16.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 01:12 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

आज गांधी मैदान में चुनावी सभा करेंगे पीएम

Advertisement

पीएम की सुरक्षा के जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा बलों की पैनी नजर

Audio Book

ऑडियो सुनें

आज गांधी मैदान में चुनावी सभा करेंगे पीएम

पीएम की सुरक्षा के जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा बलों की पैनी नजर

- Advertisement -

फोटो- गया रोशन- 1500 व 1501- गांधी मैदान में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते एसएसपी आशीष भारती. साथ में हैं सिटी एसपी, एएसपी व सिटी एएसपी.

मुख्य संवाददाता, गया

गांधी मैदान में मंगलवार को आयोजित चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. विशेष विमान से प्रधानमंत्री एयरपोर्ट आयेंगे और उसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच गांधी मैदान पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) की टीम ने गांधी मैदान को अपने कंट्रोल में ले लिया है. वहीं, एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर सिटी एसपी प्रेरणा कुमार व सिटी एएसपी पारसनाथ साहू 24 घंटे गांधी मैदान में हो रही हर प्रकार की गतिविधियों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. इधर, डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आशीष भारती ने एयरपोर्ट से लेकर गांधी मैदान तक पुलिस पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों की तैनाती को लेकर ज्वाइंट आदेश जारी कर दिया है. वहीं, सोमवार की रात एसपीजी के वरीय अधिकारी ने गांधी मैदान में जिला प्रशासन व पुलिस के वरीय अधिकारियों व चुनिंदा तेज-तर्रार अफसरों के साथ बैठक की, ताकि उन्हें प्रधानमंत्री की सुरक्षा से संबंधित केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से बनाये प्रोटोकॉल से अवगत करा दिया जाये. इधर, केंद्रीय खुफिया ब्यूरो के वरीय अधिकारी भी पीएम के आगमन को लेकर चौकस हैं और अपने माध्यमों से हर प्रकार की सूचना एकत्रित करने में लगे हैं.

यातायात व्यवस्था में किया गया बदलाव

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने गया शहर के ट्रैफिक में बदलाव किया है. एसएसपी ने बताया कि गया शहर में वीवीआइपी के आगमन को लेकर मंगलवार की सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक सभी मार्गों पर ऑटो का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. शहर के किसी भी मार्ग पर वाहनों की पार्किंग निर्धारित स्थानों को छोड़कर पूर्ण रूपेण प्रतिबंधित होगा. गया शहर में गांधी मैदान की ओर से किसी भी मार्ग में ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारियों व विशिष्ट व्यक्तियों के वाहनों को छोड़कर कोई अन्य वाहन नहीं आयेंगे. विशिष्ट व्यक्तियों के वाहनों के लिए वाहन पास का रहना जरूरी है. रायकाशी नाथ मोड़, आइएमए हॉल मार्ग, रामेश्वर सिन्हा पथ (चोपड़ा एजेंसी के पास), पेट्रोल पंप के पूर्वी भाग में अवस्थित मार्ग, गेवाल बिगहा, गोदावरी पथ, साईंबाबा मंदिर, मिर्जागालिब चौक की ओर से गांधी मैदान के चारों ओर अवस्थित सर्कुलर भाग की ओर कोई वाहन नहीं आयेंगे. सिकड़िया मोड़ से गया शहर में सभी प्रकार के वाहन का प्रवेश वर्जित होगा. शाहमीर तकिया चौक से गेवाल बिगहा की ओर कोई भी वाहन नहीं आयेंगे. राजेंद्र आश्रम मार्ग से गांधी मैदान मार्ग को जोड़ने वाले संपर्क पथ-आइएमए पथ तथा रामेश्वर सिन्हा पथ में वाहन परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. समाहरणालय चौक से सिविल लाइंस थाना व रायकाशी नाथ मोड़ की ओर वाहन नहीं जायेंगे. डीएम आवास के पूरब उत्तर कोने पर अवस्थित साईंबाबा मोड़ से गांधी मैदान की ओर कोई वाहन नहीं आयेंगे. गेवाल बिगहा चौक गांधी मैदान की ओर कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेगा. चंदौती प्रखंड मोड़, चंदौती थाना मोड़, सिकड़िया मोड़ से गया शहर में वाहन प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा. कटारी हील रोड में अवस्थित पुराने पुल से डेल्हा जाने वाले मोड़ से गया शहर की ओर सिर्फ छोटे वाहन अंदर आयेंगे. लेकिन, एएन कॉलेज के आगे वाहनों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा. किरानीघाट पुल से रीवर साइड मार्ग में किरन सिनेमा की ओर के मार्ग में कोई वाहन नहीं जायेंगे. किरानीघाट पुराना डायवर्सन मार्ग पर वाहन का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा.

