24.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025 | 12:53 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री पर पूर्णत: रोक लगायें : एसपी

Advertisement

अवकाश के दिन रविवार को भी गिरिडीह समाहरणालय के सभाकक्ष में पुलिस अधिकारियों की एक बैठक एसपी दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुई.

Audio Book

ऑडियो सुनें

चुनाव की तैयारी. आरक्षी अधीक्षक दीपक शर्मा ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये कई टिप्ससब हेड : पचंबा व तिसरी थाना प्रभारी को लापरवाही के आरोप में लगी फटकार

पुलिस ने तैयार की है 25 बिंदुओं पर रणनीति, गंभीरतापूर्वक काम करने का निर्देशछह घंटे चली बैठक में अपराध और जांच रिपोर्ट की भी समीक्षा

गिरिडीह.

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है. निर्भीक व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर अधिकारियों को लगातार टिप्स दिये जा रहे हैं. इसी क्रम में अवकाश के दिन रविवार को भी गिरिडीह समाहरणालय के सभाकक्ष में पुलिस अधिकारियों की एक बैठक एसपी दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुई. छह घंटे तक चली इस बैठक में चुनाव की तैयारियों को लेकर कई टिप्स दिये गये. पुलिस ने 25 बिंदुओं पर रणनीति तैयार की है जिसके तहत रविवार को सभी पुलिस अधिकारियों को जानकारियां दी गयी और उन्हें निर्देश दिया गया कि वे उन बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक काम करें. गिरिडीह जिले में दो लोकसभा क्षेत्र के कई बूथ हैं. इनमें से कई संवेदनशील हैं तो कई अतिसंवेदनशील. इन बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. कोडरमा लोकसभा में 20 मई और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को मतदान होना है, जबकि गांडेय विधानसभा का उप चुनाव 20 मई को होना है. कोडरमा लोकसभा में जिले के 11 प्रखंड हैं, जबकि गिरिडीह लोकसभा में दो प्रखंड हैं.

अपराध दर में कमी लाने का निर्देश :

एसपी ने सबसे पहले सभी थाना क्षेत्र में होने वाले अपराधों और उस दिशा में पुलिस द्वारा उठाये गये कदम की समीक्षा की गयी. इस दौरान कई थानेदारों को लापरवाही के कारण फटकार भी लगायी गयी. एसपी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया कि वे अपराध की दर में कमी लायें और अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करें. पचंबा व तिसरी थाना प्रभारी को लापरवाही के आरोप में फटकार लगायी गयी और उन्हें कार्यशैली में बदलाव लाने का निर्देश दिया गया.

अर्द्धसैनिक बलों के ठहराव के लिए बने हैं 103 केंद्र :

गिरिडीह जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए अर्द्धसैनिक बलों को बुलाया जा रहा है. अर्द्धसैनिक बल के जवानों के ठहरने के लिए कुल 103 केंद्र बनाये गये हैं. केंद्र की व्यवस्था के लिए एक-एक अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है और उन्हें कई आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बाहर से आने वाली फोर्स के ठहराव की व्यवस्था संबंधित क्लस्टर से लेकर बूथों तक सुरक्षा बलों के भ्रमण के लिए कई निर्देश दिये. साथ ही, संबंधित थानों के थानेदारों की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उन्हें कई निर्देश भी दिये गये.

आर्म्स एक्ट के अभियुक्तों पर रखी जा रही है नजर :

पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए एसपी श्री शर्मा ने उन सभी अपराधियों की गतिविधियों पर भी नजर रखने का निर्देश दिया है, जो आर्म्स एक्ट में जेल में बंद हैं और जो लोग इस तरह के मामले में जेल से बाहर आये हैं. कहा कि कई बार देखा गया है कि जेल से छूटने के बाद संबंधित व्यक्ति द्वारा पुन: गिरोह का संचालन शुरू कर दिया जाता है. ऐसे लोगों को चिह्नित करते हुए उनपर नजर रखने को कहा. बताया कि पिछले कुछ दिनों में 100 से भी ज्यादा ऐसे अभियुक्त जेल से बाहर निकले हैं. पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री पर पूर्णत: रोक लगायें और प्रतिबंधित व नशीली दवाइयों कारोबार पर भी नजर रखें. हाल के दिनों में नगद राशि की रिकवरी की कमी आने पर एसपी ने चिंता व्यक्त की और कहा कि संबंधित थाना की पुलिस इसके लिए गहन अभियान चलायें.

17 स्टेटिक उड़नदस्ता की टीम को किया गया सक्रिय :

जिले में 17 स्टेटिक उड़नदस्ता की टीम को सक्रिय किया गया है जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ अवैध शराब, नगद राशि का परिवहन व हथियारों को इधर-उधर करने की गतिविधियों पर नजर रखना होगा. बता दें कि आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में पूर्व से ही एफएसटी की 17 टीमें लगायी गयी है. इन टीमों के माध्यम से काफी नगद राशि बरामद भी की गयी. बताया गया कि कोडरमा लोकसभा में नामांकन शुरू होने के साथ ही 12 उड़नदस्ता टीम और गिरिडीह लोकसभा में पांच उड़नदस्ता टीम सक्रिय हो जायेगी. इसके अलावा सीमावर्ती इलाके में अलग से टीमों का गठन किया गया है. सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित थानसिंहडीह व देवरी में दो-दो टीमों का गठन किया गया है. इसके अलावे चेकपोस्ट पर भी टीमों की तैनाती की गयी है.

सीसीटीवी कैमरे से रखी जायेगी नजर :

जिले में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों से वोटिंग की वेबकास्टिंग व्यवस्था की गयी है. शहर से गांव तक के बूथों को सीसीटीवी कैमरे से जोड़ने का काम किया जा रहा है ताकि किसी भी बूथ पर होने वाले गड़बड़ी पर पूरी निगाह रखी जा सकेगी. कई स्थानों पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. बैठक में जिले के सभी एसडीपीओ, डीएसपी व थाना प्रभारी मौजूद थे.

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान के लिए घरों से निकलने की अपील की. पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी. शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है. इसके लिए सभी तरह की तैयारियां कर ली गयी हैं. पुलिस को आवश्यकता के अनुसार ट्रेनिंग भी दी गयी है. पुलिस 72 घंटे पहले क्या करेगी, 48 घंटे व 24 घंटे पहले क्या करेगी, इसकी तैयारी में जुट गयी है. चुनाव आयोग से प्राप्त बुकलेट सभी पुलिस अधिकारियों को दिया जा चुका है.

,

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें