13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 04:53 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

West Bengal : अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने पर ममता बनर्जी ने जतायी खुशी

Advertisement

West Bengal Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने पर सीएम ने जतायी खुशी

- Advertisement -

कोलकाता. मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शुक्रवार को अपने समकक्ष दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत दिये जाने पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि इसका मौजूदा लोकसभा चुनावों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिल गयी है. यह मौजूदा चुनावों के संदर्भ में बहुत मददगार होगा.’ सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल को मौजूदा लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए एक जून तक अंतरिम जमानत दे दी है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ भी आवाज उठायी थी और इसे लोकतंत्र पर हमला करार दिया था.

तालाब की सफाई के दौरान मिला नर कंकाल

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर के पिंगला थाना अंतर्गत गोवर्धनपुर ग्राम पंचायत के राखालपुर इलाके में एक तालाब की सफाई के दौरान नर कंकाल बरामद हुआ. मालूम हो कि राखालपुर इलाके में मौजूद तालाब की सफाई की जा रही थी. इसी दौरान नर कंकाल बरामद हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इलाके में पहुंची और नर कंकाल को बरामद कर थाने ले गयी. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

शुभेंदु अधिकारी ने कहा, लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पुलिस का कोई रोल नहीं

पश्चिम बंगाल के बीरभूम लोकसभा सीट से खड़े भाजपा प्रार्थी देवतानु भट्टाचार्य के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कोई धांधली नहीं चलेगी. यदि कोई धांधली करता है तो उसकी खैर नहीं. जिसका जो वोट होगा वही अपना वोट देगा. यदि कोई शासक दल का नेता मतदान केंद्र में कोई दादागिरी करता है तो उसे केंद्रीय वाहिनी देख लेंगे. क्योंकि ममता पुलिस की इस चुनाव में कोई रोल नहीं है. आप लोग निडर होकर अपना वोट देने जाने.

एक-एक शरणार्थी को हम नागरिकता देंगे : अमित शाह

अमित शाह ने कहा यहां बड़ी संख्या में मतुआ समाज के लोग शरणार्थी बने हुए हैं. एक ओर तो ममता सरकार घुसपैठियों को पनाह दे रही है और दूसरी ओर मतुआ समाज के लोगों को नागरिकता देने का विरोध कर रही है. सीएए के खिलाफ घुसपैठियों के जुलूस निकाल रही है और सीएए को वापस लेने की बात कर रही है. लेकिन मैं आज बंगाल की जनता से वादा कर रहा हूं कि सीएए को हाथ लगाने की किसी में भी ताकत नहीं है. एक-एक शरणार्थी को हम नागरिकता देंगे, ये नरेन्द्र मोदी जी का वादा है.

ममता बनर्जी आपकी सरकार भ्रष्टाचार में पहले नंबर पर : अमित शाह

अमित शाह ने कहा ममता बनर्जी आपकी सरकार भ्रष्टाचार में पहले नंबर पर . कांग्रेस, तृणमूल और कम्युनिस्ट पार्टी ने राम मंदिर निर्माण को रोकने का काम किया. मोदी जी को आपने दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया, उन्होंने 5 साल में ही केस भी जीता, भूमिपूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा करके जय श्रीराम कर दिया.

कोलकाता में रविवार तक बारिश की संभावना

पश्चिम बंगाल में बारिश (Rain) होने से लोगों काे गर्मी से राहत मिली है. सोमवार से शुरु हुई बारिश फिलहाल कमोबोश जारी है. गुरुवार को भी उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली, कोलकाता, मुर्शिदाबाद, मेदिनीपुर में बारिश हुई. बारिश के कारण पारा भी सामान्य से नीचे गिर गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को भी दक्षिण बंगाल के लगभग सभी जिलों के बड़े हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अलीपुर मौसम विभाग ने राज्य के 9 जिलों को कालवैशाखी के लिये ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

अभिषेक बनर्जी ने दाखिल किया नामांकन

पश्चिम बंगाल के तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) इस बार लोकसभा चुनाव में डायमंड हार्बर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. शुक्रवार को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. तृणमूल कमांडर ने कालीघाट स्थित अपने घर से पैदल चलकर अलीपुर ट्रेजरी बिल्डिंग में अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा, बंगाल को कलंकित करने के लिए बंगाल की जनता बीजेपी को जवाब देगी.

उत्तर कोलकाता से तृणमूल के सुदीप बनर्जी और भाजपा के तापस रॉय ने भी दाखिल किया नामांकन

अभिषेक बनर्जी के नामांकन जुलूस में सबसे आगे की कतार में तृणमूल नेता थे. शुक्रवार के जुलूस में कार्यकर्ता-समर्थक भी थे. इतना ही नहीं, सड़क के दोनों ओर उत्साही भीड़ भी उमड़ पड़ी. दूसरी ओर कोलकाता उत्तर से दो दावेदारों, तृणमूल के सुदीप बनर्जी और भाजपा के तापस रॉय ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने जेसोप बिल्डिंग में अपना नामांकन जमा किया. कोलकाता दक्षिण से भाजपा उम्मीदवार देबाश्री चौधरी ने भी शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया.

कार्यस्थल पर महिलाओं को स्वीटी या बेबी कहना यौन उत्पीड़न नहीं

कार्यस्थल पर महिलाओं को स्वीटी या बेबी बोलना यौन टिप्पणी नहीं है और यह हमेशा गलत भी नहीं होता है. कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) ने एक फैसले के दौरान यह टिप्पणी की है. दरअसल, इंडियन कोस्ट गार्ड की महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया कि उसका सीनियर उसे बार-बार ‘स्वीटी’ और ‘बेबी’ कहता है और यह यौन उत्पीड़न है. हालांकि, जिस पर महिला ने आरोप लगाया था, उसका कहना था कि उन्होंने इन शब्दों का कभी भी ‘सेक्सुअल इंटेंशन’ से इस्तेमाल नहीं किया.जब महिला ने कहा कि वह असहज महसूस करती है, तब से उसने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना बंद कर दिया था.

कार्यस्थल पर महिलाओं को स्वीटी या बेबी कहना यौन उत्पीड़न नहीं

कार्यस्थल पर महिलाओं को स्वीटी या बेबी बोलना यौन टिप्पणी नहीं है और यह हमेशा गलत भी नहीं होता है. कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) ने एक फैसले के दौरान यह टिप्पणी की है. दरअसल, इंडियन कोस्ट गार्ड की महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया कि उसका सीनियर उसे बार-बार ‘स्वीटी’ और ‘बेबी’ कहता है और यह यौन उत्पीड़न है. हालांकि, जिस पर महिला ने आरोप लगाया था, उसका कहना था कि उन्होंने इन शब्दों का कभी भी ‘सेक्सुअल इंटेंशन’ से इस्तेमाल नहीं किया.जब महिला ने कहा कि वह असहज महसूस करती है, तब से उसने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना बंद कर दिया था.

संदेशखाली वीडियो मामले को लेकर भाजपा नेता ने खटखटाया कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा

पश्चिम बंगाल में संदेशखाली का मामला तुल पकड़ते जा रहा है. संदेशखाली के स्थानीय बीजेपी नेता गंगाधर कयाल ने संदेशखाली के वीडियो को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट(Calcutta High Court) का दरवाजा खटखटाया है. आरोप है कि उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर फर्जी वीडियो बनाया गया. इसके बाद ये सोशल मीडिया पर फैल गया. गंगाधर ने इसके खिलाफ हाई कोर्ट में केस दायर करने की इजाजत मांगी है. जस्टिस जॉय सेनगुप्ता की बेंच ने इजाजत दे दी. मामले की सुनवाई अगले सोमवार को होने की संभावना है.

अमित शाह आज आसनसोल, रामपुरहाट और राणाघाट में करेंगे चुनावी रैली

पश्चिम बंगाल में तीन चरणों में 10 लोकसभा सीटों का मतदान पूरा हो चुका है. 13 मई को राज्य में चाैथे चरण का चुनाव होगा. इस चरण के मतदान के पहले भारतीय जनता पार्टी ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. शुक्रवार को भाजपा के तीन स्टार प्रचारक बंगाल दौरे पर रहेंगे और पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. प्रदेश भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल दौरे पर आ रहे हैं और वह तीन जिलाें में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. बताया गया है कि शाह शुक्रवार को नदिया के राणाघाट, बीरभूम में रामपुरहाट व पश्चिम बर्दवान के आसनसोल में चुनावी रैली करेंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें