शिकायत पर पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया
- Advertisement -
सकरा़ प्रखंड के रूपनपट्टी गांव में एक शादी समारोह में सड़क पर बने पंडाल का पर्दा ट्रैक्टर से फट जाने के कारण टेंट संचालक ने चालक थतिया निवासी श्रवण कुमार की पिटाई कर दी. इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गयी़ वहीं गंभीर रूप से घायल चालक को इलाज के लिए सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद चालक को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. पुलिस ने मारपीट के तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
एक्स-रे के दौरान अवैध वसूली का आरोप
घायल चालक श्रवण को चिकित्सक ने एक्स-रे कराने की सलाह दी थी, जिसके बाद सकरा रेफरल अस्पताल में एक्स-रे कराया़ वहां एक्स-रे नि:शुल्क होने के बावजूद एक सौ रुपये लेने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करने की बात कही है.