16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:15 am
16.1 C
Ranchi
HomeBiharMuzaffarpurरैगिंग रोकने के लिए् हिंदी विभाग का किया निरीक्षण

रैगिंग रोकने के लिए् हिंदी विभाग का किया निरीक्षण

- Advertisment -

मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू के कुलपति प्रो.दिनेश चन्द्र राय के निर्देश पर गठित एंटी रैगिंग सेल के सदस्यों ने शुक्रवार को पीजी हिंदी विभाग का भ्रमण किया. रैगिंग की घटनाओं समेत अन्य बिंदुओं की जानकारी हासिल की. सेल के सदस्यों ने छात्रों से बात की. उन्हें बताया कि विवि परिसर में रैगिंग की घटनाओं के प्रति जीरो टॉलरेंस का पालन करता है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि विश्वविद्यालय यूजीसी की ओर से निर्धारित दिशा-निर्देशों को प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सभी विभागों और कॉलेजों में एंटी-रैगिंग सेल की स्थापना की गई है. किसी भी तरह की परेशानी में छात्र सेल के सदस्यों से मिलकर उसका निराकरण कर सकते हैं. सीसीडीसी प्रो अमिता शर्मा ने बताया कि एंटी रेगिंग सेल की ओर से शीघ्र ही एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा. जिसके माध्यम से भी छात्र शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. सदस्य एलएस कॉलेज प्राचार्य प्रो.ओमप्रकाश राय ने छात्रों से किसी भी प्रकार की समस्या में चिंता या अवसाद में नहीं पड़ने तथा खुलकर सेल के सदस्यों से बात साझा करने की अपील की. मौके पर आईक्यूएसी निदेशक प्रो.कल्याण कुमार झा, पीजी हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.सुधा, पीजी गणित विभागाध्यक्ष प्रो.संजय कुमार, पीजी राजनीति विज्ञान के डॉ दिलीप सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू के कुलपति प्रो.दिनेश चन्द्र राय के निर्देश पर गठित एंटी रैगिंग सेल के सदस्यों ने शुक्रवार को पीजी हिंदी विभाग का भ्रमण किया. रैगिंग की घटनाओं समेत अन्य बिंदुओं की जानकारी हासिल की. सेल के सदस्यों ने छात्रों से बात की. उन्हें बताया कि विवि परिसर में रैगिंग की घटनाओं के प्रति जीरो टॉलरेंस का पालन करता है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि विश्वविद्यालय यूजीसी की ओर से निर्धारित दिशा-निर्देशों को प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सभी विभागों और कॉलेजों में एंटी-रैगिंग सेल की स्थापना की गई है. किसी भी तरह की परेशानी में छात्र सेल के सदस्यों से मिलकर उसका निराकरण कर सकते हैं. सीसीडीसी प्रो अमिता शर्मा ने बताया कि एंटी रेगिंग सेल की ओर से शीघ्र ही एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा. जिसके माध्यम से भी छात्र शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. सदस्य एलएस कॉलेज प्राचार्य प्रो.ओमप्रकाश राय ने छात्रों से किसी भी प्रकार की समस्या में चिंता या अवसाद में नहीं पड़ने तथा खुलकर सेल के सदस्यों से बात साझा करने की अपील की. मौके पर आईक्यूएसी निदेशक प्रो.कल्याण कुमार झा, पीजी हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.सुधा, पीजी गणित विभागाध्यक्ष प्रो.संजय कुमार, पीजी राजनीति विज्ञान के डॉ दिलीप सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें