खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर के बेलदा थाना अंतर्गत नेकुड़सनी इलाके में खड़गपुर-बालासोर मुख्य सड़क किनारे से एक अधेड़ का रक्तरंजित शव बरामद किया या. मृतक का नाम सुभाष दास (38) था. वह नेकुड़सनी इलाके का निवासी था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह वहां से गुजर रहे लोगों ने शव को सड़क किनारे पड़ा देखा और घटना की जानकारी पुलिस को दी. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा. समाचार लिखे जाने तक मौत का कारण मालूम ना हो सका. वहीं, पुलिस को आशंका है कि किसी वाहन के धक्के से सुभाष की मौत हुई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है