मुजफ्फरपुर.
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर गुरुवार शाम एक बुजुर्ग ट्रेन के आगे कूद गया. इस घटना में बुजुर्ग का बायां हाथ कट गया. हो-हल्ला और अफरातफरी के बीच रेल चिकित्सक मौके पर पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर से उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. बुजुर्ग की उम्र 70 साल से अधिक है. बेहोशी की स्थिति में होने की वजह से नाम व पता नहीं चल सका है. बुजुर्ग के पास से कोई पहचान पत्र भी नहीं मिला है. अमृतसर से सहरसा जाने वाली 12204 गरीबरथ एक्सप्रेस शाम के समय प्लेटफार्म एक पर आ रही थी. इसी दौरान एक बुजुर्ग आत्महत्या के इरादे से ट्रेन के पास खड़ा हो गया. स्टार्टर मिलने पर ट्रेन जैसे ही चली, बुजुर्ग ट्रेन के आगे कूद गया. इस दौरान वह इंजन में फंस गया. इस बीच यात्रियों ने शोर मचाया. चालक की भी नजर पड़ गई. इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. सूचना मिली तो रेल के वरीय चिकित्सक शालीग्राम चौधरी, स्टेशन डायरेक्टर मनोज कुमार, स्टेशन अधीक्षक अखिलेश सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, आरपीएफ के एएसआइ राजेंद्र सिंह भी पहुंच गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है