15.2 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 12:41 am
15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

अंग क्षेत्र में हड़प्पाकालीन शुगर फ्री गेहूं का उत्पादन शुरू

Advertisement

2000 साल पहले हड़प्पा काल का मशहूर किस्म सोनमोती गेहूं का उत्पादन अंग क्षेत्र में शुरू हो गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

2000 साल पहले हड़प्पा काल का मशहूर किस्म सोनमोती गेहूं का उत्पादन अंग क्षेत्र में शुरू हो गया है. अभी प्रयोग के रूप में उत्पादन शुरू हुआ है, लेकिन इसे विस्तारित करने के लिए प्रगतिशील किसानों ने कमर कस ली है. दरअसल यह गेहूं फोलिक एसिड से युक्त लो ग्लूटीन शुगर फ्री होता है. इस गेहूं का सेवन करने से कैंसर के मरीज के साथ मधुमेह के मरीज लाभान्वित होते हैं. तैयार किया 20 क्विंटल बीज, बीएयू में कराया उपलब्ध

- Advertisement -

भागलपुर कतरनी उत्पादक संघ के अध्यक्ष सुबोध चौधरी ने बताया कि अभी मुंगेर, भागलपुर व बांका के सीमावर्ती क्षेत्र में सोनामोती, पेगंबरी व सरबती गेहूं का उत्पादन शुरू हुआ है. 20 क्विंटल सोनामाेती गेहूं का बीज तैयार किया गया. बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर को बीज उपलब्ध कराया गया, ताकि प्रचारित-प्रसारित करने में सहयोग मिल सके. उन्होंने बताया कि उन्होंने बांका व मुंगेर के सीमावर्ती क्षेत्र में एक बीघा प्रति पांच क्विंटल उत्पादन किया. यह छोटा व गोल दाना का होता है, जबकि सामान्य गेहूं लंबा दाना का होता है. अभी 80 रुपये किलो यह गेहूं बाजार में बिक रहे हैं. भागलपुर व आसपास क्षेत्र में इसकी गुणवत्ता से अवगत कराया जा रहा है. लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं.

वहीं दूसरे युवा प्रगतिशील किसान उत्तम यादव ने बताया कि शाहकुंड के किशनपुर अमखोरिया में सोनामती गेहूं का उत्पादन किया. इसी क्रम में काला धान व काला गेहूं का भी उत्पादन किया. धीरे-धीरे इसे विस्तारित करने की योजना है. नाथनगर के प्रगतिशील किसान गुंजेश गुजन ने बताया कि प्रयोग के तौर पर सोनामती गेहूं की खेती की है. अभी इसका बाजार ढूढ़ रहे हैं. बाजार में मांग बढ़ने के बाद खेती का रकबा बढ़ायेंगे.

बिना उर्वरक के इस्तेमाल कतरनी की तरह कम सिंचाई में होती है खेती

सुबोध चौधरी ने बताया कि बिना उर्वरक के इस्तेमाल के इस गेहूं की खेती की जा सकती है. जिस तरह कतरनी के पौधे लंबे-लंबे हाते हैं, उसी तरह इस गेहूं के भी. पौधे के गिरने के भय से इसमें उर्वरक का इस्तेमाल नहीं के बराबर किया जाता है. इस तरह यह जैविक विधि से खेती करना अधिक कारगर है. उन्होंने बताया कि इसी तरह खपली गेहूं ग्लूटेन-मुक्त और फाइबर युक्त होने के कारण अपनी अलग पहचान रखता है, जो हृदय रोग, मधुमेह और कब्ज के लिए फायदेमंद है.

सोनामती गेहूं के फायदे

इस गेहूं में किसी भी अन्य अनाज के मुकाबले तीन गुना अधिक फोलिक एसिड होता है. लगभग 267 प्रतिशत अधिक खनिज और 40 प्रतिशत अधिक प्रोटीन पाया जाता है. आयुर्वेद चिकित्सक डॉ राधेश्याम अग्रहरि ने बताया कि फोलिक एसिड गर्भवती महिलाओं के लिए काफी लाभदायक है. साथ ही बालों को भी मजबूत बनाता है. इस किस्म में ग्लूटेन और ग्लाइसीमिक तत्व कम होने के कारण, डायबिटीज पीड़ितों के लिए अधिक फायदेमंद है. फोलिक एसिड की कमी के कारण असमय बालों का सफेद होना, दस्त, मुंह में छाले व जीभ में सूजन आदि समस्याएं होने लगती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें