27.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 03:41 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

जिले 35 कुख्यातों पर सीसीए की कार्रवाई,डीएम ने जारी किया आदेश

Advertisement

लोकसभा चुनाव के स्वतंत्र,निष्पक्ष व भयमुक्त निष्पादन के लिये प्रशासन लगातार कार्रवाई में जुटा है.पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार की अनुशंसा पर जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने सीसीए की कारवाई का आदेश दिया है.इ

Audio Book

ऑडियो सुनें

सीवान. लोकसभा चुनाव के स्वतंत्र,निष्पक्ष व भयमुक्त निष्पादन के लिये प्रशासन लगातार कार्रवाई में जुटा है.पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार की अनुशंसा पर जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने सीसीए की कारवाई का आदेश दिया है.इनको निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव में बाधक बताते हुए कार्रवाई की अनुसंशा की गई थी.75 कुख्यातों पर कार्रवाई का डीएम से अनुरोध किया गया था.इसमे जिले के 35 पर यह कारवाई की गयी है.इन सभी पर सीसीए 4 के तहत कार्रवाई की गई है.ये सभी 15 अप्रैल से चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति तक 6 जून तक तक प्रतिदिन निर्धारित थाने मे हाजिरी लगायेंगे. इनको निर्धारित समय तक थाने में रहकर आने जाने के समय अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे.साथ ही अपना मोबाईल नम्बर थाना को उपलब्ध कराते हुए लगातार अपना मोबाईल ऑन मोड में रखेंगे ताकि आवश्यकतानुदार लोकेशन ट्रैक किया जा सके और उनकी निगरानी हो सके. जिनपर सीसीए की कार्रवाई हुई है वे मतदान तिथि को अपने पोलिंग बूथ पर मतदान कर तत्काल निर्देशित थाने में पहुंचकर अपनी हाजिरी लगानी होगी. मतदान समाप्ति के बाद थानाध्यक्ष के आदेश के बाद वहां से जा सकेंगे. सीसीए के तहत कारवाई की जद में आये कुख्यात को पचास हजार रूपये का बंध पत्र दो समकक्ष राशि का बांड के डीएम के न्यायालय में समर्पित करेंगे. थानाध्यक्ष भी गतिविधि पर कड़ी नजर रखेंगे गया तथा दैनिक हाजिरी के संबंध में साप्ताहिक प्रतिवेदन न्यायालय में समर्पित करेंगे. , आदेश अवहेलना की स्थिति में आरोपित को तत्काल गिरफ्तार कर डीएम के न्यायालय में प्रस्तुत करना है. क्या कहते हैं डीएम पुलिस अधीक्षक की अनुसंशा पर 35 के खिलाफ है सीसीए की कार्रवाई की गयी है.अन्य के खिलाफ भी मेरे कोर्ट में सुनवाई जारी है.सभी निर्धारित थाने में 15 अप्रैल से 6 जून तक अपनी हाजिरी लगायेंगे. हर हाल में चुनाव निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में होगा और उसके लिये जो भी आवश्यक होगा कदम उठाये जायेंगे. मुकुल कुमार गुप्ता,जिला दंडाधिकारी, सीवान इनपर हुई है सीसीए की कार्रवाई थाना-महाराजगंज अंतर्गत श्रीनिवास प्रसाद़ निवासी सिकटियां, नागदेव प्रसाद,निवासी सिकटियां,आनन्द कुमार उर्फ अरविन्द कुमार, निवासी मानपुर, संदीप यादव, निवासी मानपुर, अमित पटेल, निवासी देवरिया, तुफानी सिंह, निवासी बंगरा,सम्राट सिंह,निवासी बंगरा,राहुल सिंह,निवासी पसनौली.थाना दरौंदा अतर्गत नन्हे सिंह, निवासी, करसौत,तूफानी सिंह, तूफानी सिंह, निवासी दवनछपरा, करीमन सिंह उर्फ प्रिन्स सिंह,निवासी दवनछपरा थाना भगवानपुर हाट अंतर्गत रूनु पाण्डेय, निवासी सराय पडौली, थाना लकडी नबीगंज अंतर्गत बीरबहादुर सिंह, निवासी नरहरपुर, अयूब मियाँ, निवासी खवासपुर, थाना बसंतपुर अंतर्गत मनीष कुमार, निवासी उसरी हरायपुर, शेखर कुमार, निवासी मोलनापुर, महेन्द्र प्रसाद,निवासी मोलनापुर,थाना जामो बाजार अंतर्गत सुधांशु पाण्डेय,निवासी भोपतपुर, सोनू कुमार,निवासी भोपतपुर, सरोज कुमार, निवासी जगदीशपुर, शम्मी राजा,निवासी भोपतपुर, थाना एम०एच०नगर अंतर्गत हरिशंकर यादव, निवासी उसरी खुर्द,थाना चैनपुर अंतर्गत अनिल चौधरी, निवासी चैनपुर पासी टोला, थाना मुफ्फसिल अंतर्गत सुनील सिंह निवासी महुआरी बलुआ टोला, थाना आन्दर अंतर्गत मो० रुजाक, निवासी फिरोजपुर, थाना दरौली अंतर्गत चन्दन सिंह निवासी ओईनी, व्यास यादव, निवासी करियाडीह,रवि सिंह उर्फ रविन्द्र सिंह,निवासी खाप पुनक, थाना पचरुखी अंतर्गत नीरज सिंह, निवासी आलापुर, थाना असॉव अंतर्गत भूषण सिंह, निवासी छीतनपुर, थाना जामो बाजार अंतर्गत शहनवाज मियाँ, निवासी -मीरहाता, असलम मियाँ, , ग्राम आलमपुर, थाना दरौंदा अंतर्गत गोविन्दा सिंह, निवासी मदारीचक, थाना सिसवन अंतर्गत अयुब खाँ, निवासी ग्यासपुर, दरौली थानाअंतर्गत सोबराती मियां निवासी पताव बुजुर्ग शामिल हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें