24.1 C
Ranchi
Thursday, February 6, 2025 | 07:07 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar Liquor Ban: दिल्ली से आ रही वॉल्वो बस में बने तहखाने से 36 कार्टून विदेशी शराब बरामद, चालक समेत तीन गिरफ्तार 

Advertisement

Bihar Liquor Ban: supaul. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मैठी टोल प्लाजा के पास की कार्रवाई करते हुए शराब की खेप बरामद की है. बस के अंदर दरभंगा व सुपौल जिले के 40 से अधिक यात्र सवार थे जिन्हे दूसरे वाहन से भेजा गया. मिली जानकारी के अनुसार सुपौल के शराब माफिया राहुल सिंह ने ये शराब की खेप मंगवाई थी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar Liquor Ban:दिल्ली से सुपौल जा रही एक निजी कंपनी के वॉल्वो बस में बने विशेष तहखाने से 36 कार्टून विदेशी शराब जब्त की है. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की तड़के सुबह मैठी टोल प्लाजा के पास यह कार्रवाई की है. छापेमारी के दौरान मौके से ही बस के चालक दिल्ली दक्षिणी निवासी त्रिलोक कुमार, खलासी मधुबनी जिला के गनौली के रंजीत कुमार कामत व सहायक चालक गोपालगंज के राजू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. बस दिल्ली से सुपौल जा रही थी. छापेमारी के समय बस में दरभंगा व सुपौल जिले के 40 से अधिक यात्री सवार थे. छापेमारी के दौरान तहखाना से शराब मिलने के बाद उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने सभी यात्री को नीचे उतारा. दूसरी बस व चारपहिया वाहन से उनको भेजा गया. बस को जब्त करके छाता चौक स्थित उत्पाद थाने लाया गया है. चालक समेत तीनों से पूछताछ की गयी है. इसमें उत्पाद टीम को जानकारी मिली है कि सुपौल जिला के भापतियाही थाना क्षेत्र के नारायणपुर सिमराही निवासी बस मालिक सह शराब माफिया राहुल सिंह ने शराब की खेप मंगवाई है. मामले को लेकर मंगलवार देर शाम तक उत्पाद थाने में प्राथमिकी की कवायद जारी थी.

- Advertisement -

गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई


उत्पाद इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार की देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी 72 एटी 4657 नंबर की बस में शराब की खेप छिपाकर दिल्ली से लायी जा रही है. सूचना के आलोक में मोतीपुर के बरजी व गायघाट के मैठी टोल प्लाजा से आगे चेक पोस्ट पर तैनात उत्पाद के पदाधिकारी व सिपाही को अलर्ट मोड में रखा गया था. वहीं छाता चौक स्थित उत्पाद थाने से भी एक विशेष टीम को रवाना किया गया. मैठी टोल प्लाजा से पहले मंगलवार की तड़के सुबह करीब तीन बजे एक बस वॉल्वो लक्जरी बस मुजफ्फरपुर की ओर से आती हुई दिखाई दी. उसको उत्पाद के पदाधिकारियों ने रोका तो उसमें से चालक उतरकर भागने लगा. सिपाही ने खदेड़ कर उसको पकड़ लिया. फिर, चालक व सहायक चालक को दबोचा गया. बस की तलाशी ली गयी तो शराब नहीं मिला. फिर जब सबसे पीछे जवान गए तो एक विशेष तहखाना मिला. इसमें सीढ़ी लगाकर जब जवान अंदर घुसा तो उसमें शराब के कार्टून रखे हुए थे.

छत पर रख दिया था बुलेट समेत दो बाइक और यात्रियों के लगेज

शराब तस्कर ने उत्पाद विभाग व पुलिस को चकमा देने के लिए बस के पिछले हिस्से में बने तहखाना के चारों तरफ से यात्रियों का लगेज रख दिया था. वहीं, छत पर बुलेट समेत दो बाइक व काफी संख्या में सामान रखा हुआ था.

19 को है बस मालिक सह शराब माफिया राहुल सिंह की शादी

उत्पाद इंस्पेक्टर ने जब गिरफ्तार चालक त्रिलोक के मोबाइल की जांच की तो उसपर शराब माफिया सह बस मालिक राहुल सिंह का शादी का कार्ड मिला है. इसमें 15 अप्रैल को फलदान, 19 अप्रैल को शुभ विवाह और 22 अप्रैल को रिशेप्शन है. अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि शादी की पार्टी के लिए यह शराब की खेप लायी गयी होगी.

राहुल सिंह शराब लोड कराने के बाद कार से आया था बिहार

बस के चालक त्रिलोक ने उत्पाद विभाग के अधिकारियों को बताया है कि बस में शराब लोड कराने के लिए राहुल सिंह दिल्ली आया था. इसके बाद वह कार से सुपौल वापस लौट गया. इधर, चालक के पकड़ाने के बाद भी राहुल सिंह लगातार उसके मोबाइल पर कॉल कर रहा था. उत्पाद के पदाधिकारियों से पूछ रहा था कि इनका जमानत कैसे होगा.

———————————————

कांटी में नकली विदेशी शराब की फैक्ट्री पकड़ायी, संचालक का दो पुत्र हिरासत में

लसगरीपुर गांव में लीची गाछी में उत्पाद विभाग की टीम ने की कार्रवाई

उत्पाद विभाग की टीम की दूसरी कार्रवाई कांटी थाना क्षेत्र के लसगरीपुर गांव में की गयी है. लीची गाछी में चल रहे मिनी विदेशी शराब की फैक्ट्री को पकड़ा गया है. हालांकि, छापेमारी की भनक लगते ही शराब माफिया संजय कुमार सिंह उर्फ जनक मौके से फरार हो गया. लेकिन, उत्पाद टीम ने उसके घर में छापेमारी करके दोनों पुत्र को हिरासत में ले लिया. दोनों छाता चौक स्थित उत्पाद थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है. छापेमारी के दौरान 14 बाल्टी स्पिरिट, अलग- अलग ब्रांड के 404 पीस शराब की खाली बोतल जब्त की गयी है. रैपर व कॉर्क भी बरामद किया गया है. मामले को लेकर मंगलवार देर शाम तक थाने में प्राथमिकी की कवायद जारी थी. उत्पाद इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गयी है. सूचना मिली थी कि संजय कुमार सिंह लसगरीपुर गांव में लीची गाछी में पिछले काफी दिनों से नकली शराब की फैक्ट्री चला रहा है. इसके आधार पर छापेमारी किया गया है. नकली शराब बनाने ेके लिए स्पिरिट कहां से लाया जाता था. इसके बाद में शराब माफिया के दोनों पुत्र कुछ भी नहीं बोल रहा है. संजय कुमार सिंह उर्फ गगन की गिरफ्तारी के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि वह स्पिरिट कहां से लाता था.

Also Read: UPSC 2023 में आईआईटियन अपूर्व को 163वें रैंक के साथ मिली सफलता

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें