तोरपा. खूंटी लोकसभा क्षेत्र से स्वतंत्र प्रत्याशी और झामुमो के पूर्व विधायक बसंत कुमार लोंगा ने सोमवार को तोरपा तथा खूंटी में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बसंत कुमार लोंगा ने कहा कि राजनीतिक गठबंधन कभी भी जनता के हित के लिए नहीं होता है. सिर्फ सत्ता प्राप्ति के लिए किया जाता है. इस सत्ता संघर्ष में हम आदिवासियों एवं मूलवासियों का मुद्दा गौण हो जाता है. भाजपा और कांग्रेस को विकास तथा स्थानीय मुद्दों से कोई मतलब नहीं है. भाजपा व कांग्रेस ने आदिवासियों को सिर्फ वोट बैंक बनाकर रखा है. कोई भी विधायक या सांसद ने आदिवासियों के हितों की बात संसद या विधानसभा में नहीं रखी. श्री लोंगा ने कहा कि वह झारखंडी सवालों को बल देने को लेकर इस आम चुनाव में खड़ा हुए हैं. खूंटी लोकसभा क्षेत्र की जनता को तय करना है कि झारखंडी सवाल निर्णायक हो. झामुमो से निष्कासन पर उन्होंने कहा कि वे पहले पार्टी छोड़ कर चुनाव लड़ने का फैसला कर चुके हैं. कार्यक्रम में पिताय पाहन, झारखंड उलगुलान संघ के संयोजक अलेस्टेयर बोदरा, रतन सिंह मुंडा, मंगल देमता, नागई पाहन, मुंडा उरांव, सुकरात होरो, मसीहदास गुड़िया, जीवन हेमरोम, जुरसेन गुड़िया, प्रेमजीत भेंगरा, डेविड तोपनो, सरोज तोपनो, आनन्दिनी होरो, हेलना बारला, ज्योति तीड़ू, मरियम तीड़ू, पुष्पा तीड़ू एवं ज्योति पूर्ति आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है