तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन की फिल्म क्रू फाइनली अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
![Crew Ott Release: इस ओटीटी पर 'क्रू' हुई रिलीज, सिनेमाघरों में नहीं देख पाए तो वीकेंड पर घर बैठे करें एंजॉय 1 Crew](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/crew-box-office-3-1024x683.jpg)
क्रू आज यानी 24 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर इंस्टाग्राम पर लिखा, हमारे दिलों (और सोना) को आधिकारिक तौर पर चुराया हुआ समझें.
![Crew Ott Release: इस ओटीटी पर 'क्रू' हुई रिलीज, सिनेमाघरों में नहीं देख पाए तो वीकेंड पर घर बैठे करें एंजॉय 2 Crew3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/crew3-1024x640.jpg)
क्रू ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. मूवी राजेश ए कृष्णन द्वारा निर्देशित है.
![Crew Ott Release: इस ओटीटी पर 'क्रू' हुई रिलीज, सिनेमाघरों में नहीं देख पाए तो वीकेंड पर घर बैठे करें एंजॉय 3 Crew2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/crew2-1024x640.jpg)
फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसमें कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ ने भी काम किया है. उन दोनों का कैमियो रोल था.
![Crew Ott Release: इस ओटीटी पर 'क्रू' हुई रिलीज, सिनेमाघरों में नहीं देख पाए तो वीकेंड पर घर बैठे करें एंजॉय 4 Crew1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/crew1-1024x640.jpg)
क्रू रिया कपूर और एकता कपूर द्वारा निर्मित है. ये एक कॉमेडी फिल्म है और तीन महिलाओं की कहानी बताती है, जो एयरलाइन इंडस्ट्री में काम करती है. उनकी किस्मत उन्हें ऐसे मुसीबत में फंसाती है, जिसकी वजह से वो तीनों झूठ बोलती जाती है और बड़ी मुशिकल में फंस जाती है.
![Crew Ott Release: इस ओटीटी पर 'क्रू' हुई रिलीज, सिनेमाघरों में नहीं देख पाए तो वीकेंड पर घर बैठे करें एंजॉय 5 Crew](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/crew-box-office-5-3-1024x683.jpg)
फिल्म में ‘चोली के पीछे क्या है’ का रीक्रिएशन किया गया था. तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन ने इस ट्रैक पर अपना जादू बिखेरा. इसका साउंडट्रैक एक नया जोश देता है.
![Crew Ott Release: इस ओटीटी पर 'क्रू' हुई रिलीज, सिनेमाघरों में नहीं देख पाए तो वीकेंड पर घर बैठे करें एंजॉय 6 Crew](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/crew-box-office-2-4-1024x683.jpg)
बॉलीवुड की तीन खूबसूरत डीवाज, तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन ने फिल्म में बेहत खूबसूरत आउटफिट पहना है. चाहे साड़ी हो या वन-पीस, हर आउटफिट में तीनों हसीन लगी है.
![Crew Ott Release: इस ओटीटी पर 'क्रू' हुई रिलीज, सिनेमाघरों में नहीं देख पाए तो वीकेंड पर घर बैठे करें एंजॉय 7 Crew](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/crew-box-office-6-5-1024x683.jpg)
अगर आपने ये शानदार मूवी सिनेमाघरों में नहीं देखा तो, घर बैठे आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. घर बैठे इसे एंजॉय करें.