बिहारशरीफ. आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन ,रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण वातावरण व सांप्रदायिक सौहार्द्ध वातावरण में संपन्न कराने के लिए बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत जिला दंडाधिकारी ने न्यायालय में सुनवाई की. सुनवाई के क्रम में फेज वाई फेज कुल 99 बदमाशों पर सीसीए के तहत आदेश जारी किया गया .जिसमें जिला बदर या थाना बदर करने का आदेश निर्गत किया है. थाना बदर होने वाले बदमाश निर्धारित थानों में जाकर सप्ताह में तीन से चार दिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे .जबकि जिला बदर होने वाले बदमाश अपने जिला छोड़कर बाहर चले जाएंगे. संबंधित थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष अधिसूचित बदमाशों को जिला बदर और थाना बदर की कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. कौन-कौन बदमाश कहां के हुए जिला बदऱ छबीलापुर थाना क्षेत्र के चंदौरा गांव निवासी संतोष प्रसाद, शशि कुमार ,पंकज कुमार ,संजय कुमार ,चुनचुन प्रसाद, पारस पासवान, अविनाश कुमार और अनिल कुमार को 3 महीने के लिए जिला बदर किया गया है. इसके अलावा चंदौरा गांव के ही उमेश पासवान, सतीश कुमार, ललित कुमार और प्रवीण कुमार को भी जिला बदर करने का आदेश निर्गत किया गया है. किस थाना क्षेत्र से कितने बदमाश किए गए थाना बदर- आदेश पारित होने के दिन से अगले 6 महीने तक थाना बदर होने वाले बदमाश दूसरे थाने में सप्ताह में 4 दिन जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. जिसमें मानपुर थाना क्षेत्र के गोगरीपर निवासी राहुल यादव ,मकदूआने गांव निवासी मतलु यादव, अजीत यादव उर्फ मोतीन यादव ,अलौदीया के संतोष सिंह, गोगरीपर के बौधा यादव और नूरसराय थाना क्षेत्र के प्रहलाद नगर गांव निवासी अवध बिहारी उर्फ बंडा यादव शामिल है.इसके अलावा बेन थाना क्षेत्र के पांच, कतरीसराय थाना क्षेत्र के दो, गिरियक थाना क्षेत्र के 19, सिलाव थाना क्षेत्र के चार ,नालंदा थाना क्षेत्र के तीन ,औंगारी थाना क्षेत्र के दो, परबलपुर थाना क्षेत्र के तीन ,खुदागंज थाना क्षेत्र के दो, राजगीर थाना क्षेत्र के तीन, पीरबीघा थाना क्षेत्र के दो, चंडी थाना क्षेत्र के तीन, चिकसौरा थाना क्षेत्र के एक और सारे थाना क्षेत्र के तीन बदमाश को थाना बदर किया गया है. इसके अलावा एकंगरसराय थाना क्षेत्र के दो, इस्लामपुर थाना क्षेत्र से 12, करायपरसुराय थाना क्षेत्र के चार, हिलसा थाना क्षेत्र के तीन, चंडी थाना क्षेत्र के दो, लहेरी थाना क्षेत्र के चार कुख्यात और शर्तिर बदमाशों को थाना बदर किया गया है. इन बदमाशों को गांव में रहने से आसपास के क्षेत्र में पर्व, त्योहारों के दिन और चुनाव के दिन गड़बड़ी फैलने की आशंका संबंधित थानाअध्यक्ष ने व्यक्त की है. संबंधित थाना अध्यक्षों ने कुख्यात और शातिर बदमाशों पर सीसीए लगाने की अनुशंसा पुलिस अधीक्षक नालंदा को भेजी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया .जिला दंडाधिकारी ने सुनवाई के दौरान इन अभियुक्तों के विरुद्ध की गई टिप्पणियों से सहमत हुए और जिला बदर तथा थाना बदर करने का आदेश निर्गत कर दिया.
BREAKING NEWS
Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.
Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.
Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement
जिले के 99 बदमाशों पर लगाया गया सीसीए
Advertisement
![pk_default_image (1)](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/pk_default_image-1.webp)
आम निर्वाचन ,रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण वातावरण व सांप्रदायिक सौहार्द्ध वातावरण में संपन्न कराने के लिए बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत जिला दंडाधिकारी ने न्यायालय में सुनवाई की.
![Audio Book](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/audio-book-1.png)
ऑडियो सुनें
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition