26.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:11 pm
26.1 C
Ranchi
HomeBiharBhagalpurचौराहों से टोटो को दूर नहीं कर सके अफसर, लोहिया पुल से...

चौराहों से टोटो को दूर नहीं कर सके अफसर, लोहिया पुल से अतिक्रमण भी नहीं हटा सके

- Advertisment -

इस वर्ष जिला प्रशासन ने आम लोगों के फीडबैक और शहर में आमतौर पर दिख रही समस्याओं के निदान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी थी. कुछ समस्याओं को दूर करने के लिए पदाधिकारियों को समयसीमा भी बतायी गयी थी. लेकिन समस्याएं अपनी जगह यथावत हैं और पदाधिकारियों को इन सबसे कोई मतलब नहीं दिख रहा है. परिणामस्वरूप आमलोग हर दिन परेशानी झेलते हुए शहर में रह रहे हैं या फिर शहर की सड़कों से गुजर रहे हैं. प्रभात खबर संबंधित पदाधिकारियों को उन तारीखों की याद दिलाने और समस्याओं की स्थिति से अवगत कराने की कोशिश कर रहा है, जब उन्हें डीएम ने बैठकों व विभिन्न मौकों पर निर्देशित किया था. ———————–

10.1.2024 मल्टीलेवल कार पार्किंग

डीएम ने स्मार्ट सीटी अन्तर्गत चल रहे कार्य मल्टीलेवल कार पार्किंग के अद्यतन स्थिति का जायजा लिया था. 8.50 करोड़ की लागत से बन रहे मल्टीलेवल कार पार्किंग का कार्य फरवरी तक पूर्ण होने की बात से उन्हें अवगत कराया गया था. संरचना में 39 दो पहिया वाहन एवं 44 चार पहिया वाहन समाहित करने की क्षमता से युक्त होगी. लेकिन मल्टीलेवल पार्किंग शुरू नहीं हो सका है.

————————

2.2.2024

लोहिया पुल

डीएम ने लोहिया पुल का निरीक्षण किया था. नगर आयुक्त को निर्देशित किया था कि वे यातायात पुलिस उपाधीक्षक के साथ बैठक कर जाम की समस्या से निपटने के लिए ठोस कार्ययोजना बनायेंगे. वहीं 8.2.2024 को डीएम ने लोहिया पुल के आसपास अतिक्रमण हटाने व जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया था. लेकिन लोहिया पुल के ऊपर से भी अतिक्रमण नहीं हट पाया है.

————————

3.2.2024

वाहनों पर कार्रवाई

डीएम ने रखरखाव के अंतर्गत चिह्नित सड़कों की मरम्मत संबंधित कार्यकारी एजेंसी 12 फरवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया था. अनुपालन नहीं होने पर संबंधित कार्यकारी एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. निर्माण व मरम्मति के संदर्भ में निर्णय लेने के लिए डीडीसी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया था. लेकिन शहर में खोदी गयी सड़कों की मरम्मत नहीं हो पा रही है.

————————

6.2.2024

चंपा नदी

तकनीकी विभागों के पदाधिकारियों की बैठक में चंपा नदी के जीर्णोद्धार के लिए की जा रही कार्यवाही पर आगे की कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया था. मूर्ति विसर्जन के दौरान कम से कम समय तक बिजली काटे जाने का निर्णय लिया गया था. चौराहों पर बिजली के उलझे तारों के रख-रखाव और गैरजरूरी पोल शिफ्टिंग की ठोस कार्रवाई करने का भी निर्णय हुआ था. लेकिन सारे निर्णय फाइलों में ही हैं.

———————

10.2.2024

ट्रैफिक लोड के अनुसार टोटो की संख्या

बैठक में शहरी क्षेत्र अंतर्गत जाम की समस्या से निपटने के लिए शहर में जिस सड़क पर जितना ट्रैफिक लोड उसी के अनुसार टोटो की संख्या परिचालित करने का निर्देश दिया गया था. इसके लिए कभी पुलिस लाइन में, तो कभी टोटो स्टैंड में टोटो की कोडिंग भी शुरू की गयी. लेकिन अभी तक यह इंधनुषीय व्यवस्था आसमानी ही बनी हुई है, धरातल पर नहीं उतर सकी है.

———————

27.2.2024

चौक-चौराहों पर टोटो-टेंपो

जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया था कि शहर के मुख्य चौक के समीप चौक के चारों ओर के रास्ते पर चौक से 70 मीटर की दूरी तक ऑटो रिक्शा व टोटो की पार्किंग नहीं होने देंगे. निर्देश नहीं माननेवाले के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. भागलपुर में पंजीकृत ऑटो व टोटो ही चलेंगे. लेकिन यह निर्णय फाइलों में ही रह गया. पदाधिकारियों को इससे मतलब नहीं और टोटो चालकों को अफसरों का डर नहीं है.

———————–

27.2.2024

चौक-चौराहों की खूबसूरती

डीएम ने नगर आयुक्त को कहा था कि भागलपुर शहर को खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए जरूरी है कि यहां के चौक-चौराहे के समीप के घर और सरकारी भवन भी पेंटेड और आकर्षक हो. इसके लिए नगर आयुक्त घर मालिकों के साथ बैठक करेंगे. धार्मिक स्थलों का भी रंग रोगन अच्छी तरह कराने कहा गया था. लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई.

———————–

28.3.2024

मॉल व बड़ी दुकानों में पार्किंग

जिलाधिकारी ने मॉल व बड़ी दुकानों के बाहर पार्किंग की व्यवस्था कराने के लिए नगर आयुक्त को नीति बनाने और इसे बोर्ड से प्रस्ताव पारित करवाने का निर्देश दिया था. यह निर्देश इसलिए दिया गया था कि शहर में बड़ी-बड़ी इमारतें बना ली गयीं, पर पार्किंग का निर्माण नहीं कराया. इस वजह से शहर में जाम की परेशानी बनी रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

इस वर्ष जिला प्रशासन ने आम लोगों के फीडबैक और शहर में आमतौर पर दिख रही समस्याओं के निदान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी थी. कुछ समस्याओं को दूर करने के लिए पदाधिकारियों को समयसीमा भी बतायी गयी थी. लेकिन समस्याएं अपनी जगह यथावत हैं और पदाधिकारियों को इन सबसे कोई मतलब नहीं दिख रहा है. परिणामस्वरूप आमलोग हर दिन परेशानी झेलते हुए शहर में रह रहे हैं या फिर शहर की सड़कों से गुजर रहे हैं. प्रभात खबर संबंधित पदाधिकारियों को उन तारीखों की याद दिलाने और समस्याओं की स्थिति से अवगत कराने की कोशिश कर रहा है, जब उन्हें डीएम ने बैठकों व विभिन्न मौकों पर निर्देशित किया था. ———————–

10.1.2024 मल्टीलेवल कार पार्किंग

डीएम ने स्मार्ट सीटी अन्तर्गत चल रहे कार्य मल्टीलेवल कार पार्किंग के अद्यतन स्थिति का जायजा लिया था. 8.50 करोड़ की लागत से बन रहे मल्टीलेवल कार पार्किंग का कार्य फरवरी तक पूर्ण होने की बात से उन्हें अवगत कराया गया था. संरचना में 39 दो पहिया वाहन एवं 44 चार पहिया वाहन समाहित करने की क्षमता से युक्त होगी. लेकिन मल्टीलेवल पार्किंग शुरू नहीं हो सका है.

————————

2.2.2024

लोहिया पुल

डीएम ने लोहिया पुल का निरीक्षण किया था. नगर आयुक्त को निर्देशित किया था कि वे यातायात पुलिस उपाधीक्षक के साथ बैठक कर जाम की समस्या से निपटने के लिए ठोस कार्ययोजना बनायेंगे. वहीं 8.2.2024 को डीएम ने लोहिया पुल के आसपास अतिक्रमण हटाने व जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया था. लेकिन लोहिया पुल के ऊपर से भी अतिक्रमण नहीं हट पाया है.

————————

3.2.2024

वाहनों पर कार्रवाई

डीएम ने रखरखाव के अंतर्गत चिह्नित सड़कों की मरम्मत संबंधित कार्यकारी एजेंसी 12 फरवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया था. अनुपालन नहीं होने पर संबंधित कार्यकारी एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. निर्माण व मरम्मति के संदर्भ में निर्णय लेने के लिए डीडीसी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया था. लेकिन शहर में खोदी गयी सड़कों की मरम्मत नहीं हो पा रही है.

————————

6.2.2024

चंपा नदी

तकनीकी विभागों के पदाधिकारियों की बैठक में चंपा नदी के जीर्णोद्धार के लिए की जा रही कार्यवाही पर आगे की कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया था. मूर्ति विसर्जन के दौरान कम से कम समय तक बिजली काटे जाने का निर्णय लिया गया था. चौराहों पर बिजली के उलझे तारों के रख-रखाव और गैरजरूरी पोल शिफ्टिंग की ठोस कार्रवाई करने का भी निर्णय हुआ था. लेकिन सारे निर्णय फाइलों में ही हैं.

———————

10.2.2024

ट्रैफिक लोड के अनुसार टोटो की संख्या

बैठक में शहरी क्षेत्र अंतर्गत जाम की समस्या से निपटने के लिए शहर में जिस सड़क पर जितना ट्रैफिक लोड उसी के अनुसार टोटो की संख्या परिचालित करने का निर्देश दिया गया था. इसके लिए कभी पुलिस लाइन में, तो कभी टोटो स्टैंड में टोटो की कोडिंग भी शुरू की गयी. लेकिन अभी तक यह इंधनुषीय व्यवस्था आसमानी ही बनी हुई है, धरातल पर नहीं उतर सकी है.

———————

27.2.2024

चौक-चौराहों पर टोटो-टेंपो

जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया था कि शहर के मुख्य चौक के समीप चौक के चारों ओर के रास्ते पर चौक से 70 मीटर की दूरी तक ऑटो रिक्शा व टोटो की पार्किंग नहीं होने देंगे. निर्देश नहीं माननेवाले के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. भागलपुर में पंजीकृत ऑटो व टोटो ही चलेंगे. लेकिन यह निर्णय फाइलों में ही रह गया. पदाधिकारियों को इससे मतलब नहीं और टोटो चालकों को अफसरों का डर नहीं है.

———————–

27.2.2024

चौक-चौराहों की खूबसूरती

डीएम ने नगर आयुक्त को कहा था कि भागलपुर शहर को खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए जरूरी है कि यहां के चौक-चौराहे के समीप के घर और सरकारी भवन भी पेंटेड और आकर्षक हो. इसके लिए नगर आयुक्त घर मालिकों के साथ बैठक करेंगे. धार्मिक स्थलों का भी रंग रोगन अच्छी तरह कराने कहा गया था. लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई.

———————–

28.3.2024

मॉल व बड़ी दुकानों में पार्किंग

जिलाधिकारी ने मॉल व बड़ी दुकानों के बाहर पार्किंग की व्यवस्था कराने के लिए नगर आयुक्त को नीति बनाने और इसे बोर्ड से प्रस्ताव पारित करवाने का निर्देश दिया था. यह निर्देश इसलिए दिया गया था कि शहर में बड़ी-बड़ी इमारतें बना ली गयीं, पर पार्किंग का निर्माण नहीं कराया. इस वजह से शहर में जाम की परेशानी बनी रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें