लाइव अपडेट
बीजेपी ने सपा पर आचार संहिता उल्लंघन का लगाया आरोप, आयोग से शिकायत
बीजेपी ने समाजवादी पार्टी पर साइलेंट पीरियड में प्रचार करके आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. इस मामले में निर्वाचन आयोग से शिकायत भी की गई है. बीजेपी का कहना है कि 8 सीटों पर 17 अप्रैल की शाम 6 बजे प्रचार समाप्त हो गया है. लेकन सपा के एक्स एकाउंट से 19 अप्रैल दोपहर 1.34 बजे प्रथम चरण के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की गई है. बीजेपी ने सपा के पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.
यूपी में 5 बजे तक 57.54 फीसदी मतदान, सहारनपुर में सबसे ज्यादा 63.29 प्रतिशत
सहारनपुर -63.29
कैराना -58.68
मुजफ्फरनगर-54.91
बिजनौर - 54.68
नगीना - 58.05
मुरादाबाद - 57.65
रामपुर -54.42
पीलीभीत - 60.23
मुरादाबाद में सपा सांसद के घर में घुसी पुलिस
मतदान के दौरान मुरादाबाद में सपा सांसद एसटी हसन के घर में पुलिस के घुसने की सूचना है. एक दरोगा और सिपाही उनके कार्यालय पहुंच गए और कंप्यूटर खोलने की कोशिश की. साथ ही दुर्व्यवहार भी किया. एसटी हसन ने इस मामले में चुनाव आयुक्त और संसद की विशेषाधिकार समिति से शिकायत करने की बात कही है.
समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग से लगाई शिकायतों की झड़ी
समाजवादी पार्टी ने अपने अधिकृत एक्स एकाउंट से निर्वाचन आयोग को शिकायतों की झड़ी लगा दी है. इसमें वोट डालने से रोकने से लेकर ईवीएम की खराबी तक की शिकायतें शामिल हैं. समाजवादी पार्टी के अनुसार रामपुर लोकसभा के बूथ संख्या 164 पर बीजेपी के पोलिंग एजेंट मुस्लिम धर्म के लोगों को वोट डालने से रोक रहे. कैराना लोकसभा के थाना भवन के बूथ संख्या 26 पर ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना है. मुजफ्फरनगर लोकसभा के बुढ़ाना के बूथ संख्या 310, 311 पर वोटिंग रोक दी गई है और प्रशासन द्वारा लोगों को परेशान किया जा रहा है. मुरादाबाद लोकसभा के मुरादाबाद ग्रामीण के बूथ संख्या 360 पर बीजेपी के कार्यकर्ता फर्जी वोटिंग करा रहे. कैराना लोकसभा के गंगोह में बूथ संख्या 226 पर धीमी गति से मतदान चलने की सूचना दी गई है. बिजनौर लोकसभा के चांदपुर में बूथ संख्या 293 पर प्रशासन जानबूझकर धीमी गति से मतदान कराने का आरोप लगाया गया है.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Kairana-voting.jpg)
2.5 फीट के अजीम मंसूरी ने किया मतदान
उत्तर प्रदेश के शामली ज़िले की कैराना लोकसभा के 2.5 फीट के अजीम मंसूरी ने अपनी बेग़म बूसरा के साथ शादी के बाद पहली बार मतदान किया . उनको देखने के लिए पोलिंग बूथ पर भीड़ लग गई.
यूपी में 3 बजे तक 47.44 फीसदी मतदान
सहारनपुर -53.31
कैराना -48.92
मुजफ्फरनगर-45.18
बिजनौर - 45.70
नगीना - 48.15
मुरादाबाद - 46.28
रामपुर -42.77
पीलीभीत - 49.08
यूपी में दोपहर 1 बजे तक 36.96 फीसदी मतदान
सहारनपुर - 42.32
कैराना -37.92
मुजफ्फरनगर-34.51
बिजनौर – 36.08
नगीना – 38.28
मुरादाबाद – 35.25
रामपुर -32.86
पीलीभीत – 38.51
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/voting-wed-casting.jpg)
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कंट्रोल रूम से जानी वोटिंग की स्थिति
यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने प्रथम चरण के मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथों) की सेंट्रल कमांड सेंटर/कंट्रोल रूम से वोटिंग का जायजा लिया. यूपी में 8 सीटों पर वोट डालें जा रहे हैं. अभी तक किसी भी जगह से अप्रिय घटना की शिकायत नहीं आई है. अधिकतर शिकायतें ईवीएम खराब होने की हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वेबकास्टिंग से बूथ का जायजा लिया.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/saharanpur-voting.jpg)
एक परिवार की तीन पीढ़ियों ने किया मतदान
लोक सभा चुनाव के प्रथम चरण में जनपद सहारनपुर से एक अद्भुत फोटो सामने आई है. यहां एक एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों ने एक साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
यूपी में 11 बजे तक 25.20 फीसदी मतदान, सबसे अधिक 29.84 सहारनपुर में
सहारनपुर -29.84
कैराना -25.89
मुजफ्फरनगर-22.62
बिजनौर - 25.50
नगीना - 26.89
मुरादाबाद - 23.35
रामपुर -20.71
पीलीभीत - 26.94
पीलीभीत और रामपुर के गांवों में मतदान का बहिष्कार
यूपी में मतदान जारी है. उधर पीलीभीत के बीसलपुर के पुरौना गांव में देवहा नदी पर पुल न बनने से नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. इसी तरह रामपुर के निस्बा गांव की खराब सड़क को लेकर ग्रामीणों ने प्रर्दान किया और वोटिंग का बहिष्कार किया.
कैराना में पोलिंग बूथ पर मुस्लिम महिलाओं की जांच
कैराना में वोट डालने पहुंची मुस्लिम महिलाओं की पुलिस ने जांच की. महिला पुलिस कर्मियों ने एक एक महिला का नकाब हटाकर उनके वोटर आईडी कार्ड से चेहरे का मिलान किया.
यूपी की सहारनपुर में सबसे अधिक 16.9 फीसदी मतदान
यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. पहले दो घंटे में सबसे अधिक सहारनपुर में मतदान हुआ है.
सहरानपुर- 16.49%
कैराना- 12.45%
मुजफ्फरनगर- 11.31%
बिजनौर- 12.37%
नगीना (अजा)- 13.91%
मुरादाबाद- 10.89%
रामपुर- 10.66%
पीलीभीत- 13.36 %
यूपी की नगीना में सबसे अधिक 13.9 फीसदी मतदान
यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. पहले दो घंटे में सबसे अधिक सहारनपुर में मतदान हुआ है.
सहरानपुर- 16.49%
कैराना- 12.45%
मुजफ्फरनगर- 11.31%
बिजनौर- 12.37%
नगीना (अजा)- 13.91%
मुरादाबाद- 10.89%
रामपुर- 10.66%
पीलीभीत- 13.36 %
यूपी की सहारनपुर में सबसे अधिक 16.9 फीसदी मतदान
यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. पहले दो घंटे में सबसे अधिक सहारनपुर में मतदान हुआ है.
सहरानपुर- 16.49%
कैराना- 12.45%
मुजफ्फरनगर- 11.31%
बिजनौर- 12.37%
नगीना (अजा)- 13.91%
मुरादाबाद- 10.89%
रामपुर- 10.66%
पीलीभीत- 13.36 %
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/bride-vote-muzaffarnagar.jpg)
जब दुल्हन वोट डालने पहुंची
यूपी के मुजफ्फरनगर में एक मतदान केंद्र पर दुल्हन वोट डालने पहुंची. दुल्हन को वोट डालते देखना चर्चा का विषय रहा. दुल्हन ने वोट सभी को डालना चाहिए. हमारा अधिकार है वोट डालना. वो अपने चाचा को सपोर्ट करने आई थी.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/sanjeev-baliyan-muzaffarnagar.jpg)
मुजफ्फरगर प्रत्याशी संजीव बालियान ने पत्नी संग डाला वोट
मुजफ्फरनगर से बीजेपी के प्रत्याशी संजीव बालियान ने पत्नी सुनीता बालियान के साथ कुतबी कुतबा पोलिंग बूथ पर वोट डाला.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/sanjeev-baliyan-muzaffarnagar.jpg)
मुजफ्फरगर प्रत्याशी संजीव बालियान ने पत्नी संग डाला वोट
मुजफ्फरनगर से बीजेपी के प्रत्याशी संजीव बालियान ने पत्नी सुनीता बालियान के साथ कुतबी कुतबा पोलिंग बूथ पर वोट डाला.
मुरादाबाद में ईवीएम खराब होने से देर शुरू हुई वोटिंग
मुरादाबाद में ईवीएम खराब होने से महाराजा हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज मतदान केंद्र पर एक बूथ की ईवीएम खराब हो गई. इसके चलते दूसरी ईवीएम की व्यवस्था में लगभग 40 से 45 मिनट लगे. इससे चलते वहां वोटिंग देर से शुरू हो पाई.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/divyang-voter-muzaffarnagar3.jpg)
मुजफ्फरनगर में वोटिंग जारी, दिव्यांग वोटर ने भी किया मताधिकार का इस्तेमाल
मुजफ्फर नगर लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है. यहां दिव्यांग वोटर भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. चुनाव आयोग ने दिव्यांग वोटर का वोट डालने के लिए विशेष सुविधाएं दी हैं.
यूपी आठ लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, कई जगह ईवीएम हुई खराब
यूपी की आठ लोकसभा सीटों सहारनपुर, नगीना, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर में मतदान जारी है. रामपुर, मुरादाबाद और पीलीभीत के कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की सूचना है.