Birthday Bash : फिल्म निर्माता व ‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम एक्टर रविंद्र टुटेजा ने मुंबई स्थित घर पर अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर लोकप्रिय हास्य धारावाहिक ‘भाभी जी घर पर हैं’ की स्टार कास्ट के साथ फिल्म व टीवी इंडस्ट्री से कई सेलिब्रेटीज मौजूद थे. सभी ने अपने चहेते साथी कलाकार रविंद्र टुटेजा को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
![Birthday Bash : ‘भाभी जी’ फेम रविंद्र टुटेजा ने मनाया बर्थडे, शामिल हुईं इंडस्ट्री की कई हस्तियां 1 Whatsapp Image 2024 04 27 At 11.39.25 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-27-at-11.39.25-1-1024x683.jpeg)
इस जन्मदिन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनमें बर्थडे पार्टी में सभी मस्ती-मजाक करते दिख रहे हैं. रविंद्र टुटेजा ने जन्मदिन में आये सभी मेहमानों का स्वागत किया और आभार जताया. साथ ही कहा कि इतने दिन इंडस्ट्री में बिताने के बाद ऐसे पल ही इस बात के गवाह हैं कि इस इंडस्ट्री से मैंने लोगों का बेशुमार प्यार कमाया है और यही मेरी फैमिली है.
इन कलाकारों ने बर्थडे पार्टी में लगा दिये चार चांद
![Birthday Bash : ‘भाभी जी’ फेम रविंद्र टुटेजा ने मनाया बर्थडे, शामिल हुईं इंडस्ट्री की कई हस्तियां 2 Whatsapp Image 2024 04 27 At 11.39.20 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-27-at-11.39.20-1-1024x683.jpeg)
इस मौके पर मौजूद रहे पीआरओ रंजन सिन्हा ने बताया कि बर्थडे पार्टी में धारावाहिक ‘भाभी जी घर पर हैं’ के मुख्य कलाकार रोहितास गौर उर्फ तिवारी जी, सलीम जैदी उर्फ टिल्लू, विश्वजीत सोनी उर्फ प्रेम चौधरी जी, किशोर भानुशाली उर्फ जूनियर देवानंद, जीतू गुप्ता उर्फ डॉक्टर कम तांत्रिक, वैभव माथुर उर्फ टिका राम, अनूप उपाध्याय उर्फ चाचा, अवनीत जी, कॉमेडी शो किंग के विनर उदय दहिया, मॉडल सिमरन बग्गा, अभिनेत्री राजसी वर्मा, पीहू शर्मा, पूजा राव, प्रीति पुनीत, इंदरानी तांदुलकर, बॉलीवुड प्रोड्यूसर व डिस्ट्रीब्यूटर इसरार अहमद, भोजपुरी प्रोड्यूसर प्रदीप सिंह भैया, अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत, अभिनेत्री श्रुति राव, कानपुर की जानी मानी हस्ती राजेश भल्ला, फैशन वर्ल्ड से श्याम भाटिया, फैशन डिजाइनर रितु गोयल, जानी-मानी हस्ती सुहेल अहमद और डीसीपी हेमंत जी, सिंगर प्रकाश जी, लाफ्टर चैलेंज विजेता सुनील प्रभाकर (पहचान कौन) खास मेहमान रहे.
![Birthday Bash : ‘भाभी जी’ फेम रविंद्र टुटेजा ने मनाया बर्थडे, शामिल हुईं इंडस्ट्री की कई हस्तियां 3 Whatsapp Image 2024 04 27 At 11.39.24 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-27-at-11.39.24-1-1024x683.jpeg)
अभिनेता राजपाल यादव के साथ किया था पहला रोल
बता दें कि रविंद्र टुटेजा इससे पहले बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों में सक्रिय रहे हैं और उन्होंने धारावाहिक ‘भाभी जी घर पर हैं’ में भी अपनी बेहतरीन अदाकारी से खास पहचान बनायी है. उन्होंने अपनी शुरुआत फिल्म निर्माता के रूप में की थी. हालांकि शुरुआत में कुछ फिल्में बनाने के बाद उनके अनुभव अच्छे नहीं रहे. इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री से बहुत कुछ सीखा. अंतत: एक फिल्म में हास्य अभिनेता राजपाल यादव के साथ एक भूमिका की, जिसकी सबने सराहना की. यहीं से उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. रविंद्र कहते हैं कि निगेटिव रोल करना उन्हें ज्यादा पसंद आता है, साथ ही कॉमेडी रोल में भी उतना ही खुद को बेहतर पाते हैं. वैसे पुलिस ऑफिसर का रोल मिले तो वो कभी चूकना नहीं चाहते. कानपुर से मुंबई आये रविंद्र टुटेजा आज बिजनेसमैन होने के साथ-साथ सफल अभिनेता हैं और मुंबई को ही अपना घर व साथी कलाकारों को अपना परिवार मानते हैं.
Also Read : Shubhangi Atre: भाबीजी घर पर हैं फेम ‘अंगूरी भाभी’ शादी के 19 साल हुईं पति पीयूष पूरे से अलग, बताई ये वजह
![Birthday Bash : ‘भाभी जी’ फेम रविंद्र टुटेजा ने मनाया बर्थडे, शामिल हुईं इंडस्ट्री की कई हस्तियां 4 Whatsapp Image 2024 04 27 At 11.39.22](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-27-at-11.39.22-1024x683.jpeg)