औरंगाबाद कार्यालय. इस बार नेशन फर्स्ट बनाम फैमली फर्स्ट का चुनाव हो रहा है. राष्ट्रवाद के लिए एकजुटता दिखाने की आवश्यकता है. राजद पर भरोसा नहीं करना है. ये लोग सिर्फ अपने परिवार को बढ़ाना जानते हैं. ये बातें औरंगाबाद के रतनुआ मैदान में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के फायर ब्रांड नेता और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही. उन्होंने लालू परिवार पर चुटकी लेते हुए कहा कि परिवारवाद का एक परिवार यहां है, तो एक परिवार इनका यूपी में भी है. यूपी की जनता तो पहले ही उनको जवाब दे चुकी है और अब बिहार के लोगों को भी जवाब देने के लिए तैयार होना होगा. बिहार के अंदर लालू जी के परिवार को ही सीटें कम पड़ गयी. इसीलिए वे परिवार तक ही सीमित रह गये. विकास भी होना है, तो परिवार का ही और सीट भी मिलनी है, तो सिर्फ परिवार को ही. योजनाओं का लाभ लेना है, तो सिर्फ परिवार के लोगों को ही. उत्तर प्रदेश और बिहार का संबंध चोली-दामन का है. हमारे यहां संबोधन में जय सीताराम बोला जाता है. पहले माता सीता का नाम लेते हैं तब राम का नाम लेते हैं. यह संबंध तो दोनों राज्यों के संबंध को जोड़ कर मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का है. योगी ने कहा कि हम तो लालू जी से कहेंगे कि आप संख्या बढ़ाएं. यहां रहने के लिए फ्री में मकान तो मोदी जी दे ही रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार में कभी गुंडों, माफियाओं और अपराधियों का राज था. अब बिहार विकसित हो चला है. राजद के समय बिहार की पहचान की संकट खड़ी हो गयी थी और फिर वही गुंडाराज यह लोग वापस लाना चाहते हैं. यूपी में गुंडों का कैसा उपचार हो रहा है यह जग जाहिर है. इंडी गठबंधन के लोग राम के अस्तित्व पर सवाल खड़ा करते थे. अब कहते हैं राम सबके हैं. ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं करना है. भारत को ग्लोबल लीडर बनना है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार होने जा रहा है. इंडी गठबंधन नामक कचरे को पूरी तरह सफाया करना है. यूपी में 80 का 80 और बिहार में 40 का 40 सीट राष्ट्रवाद को समर्पित करना है. सबके सादर अभिनंदन करईत ही, रउआ सबके जितावेला हे यूपी के मुख्यमंत्री ने सभा के संबोधन की शुरूआत मगही भाषा से की. उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर, उमंगेश्वरी माता और देवकुंड के भगवान के प्रणाम करईत ही आउर रउआ सबे के सादर अभिनंदन करईत ही. चितौड़गढ़ और अनुग्रह नारायण सिन्हा की धरती के नमन करईत ही. योगी के इस वाक्य को सुनते ही लोगों में उत्साह बढ़ गया. खड़े होकर जय श्रीराम का नारा बुलंद किया. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी सबसे बड़ी गारंटी है. अपराधियों व नक्सलियों का खात्मा हुआ है. जो गिने-चुने नक्सली है वह पांच साल के भीतर दम तोड़ देंगे. ——————————- उत्तर कोयल को पूरा कराना मोदी की गारंटी, तेजी से चल रहा काम : सुशील राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर कोयल परियोजना पर पड़े संकट को उन्होंने ही दूर कराया और अब उक्त परियोजना को पूरा कराना ही एकमात्र उद्देश्य है. इस परियोजना में तेजी से काम हो रहा है. कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी जी ने औरंगाबाद में सभा के दौरान कहा था कि उस परियोजना को पूरा कराना मोदी की गारंटी है और यह होकर रहेगा. बहुत जल्द सपना साकार होगा. उन्होंने कहा कि यह चुनाव राष्ट्रवाद के आधार पर मतदान किये जाने वाला चुनाव है. एक तरफ भ्रष्ट नेताओं का जमघट है तो दूसरे तरफ ईमानदार व राष्ट्रवाद का. एनएच 139 को फोरलेन में बदलने का काम जारी है. उन्होंने कहा कि अनुग्रह नारायण रोड, फेसर, जाखिम, गुरारू, रफीगंज आदि स्टेशनों पर दर्जनों गाड़ियों का ठहराव कराया. दो दर्जन से अधिक बिजली सब स्टेशन का निर्माण कराया. औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक सड़कों का निर्माण हुआ है. गांव-गांव को टू लेन सड़क से जोड़ा गया. इतनी सड़कें अन्य जिलों में नहीं बनी. इन लोगों ने भी किया संबोधित कार्यक्रम के दौरान एमपी के पूर्व मंत्री राजवर्धन सिंह, विधान पार्षद दिलीप सिंह, बस्तर के राज माता आस्मा सिंह, पूर्व विधायक व जदयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, ललन राम, पूर्व विधान पार्षद राजन सिंह, नप चेयरमैन उदय कुमार गुप्ता, रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, गलोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू, भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, उज्जवल सिंह, पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, पंकज पासवान, श्यामनारायण सिंह, अमृता राठौर, भाजपा महिला जिलाध्यक्ष अनिता सिंह, वरिष्ठ नेता प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, कौशल विद्यार्थी, अनिल सिंह, रविंद्र सिंह, अशोक मेहता, प्रवीर सिंह, मनीष राज पाठक, मितेंद्र सिंह, विवेक सिंह चौहान आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.
Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.
Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement
नेशन फर्स्ट बनाम फैमिली फर्स्ट का हो रहा चुनाव : योगी
Advertisement
![Aurangabad-landmark](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Aurangabad-landmark-1.jpg)
उन्होंने लालू परिवार पर चुटकी ली
![Audio Book](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/audio-book-1.png)
ऑडियो सुनें
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition