Bhagalpur News: Dry lips without water in Municipal Corporation office, how will the city”s thirst be quenched? निगम कार्यालय परिसर के बोरिंग का जला मोटर दुरुस्त नहीं हो पाया. जिस वजह से निगम के कर्मचारी व वहां काम के लिए पहुंचे शहर के लोगों को दिनभर पेयजल के लिए तरसना पड़ा. भागलपुर: एक्शन प्लान बनाकर पूरे शहर में निर्बाध जलापूर्ति का दावा करने वाले नगर निगम का हाल यह रहा कि निगम के कर्मचारियों को ही शुक्रवार को प्यासे रहना पड़ा. कार्यालय परिसर के बोरिंग के जले मोटर को दुरुस्त नहीं कराने से पानी के लिए त्राहिमाम की स्थिति बनी रही. जबकि बीते दिनों बैठक कर गर्मी में शहर में निर्बाध जलापूर्ति के लिए एक्शन प्लान बनाया गया है. कंट्रोल रूम संचालन करने तक का फैसला लिया गया है. सवाल यह उठता है कि जिनके कर्मचारी ही प्यासे रहे, तो वह पूरे शहर को पानी पिलाने में किस तरह से सक्षम हो सकते हैं. जलसंकट को ले निगम की तैयारी आधी-अधूरी शहरवासियों पर भारी पड़ सकती है. धीरे-धीरे तीखी होती जा रही धूप, गर्म हवा से सूखते कंठ को भिगोने के लिए शहरवासियों को संघर्ष करना पड़ सकता है. बोतल के पानी के भरोसे निगम कर्मियों का कटा दिन निगम कार्यालय में पेयजल किल्लत की वजह से कर्मचारियों को बाहर से बिकने वाले बोतल बंद पानी के भरोसे रहना पड़ा. नगर निगम के करीब सभी कार्यालयों के अलावा मेयर कार्यालय के कर्मचारियों को पानी के लिए तरसना पड़ा. यहां आने वाले लोगों को भी पीने के पानी की समस्या झेलनी पड़ी. सबसे खराब स्थिति टॉयलेट की थी. पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप होने की वजह से कर्मचारी वहां जाने से भी परहेज कर रहे थे. निगमकर्मियों ने कहा कि ट्यूबवेल का मोटर खराब होने की वजह से नगर निगम में पानी की आपूर्ति में थोड़ी दिक्कत रही. शाम तक ठीक कराने का प्रयास किया गया है. कोट कार्यालय परिसर के बोरिंग का मोटर जल गया है. इसको खोल लिया गया है. शनिवार को यह दुरुस्त हो जायेगा और इसके फिट होने पर जलापूर्ति होने लगेगी. इसके बाद पानी ही समस्या नहीं रहेगी. जय प्रकाश यादव, जलकल शाखा प्रभारी नगर निगम, भागलपुर
BREAKING NEWS
Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.
Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.
Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement
Bhagalpur News: नगर निगम कार्यालय में पानी के बगैर सूखे होंठ, कैसे बुझेगी शहर की प्यास
Advertisement
![BHAGALPUR landmark](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/BHAGALPUR-landmark.jpg)
निगम कार्यालय परिसर के बोरिंग का जला मोटर दुरुस्त नहीं हो पाया. जिस वजह से निगम के कर्मचारी व वहां काम के लिए पहुंचे शहर के लोगों को दिनभर पेयजल के लिए तरसना पड़ा.
![Audio Book](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/audio-book-1.png)
ऑडियो सुनें
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition