कदमकुआं थाने के मछुआ टोली में रविवार की देर रात पैसे के विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी. इसके बाद एक गुट ने ताबड़तोड़ फायरिंग भी की. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन इससे पहले ही सभी फरार हो गये.
– घटनास्थल पर पहुंची कदमकुआं थाने की पुलिस
– सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की हो रही पहचान
पटना.कदमकुआं थाना क्षेत्र के मछुआ टोली में रविवार की देर रात दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट के बाद एक गुट ने दहशत फैलाने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग भी की. गोली की आवाज से पूरा इलाका थर्रा उठा. गोली चलने के बाद मछुआ टोली इलाके के दुकान के शटर दनादन गिर गये. सूचना मिलते ही मौके पर कदमकुआं थाने की पुलिस पहुंची. लेकिन, इससे पहले ही सभी फरार हो गये. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिली है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. जांच के आगे की कार्रवाई की जायेगी.
युवक को पिस्टल की बट से मारकर किया घायल :
स्थानीय लोगों के अनुसार पैसे को लेकर मछुआ टोली के एक ठेला दुकानदार से सैदपुर हॉस्टल के छात्रों का विवाद था. यह विवाद दुबारा उस वक्त फिर से शुरू हो गया, जब सैदपुर के हॉस्टल के छात्र वहां पहुंचे. पैसे को लेकर पहले छात्र और दुकानदार के बीच बहस हुई. इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. इसी को लेकर मछुआ टोली के युवकों का गुट एकजुट हो गया और सैदपुर हॉस्टल के छात्रों की जमकर पिटाई कर दी. जानकारी के अनुसार एक छात्र को पिस्टल के बट से मारकर घायल भी कर दिया. वहीं, दहशत फैलाने के लिए सैदपुर छात्रावास के छात्र फायरिंग कर फरार हो गये.