कल्याणपुर . कल्याणपुर व चकमहेसी थाना क्षेत्र के दो अलग- अलग जगहों पर आग लगने से आठ घर जलकर राख हो गये. जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर बेलसंडी पंचायत के वार्ड संख्या सात बेलसंडी भीड़ा टोला में अचानक आग गई. इसमें एक साथ तीन घर जल गये. इसमें स्व. राज कुमार राय के पुत्र रघुवीर राय, रघुनाथ राय व सत्येंद्र कुमार भारद्वाज के घर में रखे सभी सामान जल गये. इसमें घर में रखे कैश 50 हजार रुपये, अनाज व आभूषण सहित अन्य सामान जल कर राख हो गये. तेज़ पछिया हवा के कारण आग की लपेट काफी तेज रहने के कारण स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने कोशिश की गयी. इसके बाद आग को बेकाबू होता देखकर थाना को खबर की गई. स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पूसा थाने व कल्याणपुर समस्तीपुर से अग्नि शमन दस्ता दल के तीन वाहन कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने के क्रम में तीन महिलाएं आंशिक रूप से झुलस गई. इसमें रघुनाथ राय की 60 वर्षीय पत्नी सिंधु देवी, रघुवीर राय की पत्नी विनीता देवी व मनोज साह की पत्नी सुनीता देवी शामिल हैं. झुलसी महिला का इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है. तेज हवा के कारण चिनगारी उड़ने से अशोक साह, मनोज साह का पशु चारा रखने वाला घर जल गया. दूसरी ओर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत के झहुरी गांव में मंगलवार की देर रात बिजली की शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से एक साथ तीन घर जल गये. पीड़ितों में मो. अलाउद्दीन, मो. जाकिर व मो. नाहीद के नाम शामिल हैं. इस संबंध सीओ शशि रंजन ने बताया कि सूचना मिली है. हल्का कर्मचारी को भेज कर स्थल जांच करायी जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद विधिसम्मत आगे की कार्रवाई की जायेगी. [
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है