिर खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म पीके ने 742.3 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था.
Ghajini: आमिर नहीं बल्कि सलमान खान बनते ‘गजनी’, इस वजह भाईजान को नहीं किया गया कास्ट
रिपोर्ट- रिया दुबे