Romantic Web Series on MX Player: आज हम आपके लिए कुछ रोमांटिक वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसे आप और कहीं नहीं बल्कि फ्री में एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं और अपने पार्टनर के साथ चिल कर सकते हैं.
![Mx Player पर फ्री में देखें अपने पार्टनर संग ये रोमांटिक वेब सीरीज, रिश्ता होगा मजबूत 1 Permanent Roommates](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/Permanent-roommates-1024x683.jpg)
परमानेंट रूमटेस (Permanent Roommates)
परमानेंट रूमटेस एक रॉम-कॉम सीरीज है. जिसमें आपको एक लॉन्ग-डिस्टेंस कपल की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी, जो शादी करने न करने की प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं. इसके अब तक दो सीजन आ चुके हैं और यह दोनों ही सीजन आपको एमएक्स प्लेयर पर मिल जाएगी.
![Mx Player पर फ्री में देखें अपने पार्टनर संग ये रोमांटिक वेब सीरीज, रिश्ता होगा मजबूत 2 Broken But Beautifil](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/broken-but-beautifil-1024x683.jpg)
ब्रोकन बट ब्यूटीफुल (Broken But Beautiful)
ब्रोकन बट ब्यूटीफुल में आपको वीर और समीरा की कहानी देखने को मिलेगी. इस सीरीज में आप देखेंगे कि वीर और समीरा प्यार के मामले में अपनी किस्मत से हार चुके होते हैं, लेकिन जब दोनों एक किस्मत को एक और मौका देकर एक साथ आते हैं, तो एक खूबसूरत सी लव स्टोरी शुरू होती है. इसके अब तक तीन सीजन आ चुके हैं, जिन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.
Also Read: OTT पर इन सस्पेंस थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज को देख आ जाएगा मजा, रहस्य ऐसी जो हिला देगी दिमाग
![Mx Player पर फ्री में देखें अपने पार्टनर संग ये रोमांटिक वेब सीरीज, रिश्ता होगा मजबूत 3 Indoori Ishq](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/indoori-ishq-1024x683.jpg)
इंदौरी इश्क (Indori Ishq)
इंदौरी इश्क साल 2021 में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई थी. यह सीरीज एक रॉम-कॉम और ड्रामा सीरीज है. जिसमें आपको प्यार, धोखा और दोस्ती का कॉम्बो देखने को मिल जाएगा.
![Mx Player पर फ्री में देखें अपने पार्टनर संग ये रोमांटिक वेब सीरीज, रिश्ता होगा मजबूत 4 Pawaan Pooja](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/pawaan-pooja-1024x683.jpg)
पवन एंड पूजा (Pawan & Pooja)
पवन एंड पूजा काफी बेहतरीन रोमांटिक सीरीज में से एक है. इसमें आप पवन और पूजा नाम के तीन ऐसे कपल की जिंदगी से रूबरू होंगे, जो अपनी लाइफ में अलग-अलग समस्याओं से घिरे हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद अपने रिश्ते को बचाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.
![Mx Player पर फ्री में देखें अपने पार्टनर संग ये रोमांटिक वेब सीरीज, रिश्ता होगा मजबूत 5 It Happened In Calcutta](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/it-happened-in-calcutta-1024x683.jpg)
इट हैपेंड इन कलकत्ता (It Happened In Calcutta)
करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और नगमा रिजवान (Naghma Rizwan) स्टारर यह सीरीज 60’s के दशक को दर्शाती है. जिसमें आप कुसुम और रणबीर की जंग और राजनीती के बीच में पनप रही एक लव स्टोरी को देख पाएंगे.
![Mx Player पर फ्री में देखें अपने पार्टनर संग ये रोमांटिक वेब सीरीज, रिश्ता होगा मजबूत 6 Feels Like Ishq](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/Feels-Like-Ishq-1024x683.jpg)
फील्स लाइक इश्क (Feels Like Ishq)
साल 2021 की फील्स लाइक इश्क में आपको कई लव स्टोरीज देखने को मिलने वाली है. यह एक रॉम-कॉम सीरीज है, जिसे आप एमएक्स प्लेयर पर आसानी से देख सकते हैं. फील्स लाइक इश्क कॉलेज लवर्स के लिए एक अच्छी रोमांटिक सीरीज है.
![Mx Player पर फ्री में देखें अपने पार्टनर संग ये रोमांटिक वेब सीरीज, रिश्ता होगा मजबूत 7 Flames](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/flames-1024x683.jpg)
फ्लेम्स (Flames)
ऋत्विक सहोरे, तान्या मानिकतला और सुनाक्षी ग्रोवर स्टारर फ्लेम्स का पहला सीजन साल 2018 में रिलीज हुआ था. यह सीरीज एक टीनएज रोमांस को दर्शाती है. अब तक इसके टोटल तीन सीजन आ चुके हैं और चौथा भी आने की तैयारियों में है.
![Mx Player पर फ्री में देखें अपने पार्टनर संग ये रोमांटिक वेब सीरीज, रिश्ता होगा मजबूत 8 Iam Mature](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/iam-mature-1024x683.jpg)
आईएम मैच्योर (ImMATURE)
आईएम मैच्योर साल 2019 में रिली हुई थी. इसमें आपको तीन टीनएज दोस्तों की कहानी देखने को मिलेगी, जो हाई स्कूल लास्ट ईयर में हैं. सीरीज में आपको प्यार, दोस्ती, हार्ट ब्रेक सब कुछ देखने को मिलेगा.
![Mx Player पर फ्री में देखें अपने पार्टनर संग ये रोमांटिक वेब सीरीज, रिश्ता होगा मजबूत 9 1989 Taj Maghal](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/1989-taj-maghal-1024x683.jpg)
ताजमहल 1989 (Taj Mahal 1989)
ताज महल सीरीज की कहानी साल 1989 में लखनऊ यूनिवर्सिटी के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें आपको देखने को मिलेगा कि कैसे एक कपल प्यार में भी राजनीति करते हैं.
रिपोर्ट- शीतल चौबे