कई स्थानों पर बनाये गये वाहनों का पड़ाव स्थल

एसएसपी ने बताया कि डोभी की ओर से आने वाले छोटे दोपहिया व चार पहिया वाहन, बड़े वाहन (बस/मिनी बस) जो कार्यक्रम में भाग लेनेवाले आम जनता से संबंधित हैं, वे बोधगया दो मुहान से बोधगया की ओर मोड़कर सुजाता बाइपास रोड से होकर रीवर साइड मार्ग से चलकर आइटीआइ/पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में पार्क होंगे. वहां से आम जन पैदल घुघरीटांड चौक से गया शहर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. नवादा, वजीरगंज, मुफस्सिल थाना, फतेहपुर व टनकुप्पा की ओर से आने वाले छोटे (दो या चार पहिया वाहन), बड़े वाहन (बस व मिनी बस) जगजीवन कॉलेज, भुसुंडा मेला परिसर में पार्क होंगे तथा वहां से आमजन पैदल गया शहर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. शेरघाटी की ओर से चेरकी रोड होकर आनेवाले बड़े वाहन (बस व मिनी बस) चंदौती मोड़ से चंदौती थाना के पीछे अवस्थित बाजार समिति प्रांगण में पार्क किये जायेंगे तथा छोटे वाहन (दो व चार पहिया) चंदौती प्रखंड कार्यालय परिसर में पार्क होंगे. वहां से पैदल चलकर कार्यक्रम में भाग लेंगे. टिकारी व डेल्हा की ओर से आने वाले बड़े वाहन (बस व मिनी बस) चंदौती बाजार समिति प्रांगण में पार्क होंगे और वहां से पैदल शहर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा छोटे वाहन (दो व चार पहिया) एएन कॉलेज के प्रांगण में पार्क होंगे. वहां से पैदल आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. बेलागंज व चाकंद की ओर से आने वाले बड़े वाहन (बस व मिनी बस) कंडी नवादा मार्ग के किनारे पार्क किये जायेंगे तथा छोटे वाहन कुष्ठ अस्पताल परिसर और पंचायती अखाड़ा रेलवे अंडरपास से सटे खाली भाग में पार्क किये जायेंगे. इस स्थलों पर स्थल की कमी होने पर जगजीवन कॉलेज व भुसुंडा मेला परिसर में पार्क होंगे. छोटे वाहन (चार पहिया आदि) किरानी घाट मानपुर नये पुल होकर बाइपास होते हुए घुघरीटांड चौक से बाएं मुड़ कर रीवर साइड रोड से बोधगया सुजाता बाइपास होकर दोमुहान होकर डोभी शेरघाटी जायेंगे तथा डोभी व शेरघाटी से इसी मार्ग से छोटे वाहन (चार पहिया आदि) पटना वापस की ओर जा सकेंगे.

यहां होगी गाड़ियों की पार्किंग

जगजीवन कॉलेज परिसर : गया/भुसुंंडा मैदान- फतेहपुर, टनकुप्पा, वजीरगंज, मानपुर, खिजरसराय, मोहड़ा, बथानी की ओर से आने वाली सभी प्रकार के वाहनों का पड़ाव होगा.

पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर : गया, सूर्यमंदिर परिसर, केंदुई- डोभी, बोधगया की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का पड़ाव होगा.

कुष्ठ अस्पताल मैदान रामशिला मोड़ : पटना की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का पड़ाव होगा.

बाजार समिति, गया चंदौती मैदान : चेरकी, टिकारी, कोंच की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन का पड़ाव होगा.

वीवीआइपी वाहन (निर्गत पास वाले वाहन) गांधी मैदान में अतिथियों को पहुंचाने के उपरांत जिला स्कूल परिसर में पड़ाव होगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें