घाघरा. प्रखंड के लुदगो गांव निवासी सीआइएसएफ कांस्टेबल रमेश उरांव (35) की दिल्ली में मौत हो गयी. गुरुवार को रमेश के पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाया गया, जहां अंतिम संस्कार किया गया. जानकारी के अनुसार सीआइएसएफ के इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि रमेश उत्तर प्रदेश में सीआइएसएफ कांस्टेबल के रूप में कार्यरत था. चुनाव ड्यूटी के दौरान फिरोजाबाद में तैनात था. पांच मई को रमेश की तबीयत खराब हुई. इसके बाद स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया, तो वह ठीक हो गया. दो दिन के बाद सात मई को पुनः रमेश की तबीयत खराब हुई. इसके बाद उसे आगरा अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया. दिल्ली में इलाज के दौरान सात मई को मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है