16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:33 am
16.1 C
Ranchi
HomeJharkhandRanchiअलग-अलग सड़क दुर्घटना में नौ लोग घायल

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में नौ लोग घायल

- Advertisment -

रातू थाना क्षेत्र के तिलता ओवरब्रिज के समीप बुधवार को सुबह छह बजे टेंपो जेएच 01सीडी 6955 पलट गया. जिसमें संत अन्ना इंटर काॅलेज रांची जा रही चार छात्रा रिया कुमारी, निकिता सिंह, स्वाति कुमारी, गौरी शर्मा घायल हो गयी. टेंपो पलटने के बाद चालक फरार हो गया. घायलों का इलाज सीएचसी रातू में किया गया. पुलिस ने टेंपों जब्त कर ली है. इधर दूसरी सड़क दुर्घटना में ऑटो सर्विस पेट्रोल पंप हुरहुरी के समीप गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे दो मोटरसाइकिलों जेएच 01 एफएच 6880 व जेएच 01इएक्स 7767 के बीच टक्कर हो गयी. जिसमें दोनों बाइक में सवार तीन युवक घायल हो गये. एक अन्य सड़क दुर्घटना में दोपहर तीन बजे बाइक सवार जेएच 01 एफएच 6880 ने स्कूटी जेएच 01इएक्स 7767 को धक्का मार दिया. जिसमें दोनों बाइक सवार घायल हो गये.

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, चार घायल

बुढ़मू बेतांगी से सवारी लेकर रांची जा रही बस जेएच 01पी 7243 कोराबार गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिसमें खलासी विनोद महतो की मौत हो गयी. चार सवारी घायल हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय चिकित्सालय में किया गया. वहीं घायल विनोद की मौत इलाज के लिए रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में हो गयी. बस रोजाना बेतांगी से चैनगड़ा, सालहन, कोराबार होते हुए रांची जा रही थी और इसमें ज्यादातर सवारी रांची में मजदूरी करने जाते थे. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

रातू थाना क्षेत्र के तिलता ओवरब्रिज के समीप बुधवार को सुबह छह बजे टेंपो जेएच 01सीडी 6955 पलट गया. जिसमें संत अन्ना इंटर काॅलेज रांची जा रही चार छात्रा रिया कुमारी, निकिता सिंह, स्वाति कुमारी, गौरी शर्मा घायल हो गयी. टेंपो पलटने के बाद चालक फरार हो गया. घायलों का इलाज सीएचसी रातू में किया गया. पुलिस ने टेंपों जब्त कर ली है. इधर दूसरी सड़क दुर्घटना में ऑटो सर्विस पेट्रोल पंप हुरहुरी के समीप गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे दो मोटरसाइकिलों जेएच 01 एफएच 6880 व जेएच 01इएक्स 7767 के बीच टक्कर हो गयी. जिसमें दोनों बाइक में सवार तीन युवक घायल हो गये. एक अन्य सड़क दुर्घटना में दोपहर तीन बजे बाइक सवार जेएच 01 एफएच 6880 ने स्कूटी जेएच 01इएक्स 7767 को धक्का मार दिया. जिसमें दोनों बाइक सवार घायल हो गये.

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, चार घायल

बुढ़मू बेतांगी से सवारी लेकर रांची जा रही बस जेएच 01पी 7243 कोराबार गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिसमें खलासी विनोद महतो की मौत हो गयी. चार सवारी घायल हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय चिकित्सालय में किया गया. वहीं घायल विनोद की मौत इलाज के लिए रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में हो गयी. बस रोजाना बेतांगी से चैनगड़ा, सालहन, कोराबार होते हुए रांची जा रही थी और इसमें ज्यादातर सवारी रांची में मजदूरी करने जाते थे. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें