प्रतिनिधि: चैनपुर
- Advertisement -
चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वडीहा गांव में झारखंड पुलिस के जवान कुंदन दुबे के घर सामने रखे अरहर के बोझे में आग लग गयी. घटना रविवार को दोपहर की बतायी जाती है. आग लगने के कारण करीब 150 बोझा जलकर राख हो गया. वहीं बगल में खड़ा ट्रैक्टर आंशिक रूप से जल गया. आग की लपटें देखकर लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर लोग बाल्टी और डब्बा में पानी लेकर आग बुझाने दौड़े और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हवा के तेज झोंको के बीच बगल में खपरैल मकान में आग फैलने का खतरा था लेकिन एकजुटता का परिचय देते हुए ग्रमीणों ने आग बुझाया.आग बुझाने वालों में संदीप दूबे, भरत दूबे,सौरभ दूबे, अविनाश, विक्रांत, सुमित, मनु, रिशु, बड़ू सहित कई ग्रामीण शामिल थे. लोगों ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.