16.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025 | 05:01 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

रबड़ गोदाम में लगी भीषण आग, दो करोड़ का नुकसान

Advertisement

बर्मामांइस में रबड़ गोदाम में लगी आग , 15 दमकल ने पांच घंटे में बुझायी आग ,दो करोड़ का नुकसान

Audio Book

ऑडियो सुनें

-बर्मामाइंस . मील गोदाम एरिया में लकड़ी टाल स्थित श्री लक्ष्मी टिंबर ट्रेडर्स में लगी आग

– टाटा स्टील और झारखंड अग्निशमन विभाग के 15 दमकल गाड़ियाें ने आग पर पाया काबू

– करीब पांच घंटे तक जलती रही लकड़ी टाल

– दमकलकर्मी के बदन पर गर्मी से बचने के लिए पानी डालते रहे बस्तीवासी

फोटो- बीके गोस्वामी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

बर्मामाइंस थानांतर्गत मील गोदाम एरिया में लकड़ी टाल स्थित श्री लक्ष्मी टिंबर ट्रेडर्स के रबड़ गोदाम में अचानक से आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने काफी भयावह रूप ले लिया. घटना की सूचना मिलने के बाद बर्मामाइंस पुलिस और दमकल की 15 गाड़ियां माैके पर पहुंचीं. जहां करीब पांच घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग बुझने के बाद जेसीबी की मदद से रबड़ के मलवे को हटा कर दमकलकर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया. आगजनी की घटना में दो करोड़ से ज्यादा का नुकसान बताया जा रहा है. घटना शनिवार की है. आगजनी के कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि गोदाम एरिया में देर रात तक कई असामाजिक तत्व गांजा और अन्य नशा का सेवन करते हैं. साथ ही बिजली के मेन लाइन से हुकिंग कर बिजली की चोरी भी होती है. जिस स्थान पर आग लगी है वहा पीपल का पेड़ भी है. लोग पीपल के पेड़ के पास दीया भी जलाते हैं. ऐसे में आगजनी के सही कारणों के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. अहले सुबह आग लगने की मिली जानकारी :

घटना के संबंध में श्री लक्ष्मी टिंबर ट्रेडर्स के पार्टनर ओम प्रकाश जग्गी ने बताया कि उनके गोदाम के पास खुले में ही रबड़ का माल विदेश से मंगा कर रखा हुआ था. कुछ ही दिनों में उसे टाटा कंपनी में सप्लाई देना था. शनिवार की सुबह करीब 5.30 बजे उन्हें उनके गार्ड ने फोन कर बताया कि रबड़ के गोदाम में आग लग गयी है. उसके बाद वह घर से निकले और गोलमुरी से दमकल की गाड़ी लेते हुए गोदाम के पास पहुंचे. जहां आग काफी भयावह रूप ले चुका था. उसके बाद बर्मामाइंस थाना प्रभारी टाटा कंपनी से बात की और आनन-फानन में कई दमकल की गाड़ियां मौके पर बुलायी गयी. उसके बाद गोदाम एरिया के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. वहीं सूचना मिलने के बाद सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक मंगल कालिंदी और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सह विधायक समीर मोहंती, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, कुलवंत सिंह बंटी, राम बाबू तिवारी, महावीर मुर्मू, सनातन उत्सव समिति के चिंटू सिंह समेत अन्य अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी ली और जिला प्रशासन से इस पर विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही.

दमकलकर्मी पर पानी डालते रहे बस्तीवासी :

आग इतनी भयावह थी कि दो सौ मीटर दूर तक गर्मी लग रही थी. ऐसे में दमकलकर्मी आग के पास जाकर उसे बुझाने का काम कर रहे थे. यह देख बस्ती के लोग बाल्टी से फायर फाइटर पर पानी डालने में जुटे रहे. एक ओर दमकलकर्मी आग बुझा रहे थे तो बस्ती के लोग दमकलकर्मियों को गर्मी से बचाने के लिए बाल्टी से पानी लाकर उन सभी दमकलकर्मियों पर पानी डाल रहे थे. इसके अलावा दमकलकर्मियों की मदद करने में बस्ती के लोगों का काफी योगदान रहा.

बिजली चोरी व असामाजिक तत्व करते हैं अड्डेबाजी :

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गोदाम एरिया में शाम होने ही असामाजिक तत्वाें का जमावड़ा लग जाता है. गोदाम के पास ही बैठकर वे लोग गांजा और अन्य नशीले पदार्थ का सेवन करते हैं. गोदाम के मालिक और स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में बिजली की चोरी भी होती है. मेन लाइन से हुकिंग कर बिजली की चोरी की जाती है. ऐसे में कई बार शॉर्ट सर्किट की घटना होते रहती है. शॉर्ट सर्किट से भी आग लग सकती है. इसके अलावा कुछ लोगों का कहना है कि पीपल के पेड़ के नीचे भी कई महिलाएं दीये जलाती हैं. इससे भी आग लग सकती है.

सांसद, विधायक और लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी पहुंचे घटनास्थल :

आग लगने की खबर मिलने के बाद मौके पर सबसे पहले जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने सबसे पहले एसडीओ और टाटा स्टील प्रबंधन से बात कर एक साथ तीन-चार दमकल की गाड़ियों को भेजने की बात की. उसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन से बात कर आगजनी की घटना के बारे में जानकारी देने के साथ जल्द से जल्द इसपर काबू करने की बात कही. इसके बाद मौके पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती भी पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली. वहीं थोड़ी ही देर बाद जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने टिंबर के पार्टनर ओम प्रकाश जग्गी से मिलकर उन्हें हिम्मत दी. साथ ही जिला प्रशासन से कहा कि वह कुछ ऐसा करे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो. दोनों पार्टी के कार्यकर्ता के जुटने के बाद दोनों ओर से कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी भी शुरू कर दी.

हो सकती थी बड़ी घटना :

ओम प्रकाश जग्गी और आस पास के गोदाम मालिकों ने बताया कि दमकलकर्मी काफी तेजी से आग बुझाने में जुटे रहे. इस कारण आग किसी और गोदाम में नहीं लगी. अगर आग बुझाने में थोड़ी भी लापरवाही होती तो और भी बड़ी घटना हो सकती थी. जिस जगह पर आग लगी थी उसके चारों ओर लकड़ी के गोदाम हैं. लेकिन दमकलकर्मी और बर्मामाइंस थाना प्रभारी ने काफी अच्छी तरह से आग पर काबू पाया और उसे आगे बढ़ने नहीं दिया. वहीं बस्ती के लोगों के साथ सनातन उत्सव समिति के कार्याकर्ता भी दल बल के साथ दमकलकर्मियों के साथ जुटे रहे. जब तक आग पर काबू नहीं पाया गया, तब तक सनातन उत्सव समिति के सदस्य आग बुझाने में लगे रहे. ——————

आग की तपिश से गल गये सीसीटीवी कैमरे व बाइक :बर्मामांइस के रबड़ गोदाम में आगलगी से आसपास में लगे एसी, सीसीटीवी कैमरे और पास में खड़ी बाइक भी गल गयी. बाइक के सामने का हिस्सा पूरी तरह गल कर बेकार हो गया. वहीं एसी और सीसीटीवी कैमरे भी जल कर खाक हो गये हैं.

………………..

भाजामो कार्यकर्ताओं ने की मदद :लक्ष्मी टिंबर के रबड़ गोदाम में लगी भीषण आग को बुझाने में भारतीय जनतंत्र मोर्चा बर्मामाइंस के मंडल अध्यक्ष दुर्गा राव सहित अन्य कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे. जहां भाजमो कार्यकताओं ने अपनी सूझ-बुझ से आग को बुझाने में काफी मदद की. साथ ही दमकलकर्मियों को भी आग बुझाने में सहयोग किया. मौके पर भाजमो बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष दुर्गा राव, फिरोज खा, शंभू झा, मुन्ना सिंह, बबलू, बिट्टू मिश्रा, हेमू, संतोष आदि लोग उपस्थित थे.

काेट :

बर्मामाइंस गोदाम एरिया में रबड़ के गोदाम में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने का कारण पीपल के पेड़ के पास रखा हुआ पूजा के दीये या बिजली की शॉर्ट सर्किट हो सकी है. जो कि जांच का विषय है. आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है. आग को बुझान में बस्ती के लोगों का काफी योगदान रहा. भविष्य में दोबारा ऐसी घटना न हो, इसके लिए जिला प्रशासन अपने स्तर से जांच करेगी.

पारुल सिंह, एसडीओ,धालभूम.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें