भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह किसी पहचान की मोहताज नहीं है. अक्षरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है.
![Akshara Singh ने फोटो शेयर कर धड़काया फैंस का दिल, कैप्शन में लिखा कुछ ऐसा कि वायरल हो रहा पोस्ट 1 Akshara Singh](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Akshara-singh-1024x640.jpg)
अक्षरा सिंह ने अपनी एक लेटेस्ट फोटो शेयर किया है, जिसपर फैंस कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. फोटो में वो ब्लैक आउटफिट में कमाल लग रही है. वो बाइक पर बैठी दिख रही है.
![Akshara Singh ने फोटो शेयर कर धड़काया फैंस का दिल, कैप्शन में लिखा कुछ ऐसा कि वायरल हो रहा पोस्ट 2 Akshara Singh2 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Akshara-singh2-1-1024x640.jpg)
इसके कैप्शन में अक्षरा सिंह लिखती है, हदों में रहोगे तो लिहाज देखोगे, पार कर ली तो मिजाज देखोगे. तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इसपर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं.
![Akshara Singh ने फोटो शेयर कर धड़काया फैंस का दिल, कैप्शन में लिखा कुछ ऐसा कि वायरल हो रहा पोस्ट 3 Akshara Singh3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Akshara-singh3-1024x640.jpg)
एक मीडिया यूजर ने लिखा, एक नजर मैं पूरी पंजाबनी कुड़ी लग रही मैम. एक यूजर ने लिखा, बिहार की शेरनी हो आप सबसे बड़ी एक्ट्रेस हो. एक यूजर ने लिखा, आपको बॉलीवुड में होना चाहिए.
![Akshara Singh ने फोटो शेयर कर धड़काया फैंस का दिल, कैप्शन में लिखा कुछ ऐसा कि वायरल हो रहा पोस्ट 4 Akshara Singh4](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Akshara-singh4-1024x640.jpg)
हाल ही में अक्षरा सिंह पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख के साथ म्यूजिक वीडियो ‘डिफेंडर’ में दिखी थी. इस गाने में वो काफी खूबसूरत और हसीन लगी थी.
![Akshara Singh ने फोटो शेयर कर धड़काया फैंस का दिल, कैप्शन में लिखा कुछ ऐसा कि वायरल हो रहा पोस्ट 5 Akshara Singh5](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Akshara-singh5-1024x640.jpg)
अक्षरा को इंस्टाग्राम पर 6.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी बेहद हसीन फोटोज मौजूद है. हर फोटो पर यूजर्स के खूब सारे कमेंट्स और लाइक है.
![Akshara Singh ने फोटो शेयर कर धड़काया फैंस का दिल, कैप्शन में लिखा कुछ ऐसा कि वायरल हो रहा पोस्ट 6 Akshara Singh6](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Akshara-singh6-1024x640.jpg)
अक्षरा सिंह, सलमान खान के शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी है. हालांकि वो शो से बहुत जल्द ही बाहर हो गई थी, लेकिव फिर भी उन्होंने अपने खेल से दर्शकों को इम्प्रेस कर दिया था.
![Akshara Singh ने फोटो शेयर कर धड़काया फैंस का दिल, कैप्शन में लिखा कुछ ऐसा कि वायरल हो रहा पोस्ट 7 Akshara Singh7](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Akshara-singh7-1024x640.jpg)
अक्षरा सिंह वेस्टर्न के साथ-साथ एथनिक लुक में भी कमाल लगती है. उनका हर अंदाज फैंस के होश उड़ा देता है. इस तसवीर में स्टाइलिश साड़ी पहने काफी खूबसूरत लग रही है.