कोडरमा. झारखंड एकेडमिक कौंसिल ने शुक्रवार को दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया़ जारी परिणाम में कोडरमा जिले के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है़ जिला टॉपर बनने का गौरव सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया के छात्र निखिल कुमार ठाकुर (पिता नंदलाल ठाकुर) को हासिल हुआ है़ निखिल ने 486 (97़ 2 प्रतिशत) अंक हासिल किया है़ निखिल मूल रूप से गोहाल जयनगर का रहने वाला है़ जिला टॉपर बनने के साथ ही निखिल ने स्टेट टॉप टेन में भी जगह बनायी है़ राज्य स्तर पर उसका प्रदर्शन नौवें स्थान पर है़ वहीं जिले में सेकेंड टॉपर हाई स्कूल कोडरमा का छात्र आर्यन कुमार (पिता अमित कुमार) बना है़ आर्यन ने 484 (96़ 8 प्रतिशत) अंक हासिल किया है, जबकि जिले में तीसरे स्थान पर सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया के अभिषेक कुमार पांडेय (पिता बसंत पांडेय) रहे हैं. अभिषेक ने 483 (96़ 6 प्रतिशत) अंक हासिल किया है़ जानकारी के अनुसार, जिला टॉप टेन में इस बार 17 विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनायी है़ इसमें पांच छात्राएं हैं. कोडरमा जिले से इस बार कुल 12602 अभ्यर्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी थी़ इसमें 11648 उत्तीर्ण रहे हैं. 7177 ने प्रथम श्रेणी, 4021 ने द्वितीय श्रेणी व 450 ने तृतीय श्रेणी से परीक्षा पास की है़ कोडरमा जिले का परीक्षा परिणाम इस बार 92़ 429 प्रतिशत रहा है, जबकि पिछले दो वर्ष परीक्षा परिणाम में कोडरमा पूरे राज्य में अव्वल रहा था़ इस बार कोडरमा राज्य में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है़ सैलून चलाने वाले के पुत्र ने किया कमाल, बनना चाहता है इंजीनियर जयनगर के गोहाल में सैलून दुकान चलाने वाले नंदलाल ठाकुर का पुत्र निखिल कुमार ठाकुर जिला टॉपर बना है़ साथ ही राज्य में नौवां स्थान हासिल किया है. निखिल ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि वह आइआइटीएन बनना चाहता है. निखिल ने बताया कि परीक्षा के बाद से ही आइआइटी की तैयारी में जुट गया है़ वह कंप्यूटर इंजीनियरिंग करना चाहता है. निखिल के अनुसार, कठिन परिश्रम से इस मुकाम को हासिल किया है. इस सफलता का श्रेय उसने अपने माता-पिता के साथ ही परिवार और शिक्षकों को दिया है. निखिल के जिला टॉपर बनने पर पिता नंदलाल ठाकुर के साथ ही माता रीना देवी, भाई नीतीश ठाकुर व अन्य ने बधाई दी है. दसवीं बोर्ड कोडरमा जिला टॉप टेन निखिल कुमार ठाकुर, सीएच प्लस टू उवि झुमरीतिलैया : 486 2़ आर्यन कुमार, हाई स्कूल कोडरमा : 484 3़ अभिषेक कुमार पांडेय, सीएच प्लस टू उवि झुमरीतिलैया : 483 4़ नीतीश कुमार, उत्क्रमित उवि उरवां चंदवारा : 480 5़ सुमन कुमारी, सीएच प्लस टू उवि झुमरीतिलैया : 477 5़ जमील अंसारी, रामेश्वर मोदी महादेव मोदी प्लस टू उवि चंदवारा : 477 6़ सूरज कुमार साव, हाई स्कूल जयनगर : 476 6़ अंजली कुमारी, उत्क्रमित उवि ढाब : 476 7़ शशिकांत कुमार, हाई स्कूल जयनगर : 475 8़ निशांत कुमार, हाई स्कूल जयनगर : 474 8़ आराधना पांडेय, सीडी बालिका उवि झुमरीतिलैया : 474 8़ आदित्य कुमार जायसवाल, हाई स्कूल कोडरमा : 474 8़ आराधना कुमारी, प्रोजेक्ट बालिका उवि कोडरमा : 474 8़ अभिमन्यु वर्णवाल, उत्क्रमित उवि उरवां चंदवारा : 474 9़ नीतीश कुमार, सीएच प्लस टू उवि झुमरीतिलैया : 473 9़ अरविंद कुमार, डीवीसी हाई स्कूल तिलैया डैम : 473 10़ करीना कुमारी, उत्क्रमित उवि सिमरिया मरकच्चो : 472
BREAKING NEWS
Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.
Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.
Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement
दसवीं में निखिल ठाकुर बना जिला टॉपर
Advertisement
![koderma junction](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/koderma-junction.jpg)
कोडरमा जिले के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है़
![Audio Book](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/audio-book-1.png)
ऑडियो सुनें
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition