15.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 08:45 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

झाझा विधान सभा : कड़ी धूप में भी होती रही वोटों की बारिश

Advertisement

झाझा प्रखंड में 59.94 प्रतिशत हुआ मतदान

Audio Book

ऑडियो सुनें

झाझा. प्रखंड क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. सभी प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद हो गया. झाझा प्रखंड क्षेत्र में 59.94 प्रतिशत मतदान हुआ. पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिलाओं का उत्साह अत्यधिक देखा गया. झाझा के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग सभी बूथ पर पुरुषों से महिलाओं की संख्या ज्यादा रही. बीडीओ रविजी ने बताया कि झाझा प्रखंड में 1 लाख 94 हजार 15 मतदाता हैं. जिसमें 1 लाख 15 हजार 313 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 55 हजार 926 पुरुष मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. जबकि 59 हजार 387 महिलाएं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए पुरुषों पर हावी रहीं. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बड़की मरांडी, छबिया टुड्डू, शहरी क्षेत्र के दीपा कुमारी, उर्मिला देवी समेत अन्य महिला मतदाता ने बताया कि हमलोग प्रत्येक दिन तो घर में काम करते ही हैं. यह लोकतंत्र का महापर्व है. इसमें हमलोग घर से निकलकर मतदान करेंगे, तभी देश का भविष्य तय हो सकेगा. मतदान को लेकर अहले सुबह से सभी मतदान केंद्रों पर महिला-पुरुष मतदाताओं की लाइन लग गयी थी. प्रत्येक मतदान केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ-साथ कई स्तर के अधिकारी लगाये गये थे. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखा गया. भीषण गर्मी को देखते हुए मतदाता अपने हाथों में पानी की बोतल व छतरी लेकर भी गये थे. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. सभी मतदान केंद्र पर सीआरपीएफ व एसएसबी पुलिस के साथ-साथ स्थानीय पुलिस को लगाया गया था. इसके अलावा गश्ती दल भी लगातार भ्रमणशील रहते हुए लोगों को निर्भय होकर मतदान करने को लेकर प्रेरित कर रहे थे.

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

झाझा. जिलाधिकारी राकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन झाझा स्थित कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्र पर जाकर मतदाताओं, मतदान कर्मियों के लिए दी गई सुविधा का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कई मतदाताओं से मतदान को लेकर बातचीत की व परेशानियों के बारे में भी जाना. प्रखंड कार्यालय स्थित बनाये गये कंट्रोल रूम में पहुंचकर दोनों अधिकारी ने विस्तृत जानकारी लिया. उन्होंने कहा कि मतदान भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने कहा कि चुनाव की घोषणा होते ही हमलोगों ने एरिया डोमिनेशन शुरू कर दिया था. जागरूकता अभियान चलाते हुए फ्लैग मार्च भी किया गया ताकि लोगों को मतदान करने में किसी तरह का कोई समस्या ना हो. मतदान को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को लगाया गया था. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के कुछ मतदान केंद्रों को सुरक्षित जगह पर स्थानांतरित किया गया. ताकि मतदाताओं के साथ-साथ चुनाव कर्मियों को मतदान कराने में कोई समस्या ना हो.

पांच-छह किलोमीटर पैदल चलकर मतदान करने पहुंचे लोग, जताया आक्रोश

झाझा. अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के कई मतदान केंद्र को स्थानांतरित किये जाने से इन क्षेत्र के मतदाताओं ने पांच-छह किलोमीटर पैदल चलकर मतदान किया. मतदाताओं ने बताया कि मतदान केंद्र का स्थानांतरण कर दिये जाने के हमलोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन हमलोगों ने मतदान में भाग लिया. सरकार से मांग करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव व पंचायत चुनाव में हमारे गांव में ही मतदान कराने की व्यवस्था किया जाये. इससे मतदान की प्रतिशतता में बढ़ोतरी होगा. जानकारी के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाखोरी बथान को मध्य विद्यालय बोड़बा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जुड़पनियां कल्याण को उत्क्रमित मध्य विद्यालय परासी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाराकोला को नया प्राथमिक विद्यालय पिपरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लीलावरण पश्चिमी भाग को उत्क्रमित मध्य विद्यालय खुरंडा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लीलावरण पूर्वी भाग को उत्क्रमित मध्य विद्यालय खुरंडा किया गया. मतदान के दौरान पूरे प्रखंड क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर 14 मतदान केंद्र पर इवीएम में गड़बड़ी हो जाने से मतदान समय से नहीं प्रारंभ हो सका. मतदान केंद्र संख्या 186 सिमरका, बोड़वा मतदान केंद्र पर करीब 1 घंटे तक मतदान बाधित रहा. ट्रेनर के द्वारा ठीक करने के बाद मतदान प्रारंभ हो सका. इसके अलावा कई स्थानों पर वीवीपैट में गड़बड़ी आने पर आनन-फानन में दूसरा वीवी पैट लगाया गया. बीडीओ रविजी ने कहा कि मतदान सभी जगह शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न हुआ है. कुछ स्थान पर इवीएम मशीन के खराबी आने से कुछ समय तक मतदान प्रभावित हुआ लेकिन आनन-फानन में इवीएम को ठीक करवा कर मतदान प्रारंभ किया गया.

पहली बार वोट कर उत्साहित थे युवा

झाझा. पहली बार वोट देकर कई लड़कियां व अन्य लोग उत्साहित थे. पहली बार वोट दे रही निक्की कुमारी, अनुप्रिया कुमारी, तन्नू कुमारी समेत कई लोगों ने बताया कि लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने का इस वर्ष मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जो हमेशा याद रहेगा. पहली बार वोट दे रही लड़कियों ने बताया कि एक-एक वोट से हमारे देश का विकास होगा. इसके लिए हम सबको सामूहिक रूप से वोट करना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वोट की अपनी एक कीमत होती है.

लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र में कुल 57.02 प्रतिशत मतदान

लक्ष्मीपुर .

झाझा विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर प्रखंड में शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. प्रखंड कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, पूरे प्रखंड क्षेत्र में कुल 57.02 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान को लेकर सुबह में मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी. लेकिन 11 बजे से लेकर 02 बजे तक मतदाता की संख्या में कमी देखी गयी. इसके बाद पुन: मतदाताओं में की संख्या में इजाफा हुआ और चार बजे तक मतदाता मतदान किया. सभी मतदान केंद्रों पर पुरुष के साथ-साथ महिलाओं की संख्या अधिक देखी गयी. प्रखंड स्थित मतदान केंद्र संख्या 38 उच्च विद्यालय हथियार तलझारी में इवीएम में खराबी आने के कारण करीब एक घंटा तक मतदान बाधित रहा. नया इवीएम लगाने के बाद मतदान प्रारंभ हो सका. मतदान केंद्र संख्या 40 उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोरपारन पर वीवी पैट में खराबी आने के बाद उसे बदला गया.

गिद्धौर प्रखंड में 48.18 प्रतिशत हुआ मतदान

गिद्धौर. पूरे प्रखंड क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया. कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, प्रखंड में 48.18 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही महिला- पुरुष मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही. चिलचिलाती गर्मी में भी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान केंद्र संख्या 111 पर करीब 40 मिनट की देरी से मतदान प्रारंभ हुआ. अत्यधिक गर्मी होने के कारण दोपहर में मतदान केंद्र पर वोटर की संख्या कम रही. लेकिन सुबह-शाम मतदाताओं की संख्या ठीक रहा. सुपर जोनल पदाधिकारी के रूप में जिला परिवहन पदाधिकारी मो इरफान आलम, पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश दुबे मतदान केंद्र पर जायजा लेते रहे. विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर थानाध्यक्ष रीता कुमारी, बीडीओ अजय कुमार भी सक्रिय रहे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें