फोटो : 14 चांद 6 : सपना को मिठाई खिलाती मां. प्रतिनिधि चंदवा. प्रखंड के हुटाप पंचायत निवासी संजय साव व सुनीता देवी की बेटी सपना कुमारी सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में 96.8 प्रतिशत अंक लाकर बोकारो जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. सपना ने चंदवा प्रखंड का नाम रोशन किया है. परिणाम आने के बाद परिवार में हर्ष का माहौल है. मां सुनीता देवी काफी खुश है. परिजनों ने सपना के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. सपना बोकारो स्थित चिन्मया विद्यालय की छात्रा है. सपना अपनी मेहनत व परिणाम से संतुष्ट है. उसने कहा कि उसकी तैयारी काफी अच्छी थी. इसका परिणाम उसे मिला है. उसने कहा कि वह आगे चलकर आइएएस अधिकारी बनना चाहती है. उसने सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है. उसकी सफलता पर सत्यवान कुमार, शंभु कुमार, विभा देवी समेत अन्य लोगों ने बधाई दी है. बालूमाथ : सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में प्रखंड मुख्यालय में संचालित ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. यहां अध्ययनरत छात्रा राजश्री यादव ने 94.6 फीसदी अंक लाकर प्रखंड टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. वहीं इसी विद्यालय के मो हौजेफा 91.4 अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहे हैं. स्कूल के प्रधानाचार्य सरताज आलम ने सभी अव्वल विद्यार्थी को उनके उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी है. मौके पर शिक्षक संजय कुमार सिंह, कृष्ण कुमार, सुशील सोरेन, इकबाल शेखावत, सुनील यादव, अजय यादव समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है