19.1 C
Ranchi
Monday, February 3, 2025 | 10:31 pm
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

सिलिंडर फटने से 40 घर जलकर राख

Advertisement

स्थानीय प्रखंड अंतर्गत राजपुर कला पंचायत के आदर्श नगर नई बस्ती में शुक्रवार की दोपहर आग लगने से लगभग 40 परिवार का घर जलकर राख हो गया

Audio Book

ऑडियो सुनें

सिमरी. स्थानीय प्रखंड अंतर्गत राजपुर कला पंचायत के आदर्श नगर नई बस्ती में शुक्रवार की दोपहर आग लगने से लगभग 40 परिवार का घर जलकर राख हो गया. अगलगी की घटना घर में लाखों रुपये की सामान जलकर राख हो गये. वही 16 मवेशियों की झुलसने से मौत हो गयी. घटना को लेकर पूरे गांव में अफरातफरी रहा. लोग इधर-उधर भागने लगे. वही घटना की सूचना पर डुमरांव एवं जिला मुख्यालय से अग्निशामक की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिसके बाद काफी मशक्कत कर पांच घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर गांव में अचानक आग की लपटों को देखकर आसपास के ग्रामीण दौड़कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे. चिलचिलाती हुई धूप एवं तेज पछुआ हवा के कारण आग काफी विकराल रूप धारण कर लिया था. जिस वजह से आग पर काबू पाना काफी मुश्किल काम था. ग्रामीण एकत्रित हो गये थे. लेकिन आग की लपट इतना तेज था कि लोगों को वहां तक पहुंचाना मुश्किल काम था.आग के रौद्र रूप के कारण ग्रामीणों का आशियाना जल कर राख में तब्दील हो गया. लोग खुले आसमान के नीचे जीवनयापन के लिए विवश हो गये हैं .बहरहाल इस गांव में कई घरों में शादी की तैयारी भी चल रही थी लेकिन खुशियों का माहौल मातम में बदल गया. आग लगने का कारण बताया जा रहा है कि रामचीज राम के घर में अचानक आग लग जाने के कारण पूरा बस्ती आग के चपेट में आ गया.आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते हीं देखते कई घरों को अपने आगोश में ले ली बस्ती का घर धूं धूं कर जलने लगा . इस दौरान एक घर में गैस सिलेंडर में आग पकड लिया जिस कारण सिलेंडर फट गया. लेकिन गनीमत रहा कि उस घर की महिलाएं मुंडन संस्कार में गई हुई थी नहीं तो यह अग्निकांड किसी बड़े अनहोनी एक उदाहरण बन जाता. लिहाजा आग की लपट इतनी तेज थी कि एक के बाद एक कर लगभग 40 घरों को अपने चपेट में ले लिया. इस दौरान कौशल्या देवी की 15 बकरी, एक बछड़ा झुलसने की वजह से मौके पर हीं मौत हो गई.

कई दमकलों की मदद से पाया जा सका काबू

घटना की सूचना पर डुमरांव अनुमंडल एवं जिला मुख्यालय व प्रखंड मुख्यालय से अग्निशामक की गाड़ी पहुंची, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि लगातार घरों को अपनी चपेट में ले रही थी. बड़ी दमकल एवं छोटी दमकल की गाड़ी के साथ ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद पांच घंटे बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया.

अग्निकांड में कई पीड़ितों का घर उजड़ा

- Advertisement -

इस अग्निकांड में रामचीज राम,विशबहादुर राम,विकास राम,सुनील राम,अनील राम,ललन राम,दशरथ राम,धनजी राम सहीत अन्य लोगों के घर का समान जलकर खाक हो गया.

घर में रखे करीब, दर्जनों मोटरसाइकिल, दो दर्जन दर्जन साइकिल,दो ट्राई साइकिल, अनाज, कपड़ा, जेवरात, नगदी, फर्नीचर, ट्रंक, गोदरेज, आलमीरा समेत सभी सामान जलकर राख हो गया. आसपास के गांव से भी सैकड़ों लोगों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को काफी मदद कर आग पर काबू पाने में सहयोग किया गया.प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग इतनी भयानक थी कि किसी के घर से कोई सामान नहीं निकाला जा सका और सारा सामान आग की चपेट में आकर राख हो गया.

सूचना पर पहुंचे अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष

— सूचना पर थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता , अंचलाधिकारी भगवती शंकर पाण्डेय मुखिया राजेश यादव ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने के हर संभव प्रयास की व एक सजग पदाधिकारी व जन प्रतिनिधि का परिचय दिया.

कहते हैं अंचलाधिकारी

अंचलाधिकारी भगवती शंकर पाण्डेय ने बताया की अगलगी की घटना से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है.उन्होंने बताया की लगभग 40-50 घर इस अगलगी की घटना से प्रभावित है.पीड़ित परिवार के लिए तिरपाल व भोजन का तत्काल व्यवस्था की जा रही है.अंचलाधिकारी ने बताया की चौबीस घंटे के अंदर सभी पीड़ित परिवार को अनुग्रह अनुदान की राशि उपलब्ध करा दी जायेगी उन्होंने कहा कि नियमानुकूल सभी पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की जायेगी.

प्राकृतिक आपदा का शिकार रहता है दियरांचल

— प्रखंड के दियरा के दर्जनों गांव आजादी के 76 साल के बाद भी अपनी बेबसी की कहानी आज भी कह रहा है. साल के आठ महीने प्राकृतिक आपदा का शिकार रहने वाला दियारा इस साल भी गर्मी के मौसम में आग की चपेट में आ गया. शुक्रवार भीषण आग ने 40 से 50 परिवारों की गृहस्थी उजाड़ दी. आग देखते ही देखते तेज हवा के कारण बेकाबू हो गई और सबकुछ तबाह कर दिया.सिमरी प्रखंड में अग्निशामक की एक छोटी सी वाहन की भरोसे काम चलाया जा रहा है जिस वजह से आग लगने पर काफी परेशानी होती है.

— ग्रामीणों ने क्या कहा

—ग्रामीण व मुखिया राजेश यादव ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि पीड़ित परिवार को घर बनाने में सहूलियत हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें